छोटे कद की हैं आप तो इस तरह से करें समर आउटफिट्स स्टाइल, लगेंगी लंबी

दुबली-पतली और छोटे कद की महिलाओं को पता होता है कि अगर वह अपने स्टाइल में थोड़ा-सा बदलाव करें तो इस सीजन में भी उनका लुक्स हमेशा की तरह शानदार रहेंगे। मगर लंबी दिखने के लिए स्टाइलिंग हमसे जानें। 

Ankita Bangwal
summer outfit styling tips for short height girl

मैक्सीड्रेस से लेकर लेस-अप फ्लैट्स तक, आज के कुछ सबसे बड़े ट्रेंड्स को देखकर क्या आपके मन में यह ख्याल आता है कि यह लंबी लड़कियों के लिए हैं? अब बताइए ऐसे में छोटे कद की लड़कियां क्या करें? अब हील्स पहनकर लंबे तो दिख सकते हैं, लेकिन रोज-रोज इसे पहना नहीं जा सकता है।

बस इसलिए हम आपको आज जबरदस्त स्टाइलिंग टिप्स बताने जा रहे हैं, जिसे अपनाकर आप लंबी दिखेंगी। अब वैसे भी गर्मियों में ज्यादातर महिलाएं ड्रेसेस और जीन्स और कूल टी-शर्ट्स पहनती हैं। आपको इन समर आउटफिट्स को लंबा दिखने के लिए कैसे पहनना है, इस आर्टिकल में जानें।

रैप ड्रेसेस पहनें

wrap dresses are best for short height

ये ड्रेसेस वैसे तो हर बॉडी टाइप पर अच्छी लगती हैं, लेकिन छोटी हाइट वाली लड़की के लिए भी अच्छी चॉइस है। ये आपकी कमर को डिफाइन करेगी। कमर पर टाई या बेल्ट से यह टॉर्सो को अलग दिखाती है और साथ ही कर्वी लड़कियों को एक स्लिमिंग इफेक्ट देती है। वी-नेकलाइन के साथ यह आपके बस्ट की खूबसूरती को भी एन्हांस करेगी। आपकी गर्दन को लंबा दिखाएगी, जिससे आप लंबी दिखने लगेंगी।

इसे भी पढ़ें: अगर पतली दुबली और थोड़े छोटे कद की हैं आप तो खुद को स्टाइल करते वक्त ध्यान रखें ये टिप्स

क्रॉप टॉप पहनें

अगर आपको लगता है कि क्रॉप टॉप्स आपकी हाइट में इफेक्ट्स नहीं जोड़ते हैं, तो आप गलता हैं। छोटे कद की लड़कियों पर क्रॉप्ड टॉप बहुत अच्छे लगते हैं। जब आप एक क्रॉप्ड टॉप पहनती हैं, तो आंखें यह मानती हैं कि आपका टॉर्सो केवल टॉप की लंबाई के बराबर है। इससे ध्यान आपके पैरों पर भी जाता है, इसलिए यह हाइट का इल्यूजन क्रिएट करने का प्रभावी तरीका है।

सॉलिड कलर्स पहनें

short height girl should wear solid colours

गहरे और सॉलिड रंग, जैसे काला, नीला, मैरून, ब्राउन आदि रंग छोटी महिलाओं को लंबा दिखाने में मदद करते हैं। ऑल ब्लैक, ऑल व्हाइट और इसी तरह के रंग का एक एलॉन्गेटिंग इफेक्ट होता है। अगर आप कुर्ते पहनने की शौकीन हैं, तो आपको सॉलिड, मोनोक्रोम रंगों में कुर्ता और पलाजो पहनना चाहिए।

थाई स्लिट मैक्सी ड्रेसेस पहनें

अगर आप लॉन्ग मैक्सी ड्रेस पहन रही हैं, तो ध्यान रखें कि उसमें हाई स्लिट हो। ऊपर क्रॉप टॉप (क्रॉप टॉप कैसे करें स्टाइल) और ऐसी स्कर्ट आपकी हाइट को एलॉन्गेट करने में मदद करेगा। ऐसी पोशाकें जो आपके प्राकृतिक कर्व्स को ढकने की बजाय हाइलाइट करती हैं, छोटी और दुबली-पतली महिलाओं के लिए उपयुक्त होती हैं। बॉडीकॉन, शीथ और पेंसिल-कट ड्रेस आदि कुछ सबसे आम स्टाइल हैं जो हाइट लंबा दिखाने का अच्छी तरीका हो सकता है।

प्लेटफॉर्म हील्स न पहनें

अगर आपको लगता है कि प्लेटफॉर्म शूज या चंकी हील्स हाइट बढ़ाने का आसान विकल्प है, तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। यह सच है कि वे अच्छी स्टेबिलिटी देते हैं, लेकिन यह आपको वजनदार दिखा सकती हैं। प्लेटफॉर्म का भारीपन वास्तव में आपकी हाइट कम दिखाएगी और आपके पैर मोटे दिखेंगे।

इसे भी पढ़ें: हाइट है छोटी तो ऐसे करें कुर्ती की स्टाइलिंग, दिखने लगेंगी लंबी


वी-नेकलाइन वाली ड्रेसेस चुनें

v necklines are good for short height girl

आम आदमी की भाषा में कहें तो कपड़ों के गले की शेप भी आपके टॉर्सो को छोटा और लंबा दिखाने का काम करता है। अगर आपकी हाइट छोटी है, तो आपको वी-नेक (वी-नेक बैक ब्लाउज के स्टाइलिश डिजाइन्स) या स्कूप नेक पहनना चाहिए। वे चौड़े कंधे और छोटी गर्दन वाली महिलाओं के लिए विशेष रूप से सहायक होते हैं, क्योंकि वे आपके अपर पार्ट को लंबा दिखाते हैं। यह नेकलाइन छोटे कद की महिलाओं को लंबा दिखने में मदद करती है और पीयर शेप वालों के फिगर में संतुलन जोड़ती हैं।

इन टिप्स को आप भी ट्राई करें और देखें कि कैसे आप लंबी दिखने लगेंगी। हमें उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आएगा। इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे ही स्टाइलिंग टिप्स पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: Freepik

Disclaimer