Fashion Tips : स्टाइलिश दिखने के लिए हम आए दिन हम नए से नए फैशन ट्रेंड को फॉलो भी करते हैं। वहीं लेटेस्ट फैशन ट्रेंड के साथ-साथ आपको अपनी बॉडी के आकार का भी खास ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है ताकि आपका लुक आकर्षक नजर आए।
आजकल आपको इन्टरनेट पर कई तरीके के स्लीव्स डिजाइन आसानी से देखने को मिल जाएंगे, लेकिन कई बार हम अपनी मोटी बाजू को छुपाने में लग जाते हैं और स्टाइलिंग करने की जानकारी न होने के कान अपने लुक को बिगाड़ लेते हैं। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं स्लीव्स के लिए कुछ लेटेस्ट डिजाइंस जो आपकी मोती बाजू को पतली दिखाने में मदद करेंगी। साथ ही बताएंगे उससे जुड़े कुछ आसान स्टाइलिंग टिप ताकि आप दिखे अप-टू-डेट।
प्रिंटेड फुल स्लीव्स डिजाइन (Printed Full Sleeves Design To Hide Arm Fat)
अगर आपकी बाजू मोटी है और उसे आप पतली दिखाना चाहती हैं तो इस तरह की प्रिंटेड स्लीव्स बनवा सकती हैं। बता दें कि प्रिंट में आप बारीक डिजाइन को ही चुनें। ऐसा इसलिए क्योंकि बारीक और छोटे प्रिंट्स में बॉडी की चौड़ाई कम नजर आती है और लुक आकर्षक नजर आता है।
केप स्टाइल स्लीव्स डिजाइन (Cape Style Sleeves Design To Hide Arm Fat)
अगर आप ब्लाउज के डिजाइन के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो इस तरह से काफ्तान स्टाइल केप को बस्टियर ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह का केप बनवाने के लिए आप घर पर रखे पुराने शिफॉन के दुपट्टे का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। साथ ही चौड़े डिजाइन की लेस को लगवा सकती हैं और लुक को फैंसी बना सकती हैं।
पफ स्लीव्स डिजाइन (Puff Sleeves Design To Hide Arm Fat)
अगर आप 3/4 लेंथ की या हाफ लेंथ की स्लीव्स पहनना पसंद करती हैं तो इस तरह से पफ स्लीव्स को बनवा सकती हैं। ध्यान रहे कि आप पफ में ज्यादा कलियां न छोड़ें अन्यथा आपकी मोटी बाजू पतली दिखाई देने की जगह और भी ज्यादा फैली हुई नजर आने लगेगी।इसे भी पढ़ें :कंधे हैं चौड़े तो इस तरह के चुनें ब्लाउज डिजाइंस
ऑफ शोल्डर फुल स्लीव्स डिजाइन (Off Shoulder Full Sleeves Design To Hide Arm Fat)
वहीं आप अपनी मोटी बाजू को छुपाने के साथ-साथ शोल्डर को स्टेटमेंट लुक देने का सोच रही हैं तो इस तरह से ऑफ शोल्डर नेकलाइन के साथ फुल स्लीव्स बनवा सकती हैं। वहीं इस तरह के डिजाइन को बनवाने के लिए आप वर्क वाले फैब्रिक को चुनें। इसके अलावा आप साटन के फैब्रिक का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
अगर आपको मोटी बाजू को पतली दिखाने के लिए स्लीव्स के ये डिजाइंस और इनसे जुड़े स्टाइलिंग टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों