Indo Western Outfits: दिखना चाहती हैं पतली तो स्टाइल करें इंडो वेस्टर्न आउटफिट्स

पतला दिखने के लिए हम कई तरह की चीजों को ट्राई करते हैं इस बार आप अपने आउटफिट्स डिजाइंस को चेंज करें।

 
indo western dresses

पतला दिखना हर किसी को पसंद होता है इसके लिए कोई अपने फैशन लुक को अपग्रेड करता है तो बॉलीवुड एक्ट्रेस के फैशन लुक को फॉलो करता है। लेकिन अगर आप चाहे तो सिर्फ अपने आउटफिट डिजाइंस को अपग्रेड करके पतली लग सकती हैं। इसके लिए आपको इंडो वेस्टर्न के अलग-अलग आउटफिट्स को स्टाइल करना पड़ेगा ताकि आप सुंदर के साथ-साथ स्लिम भी लगे। इसके लिए यहां बताए गए ऑप्शन को आप ट्राई कर सकती हैं।

क्रॉप टॉप सेट

Crop top style tips

आउटफिट्स कई तरह के आपको मार्केट में देखने को मिल जाएंगे। जिन्हें आप स्टाइल कर सकती हैं। लेकिन अगर पतला दिखना चाहती हैं तो आपको इसके लिए क्रॉप टॉप स्टाइल करना चाहिए। इसमें आपको क्रॉप टॉप मिलेगा। इसके ऊपर के नेट की जैकेट साथ में धोती स्टाइल बॉटम। इस तरह के आउटफिट्स आजकल काफी ट्रेंड में है इसलिए मार्केट में भी देखने को मिल जाएंगे। इसे आप 500 से 1000 रुपये में खरीद सकती हैं।

इंडो वेस्टर्न स्टाइल साड़ी

Western saree style ideas

वैसे तो हम साड़ी सिंपल तरीके से स्टाइल करते हैं लेकिन अगर आपको पतला भी दिखना है स्टाइलिश लगना है तो इसके (ओवरसाइज कपड़ों को स्टाइल करने का तरीका) लिए आप इस फोटो में दिखाई गई साड़ी को वियर कर सकती हैं। ये रेडीमेड होती है। इसके साथ आपको जैकेट स्टाइल ब्लाउज मिलता है जो इस साड़ी को इंडो वेस्टर्न टच देता है। इस तरह की साड़ी आपको मार्केट में 1000 से 2000 रुपये में मिल जाएगी। जिसे आप स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: लोहड़ी पर दिखना है पंजाबी कुड़ी? पहनें इयररिंग्स के ये डिजाइंस

ट्यूनिक टॉप सेट

Tunic top set

अगर आप किसी पार्टी में जाने का प्लान कर रही हैं तो ऐसे में पतला दिखने के लिए ट्यूनिक टॉप सेट स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपको (साड़ी स्टाइल टिप्स) ऊपर एक लॉन्ग टॉप मिलेगा। जिसमें बेल्ट अटैच रहेगी। इसमें नीचे एक स्कर्ट टाइप बॉटम मिलेगी। जिसे वियर करके आप सुंदर दिख सकती हैं। चुन्नी भी आप इसके साथ स्टाइल कर सकती हैं। मार्केट में यह ड्रेस आपको ये 1000 से 2000 रुपये में मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें: ये नेक लाइन आपके एथनिक लुक को बनाएंगी एलिगेंट, साड़ी से लेकर सूट तक के साथ कर सकती हैं ट्राई

इन ड्रेस को वियर करें तो आप पतली लगेंगी साथ ही स्टाइलिश लुक में परफेक्ट नजर आएगी।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP