
Laughter Chefs 3 Contestants List in Hindi: कलर्स चैनल पर कई ऐसे शोज हैं, जो न केवल फेमस हैं बल्कि इनके सीजन का इंतजार सभी करते हैं। उन्हीं में से एक है कॉमेडी और कुकिंग की मस्ती से भरपूर शो 'लाफ्टर शेफ'। ये अपने तीसरे सीजन के साथ बहुत जल्द दर्शकों के बीच आने वाला है। इस शो में न केवल सेलेब्स अपने कुकिंग टैलेंट को दिखाते हैं बल्कि उनके मजेदार अंदाज और कॉमेडी स्कील्स लोगों को सुपर एंटरटेन भी करते हैं। ये जानना तो बनता है कि इस बार नए सीजन में कौन-से किरदार आपका मनोरंजन करने के लिए आ रहे हैं। ऐसे में इनके बारे में पता होना जरूरी है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि किनकी कॉमेडी स्कील्स आपको एंटरटेन करेंगी। जानते हैं, इनके बारे में...
बता दें कि सेट पर हलचल शुरू होने की जानकारी सबसे पहले अभिनेत्री कश्मीरा शाह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट के अपलोड करके दी थी। उन्होंने अपने ड्रेसिंग रूम के साथ-साथ सेट की कुछ तस्वीरें साझा करते हुए इस बड़े सीजन की शूटिंग शुरू होने की पुष्टि की थी।
View this post on Instagram
हालांकि, इसके तुरंत बाद, शो के सेट से कई कलाकारों के वीडियो क्लिप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल होने लगी हैं, जिसने फैंस की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है। बता दें कि इस सीजन में कौन आपका मनोरंजन करेगा, इसकी लिस्ट सामने आ गई है।
सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो और क्लिप्स वायरल हो रही हैं, जिनके अनुसार, कई बड़े सितारे आने वाले सीजन अपनी वापसी की तैयारी कर रहे हैं।

ये नाम प्रमुख हैं- तेजस्वी प्रकाश, ईशा सिंह, विवियन डीसेना, कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह की जोड़ी, अली गोनी, लोकप्रिय यूट्यूबर एल्विश यादव, अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल, गुरमीत चौधरी-देबिना बनर्जीजन्नत ज़ुबैर और करण कुंद्रा। हालांकि ये जो नाम सामने आए हैं इनमे चर्चा से साफ है कि 'लाफ्टर शेफ्स' का यह नया सीजन जबरदस्त कॉमेडी और मनोरंजन से भरपूर होने वाला है।
बता दें कि लाफ्टर शेफ्स शो पति पत्नी और पंगा की जगह लेने वाला है, 16 नवंबर को इसका आखिरी एपिसोड आएगा। वहीं, इस लाफ्टर शेफ्स शो का नया सीजन 22 नवंबर को कलर्स टीवी पर सबके सामने प्रीमियर होगा। वहीं, भारती सिंह होस्ट करेंगी और शेफ हरपाल सिंह सोखी इस शो को जज करेंगे।
इसे भी पढ़ें - क्या एडल्ट टॉयज का बिजनेस करती हैं तान्या मित्तल? मालती चहर के दावों से घरवालों के बीच मचा बवाल, सोशल मीडिया यूजर्स भी रह गए हैरान
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।