एक्सेसरीज स्टाइलिंग से भी दिखेंगी लंबी, छोटे कद की लड़कियां लें ये टिप्स

हमारे कपड़े ही नहीं, एक्सेसरीज भी हाइट को बहुत ज्यादा प्रभावित करती है। हम कैसी बेल्ट पहन रही हैं, कैसा हैंडबैग कैरी करते हैं, ये चीजें हमारी छोटी हाइट में इल्यूजन क्रिएट कर सकती हैं। 

accessories for short height girl

मेरी कद छोटा है और मुझे कभी-कभी यह चीज बहुत कचोटती है। मुझे यकीन है कि आपमें से भी कई लड़कियों के साथ ऐसा होगा। हाइट थोड़ी-सी लंबी लगे इसके लिए आमतौर पर ऊंची हील्स पहन लेते हैं। उससे बेशक हाइट लंबी दिखे, लेकिन पैर और कमर की जो बैंड बजती है वो शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है।

मगर सिर्फ हील्स से काम नहीं चलेगा। कपड़ों से लेकर एक्सेसरीज भी हमारे पूरे लुक को डिफाइन करती है। हम किस एक्सेसरीज को कैसे स्टाइल कर रहे हैं, यह बहुत महत्वपूर्ण है। बेल्ट से लेकर स्कार्फ और हैंडबैग को कैरी करने का तरीका भी मायने रखता है।

अगर आपकी हाइट भी छोटी है और आप इल्यूजन क्रिएट करके लंबी दिखना चाहती हैं, तो इस आर्टिकल हम जो टिप्स आपको बताने जा रहे हैं, उन पर गौर जरूर करें। ये स्टाइलिश दिखने के साथ ही आपको लंबा दिखाने में मदद करेगा।

वेल फिटेड हों आउटफिट्स

View this post on Instagram

A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar)

क्या आपको भी लूज कपड़े पहनने का शौक है? लूज कपड़े पहनकर आप भले ही कम्फर्टेबल महसूस करें, लेकिन यह आपके प्रोपोर्शन को ऊपर से नीचे तक एक दिखाता है, जिससे आपका फिगर नजर नहीं आता है और आपका फ्रेम छोटा लगता है। आपके आउटफिट अच्छी तरह से फिट होने चाहिए, जो आपको साफ और लंबा लुक देते हैं। साथ ही, सही प्रोपोर्शन आपके लुक को भी प्रभावित करता है। इसलिए यदि आप पहले से बेहतर दिखना चाहते हैं, तो अपने अनुपात में सुधार करें।

इसे भी पढ़ें: अगर पतली दुबली और थोड़े छोटे कद की हैं आप तो खुद को स्टाइल करते वक्त ध्यान रखें ये टिप्स

क्रॉस-बॉडी बैग्स

क्या आप भारी भरकम और बड़े-बड़े बैग्स कैरी करती हैं? आपको बता दें कि ऐसे बैग्स आपके फ्रेम को छुपाते हैं और हाइट को छोटा दिखाते हैं। अगर आप चाहती हैं कि आपकी हाइट लंबी दिखे, तो इसके लिए छोटे और क्रॉस-बॉडी बैग्स कैरी करें। क्लच, छोटे टॉप हैंडल वाले टोट्स आपके लिए परफेक्ट विकल्प हो सकते हैं। ध्यान रखें कि ओवरसाइज बैग्स आपकी कमर और हिप्स की चौड़ाई को बढ़ाने का काम करते हैं।

वाइड बेल्ट्स

wide belts for short height

फैशन रूल्स को फॉलो करती हैं, तो आपको पता होगा कि बेल्ट्स हमारे आउटफिट्स का कितना जरूरी हिस्सा बन गई हैं। हमने कई सेलिब्रिटीज को भी वाइड बेल्ट्स कैरी करते देखा है। यह एक स्टाइलिश और चिक लुक प्रदान करती है। इन्हें पहनने का तरीका यह है कि इसे आप अपने मोनोक्रोमेटिक कलर (मोनोक्रोम ऑउटफिट में दिखें स्टाइलिश) वाले आउटफिट के साथ पहन सकते हैं। यह आपके आउटफिट में एक डाइमेंशन जोड़ती है। इस तरह आपकी हाइट पर भी फर्क पड़ता है।

लॉन्ग पेंडेंट्स

छोटे कद की कई महिलाओं की गर्दन छोटी होती है। आपकी छोटी गर्दन को लंबा दिखाने के लिए लंबे पेंडेंट पहनना आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। इसका कारण यह है कि लंबा पेंडेंट आंखों को ऊपर और नीचे की ओर, जिससे आपकी गर्दन लंबी दिखती है। इसके अतिरिक्त ध्यान रखें कि पेंडेट बहुत ज्यादा लंबा या छोटा बिल्कुल न हो। चेन्स या लॉन्ग आपकी छाती से 2 से 3 इंच ऊपर तक हो, जो आपके चेहरे पर अधिक ध्यान आकर्षित करेगा और इसे किसी भी नेकलाइन के साथ पहना जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: छोटे कद की हैं आप तो इस तरह से करें समर आउटफिट्स स्टाइल, लगेंगी लंबी

accessories for short height women

स्कार्फ पहनने का तरीका बदलें

यदि आपका कद छोटा है और गर्दन छोटी है, तो आपको स्कार्फ पहनने में सावधानी बरतने की जरूरत है। स्कार्फ गर्दन को ढककर और भी छोटा दिखाता है। हालांकि, छोटे कद की महिलाएं भी स्कार्फ को स्मार्ट तरीके से स्टाइल कर सकती हैं। इससे स्टाइल करने का तरीका यह है कि या तो इसे शॉर्ट तरीके से पहनें या फिर लंबा करके पहनें। स्कार्फ को पतला करके इसे गर्दन पर इस तरह से सेट करें कि ध्यान आपके चेहरे पर आकर्षित हो। इसके साथ ही स्कार्फ के प्रिंट (स्कार्फ स्टाइल करने के टिप्स) पर खास ध्यान दें। वर्टिकल प्रिंट आमतौर पर ऊंचाई का इल्यूजन पैदा करके कम ऊंचाई वाली महिलाओं को लंबा करते हैं।

इन फैशन स्टाइलिंग टिप्स को आप भी आजमाएं और बिना हील्स के हाइट को लंबा दिखने में मदद लें। हमें उम्मीद है ये ट्रिक्स आपके काम आएंगे। अगर आपको यह लेख पसंद आया, तो इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP