herzindagi
easy tips to make your blouse look readymade

ब्लाउज को रेडीमेड लुक देने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो, परफेक्ट फिटिंग के साथ मिलेगा स्टाइलिश लुक

स्टाइलिश दिखने के लिए आपको बॉडी टाइप के अनुसार ही डिजाइन को चुनना चाहिए। इसके लिए आप सेलेब्रिटी लुक री-क्रिएट कर सकती हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-03-15, 19:33 IST

स्टाइलिश दिखने के लिए हम अपने लुक को कई तरीके से स्टाइल करते हैं। वहीं ट्रेडिशनल वियर को भी आजकल मॉडर्न लुक देने के लिए स्टाइलिंग में कई बदलाव किए जाते हैं। लगभग हर ट्रेडिशनल आउटफिट में ब्लाउज को पहना जाता है। इसके कई डिजाइंस आपको रेडीमेड से लेकर फैब्रिक खरीदकर खुद कस्टमाइज करवा सकते हैं।

कई बार सही फिटिंग पाने के चक्कर में हम ब्लाउज को सिलवाते हैं, लेकिन रेडीमेड फिटिंग पाने के लिए भी आप इसे कई तरीके से कस्टमाइज करते हैं। आइये जानते हैं सिलवाये हुए ब्लाउज में परफेक्ट फिटिंग पाने के आसान टिप्स- 

ब्लाउज को सही फिटिंग देने के लिए क्या करें?

blouse styling tips ()

ब्लाउज की फिटिंग परफेक्ट तरीके से लाने के लिए आप ब्रा पहनने की जगह ब्लाउज में कप्स को लगवा सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज को सिलवाते समय ही आप इसमें कप्स को लगवाएं ताकि आप कम्फ़र्टेबल होकर इसे लम्बे समय तक पहन सकें। ऐसा करने से आपकी ब्रेस्ट को परफेक्ट शेप मिलने में भी काफी मदद होगी।

इसे भी पढ़ें: सिंपल ब्लाउज को फैंसी लुक देने के लिए ये आसान टिप्स आएंगी आपके काम

ब्लाउज की स्लीव्स कैसी बनवाएं?

रेडीमेड ब्लाउज में आजकल स्ट्रैप डिजाइन या मिड लेंथ की स्लीव्स को सबसे ज्यादा देखा जाता है। इस तरह के ब्लाउज लगभग हम सभी आसानी से पहन लेते हैं। वहीं आप चाहे तो स्टाइलिश लुक पाने के लिए कोल्ड या ऑफ शोल्डर स्लीव्स भी बनवा सकते हैं। इसके अलावा आप स्लीव्स पर छोटे साइज वाली बीड्स की बनी लटकन भी लगवा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: कांजीवरम सिल्क साड़ी पहनने में होती है परेशानी? तो डॉली जैन के बताए ये आसान स्टेप्स आएंगे काम

यह विडियो भी देखें

ब्लाउज को फैंसी लुक देने के लिए क्या करें?

readymade blouse

ब्लाउज को फैंसी लुक कई तरीके से दिया जा सकता है। वहीं इसके लिए आप नेकलाइन से लेकर बैक के डिजाइन के लिए कई आइडियाज चुन सकती हैं। आजकल की बात करें तो गोटा-पट्टी लेस को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। वहीं आप इन किनारी या गोटा-पट्टी लेस को ब्लाउज की नेकलाइन और स्लीव्स पर लगवा सकती हैं।

 

अगर आपको ब्लाउज से जुड़ी ये फैशन टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।