50 की उम्र में भी दिखना चाहती हैं जवां और खूबसूरत तो राम्या कृष्णन के साड़ी लुक्स से हो सकती हैं इंस्पायर

बढ़ती उम्र में भी स्टाइलिश दिखने के लिए आप बाहुबली की शिवगामी देवी से इंस्पायर हो सकती हैं। वहीं लुक को रीक्रिएट करने के लिए अपनी बॉडी टाइप का ख्याल जरूर रखें।

ramya krishnan inspired stylish saree look

उम्र चाहे कोई भी हो, हम सभी को स्टाइलिश दिखना बेहद पसंद होता है। इसके लिए आए दिन हम अपनी वार्डरोब में कई तरीके के बदलाव भी करते हैं तथा कई एक्ट्रेसेस के लेटेस्ट लुक्स को रीक्रिएट भी करते हैं। एक्ट्रेसेस की बात करें तो आजकल राम्या कृष्णन के स्टाइलिश साड़ी लुक्स फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं। बता दें कि एक्ट्रेस 50 साल की उम्र में भी बेहद कमाल का स्टाइल स्टेटमेंट रखती है।

साड़ी पहनना तो हम सभी को पसंद होता है। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं एक्ट्रेस राम्या कृष्णन के स्टाइलिश साड़ी लुक्स जिसे आप भी कर सकती हैं आसानी से कम बजट में रीक्रिएट। साथ ही बताएंगे इन लुक्स को स्टाइल करने के कुछ टिप्स।

निऑन साड़ी लुक

neon saree ramya krishnan

निऑन कलर आजकल काफी चलन में है। इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी। इस खूबसूरत चौड़े बॉर्डर वाली निऑन साड़ी को डिजाइनर सक्षम और निहारिका ने डिजाइन किया है।

HZ Tip : इस तरह की साड़ी के साथ आप डायमंड ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही बालों के लिए आप ओपन स्ट्रैट हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :पतली और लंबी दिखने के लिए सिंपल साड़ी को इस तरीके से करें स्टाइल, दिखेंगी लाजवाब

ब्लैक नेट साड़ी लुक

net saree ramya krishnan

नेट साड़ी में आपको कई कलर्स आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप लंबी और पतली दिखना चाहती हैं तो नेट साड़ी में ब्लैक कलर को चुन सकती हैं। इस खूबसूरत ब्लैक साड़ी को डिजाइनर ब्रांड हाउस ऑफ नीता लुल्ला द्वारा डिजाइन किया है। इस तरह की फ्रिल बॉर्डर वाली साड़ी आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये से लेकर 2500 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip : इस तरह के लुक को आकर्षक बनाने बोल्ड रेड कलर के लिप शेड को चुन सकती हैं। साथ ही बालों के लिए आप सी बन हेयर स्टाइल भी बना सकती हैं।इसे भी पढ़ें :बॉलीवुड के रोमांटिक गानों की तरह होना है तैयार तो इस तरह से करें शिफॉन साड़ी को स्टाइल

बनारसी साड़ी लुक

banarasi saree ramya krishnan

देखने में बनारसी साड़ी काफी क्लासी लुक देने में मदद करती हैं। इस खूबसूरत हैवी सिल्क साड़ी को डिजाइनर कविता गुट्टा द्वारा डिजाइन की गई है। इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में लगभग 3000 रुपये से लेकर 4500 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip : इस तरह की साड़ी के साथ आप स्लीक बन हेयर स्टाइल बना सकती हैं। साथ ही हेयर स्टाइल को आकर्षक लुक देने के लिए आप गजरे का इस्तेमाल कर सकती हैं।

अगर आपको राम्या कृष्णन के साड़ी लुक्स और इसे स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP