बॉलीवुड के रोमांटिक गानों की तरह होना है तैयार तो इस तरह से करें शिफॉन साड़ी को स्टाइल

साड़ी में स्टाइलिश दिखने के लिए आपको बॉडी टाइप के हिसाब से लुक की स्टाइलिंग करना बेहद जरूरी होता है और इसके लिए आप लेटेस्ट फैशन ट्रेंड का खास ख्याल रखें।

chiffon saree styling tips like bollywood actress in hindi

बॉलीवुड की कई फिल्मों से अक्सर हम प्रभावित हो जाते हैं। बात जब रोमांटिक फिल्मी गानों की करें तो यश चोपड़ा का आइकोनिक शाहरुख-काजोल या शाहरुख-ऐश्वर्या का नाम जुबान पर आ जाता है। वहीं करण जोहर ने भी हाल ही में बनाई फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में एक ऐसा ही रोमांटिक गाना दर्शकों को देखने में नजर आया है।

इस फिल्म में आलिया भट्ट का लुक भी फैंस को काफी पसंद आया है। बता दें कि इस फिल्म में आलिया ने शिफॉन साड़ी को स्टाइल किया है। वहीं इनके इस आइकोनिक लुक को फैंस रीक्रिएट भी करते नजर आ रहे हैं। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप शिफॉन साड़ी को किसी हिंदी रोमांटिक गाने की एक्ट्रेस के जैसा स्टाइल कर सकती हैं और अपने लुक को आकर्षक बना सकती हैं।

वर्क वाली साड़ी

white chikankari saree

इस फिल्म में आलिया का शिफॉन साड़ी लुक डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया गया है। शिफॉन साड़ी पर थ्रेड या चिकनकारी वर्क काफी चलन में नजर आ रहा है। वहीं इस तरह की साड़ी के साथ आप बोल्ड रेड कलर की लिपस्टिक लगा सकती हैं या लिपस्टिक को न्यूड कलर का चुनकर आप बालों में लाल रंग का गुलाब स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही सिल्वर ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :अमेरिकी स्टेट डिनर के दौरान नीता अंबानी ने पहनी थी यह खूबसूरत साड़ी, जानें इसकी खासियत

ब्लाउज के लिए

heavy blouse

शिफॉन साड़ी के लिए अगर आप प्लेन डिजाइन को चुन रही हैं तो ब्लाउज के लिए आप हैवी डिजाइन वाले आप्शन को चुन सकती हैं। बता दें कि इस इसमें आप प्रिंटेड, थ्रेड वर्क, फ्लोरल वर्क, मिरर वर्क जैसे अन्य पैटर्न में डिजाइन को चुन सकती हैं। मिरर वर्क ब्लाउज के साथ आप चांदबाली स्टाइल के इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं।

स्टाइलिंग के लिए

saree styling

शिफॉन साड़ी का चलन कभी भी आउट ऑफ़ ट्रेंड नहीं होता है। शिफॉन साड़ी की स्टाइलिंग के लिए आप बालों के लिए ओपन वेवी हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं। साथ ही कानों के लिए आप छोटे या मीडियम साइज की झुमकी इयररिंग्स को पहन सकती हैं। लुक को कम्प्लीट करने के लिए माथे पर बिंदी भी लगा सकती हैं।

chiffon saree bollywoodइसे भी पढ़ें :सालों से अलमारी में बंद पड़ा शिफॉन का कपड़ा आ सकता है आपके बहुत काम, जानें कैसे

अन्य टिप्स

  • इस तरह की प्लेन साड़ी आपको मार्केट काफी सस्ते दामों पर आसानी से मिल जाएगी। बता दें कि इसका दाम लगभग 800 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।
  • साड़ी के साथ आप फुटवियर के लिए हाई हील्स को कैरी करें।
  • बॉलीवुड लुक पाने के लिए आप स्टाइलिंग के लिए मिनिमल चीजों का ही इस्तेमाल करें।
  • वहीं आप प्लेन शिफॉन साड़ी को हैवी लुक देना चाहती हैं तो केप या जैकेट को स्टाइल कर सकती हैं।

अगर आपको बॉलीवुड के रोमांटिक गानों वाला शिफॉन साड़ी लुक और उससे जुड़े स्टाइलिंग टिप पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP