herzindagi
peplum designs kurti style

इस समर सीजन में कूल दिखने के लिए ट्राई करें पेप्लम कुर्ते के ये ट्रेंडी डिजाइन

अगर आप सलवार सूट और पैंट सूट से बोर हो गई है तो इस बार समर सीजन में पेप्लम कुर्ते को स्टाइल करें।
Editorial
Updated:- 2023-05-30, 17:26 IST

गर्मी के मौसम में अक्सर हम कंफर्टेबल कपड़े स्टाइल करना पसंद करते हैं। खासकर वो कपड़े जिन्हें पहनने में भी आसानी हो और लुक भी अच्छा नजर आए। सूट, साड़ी और जींस टॉप छोड़कर आप पेप्लम कुर्ते स्टाइल कर सकती हैं। ये दिखने में काफी कूल और स्टनिंग होते हैं। इस तरह के कुर्ते आजकल बॉलीवुड सेलेब्स भी पहने नजर आती हैं।

अगर आप भी इस गर्मी कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो पेप्लम कुर्ते के इन स्टाइल को कैरी कर सकती हैं। ये आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगहों पर आसानी से मिल जाएंगे।

जयपुरी प्रिंट कुर्ती

Jaipuri print peplum kurti

प्रिंटेड कुर्ते गर्मी के लिए बेस्ट ऑप्शन होते हैं। इन्हें आप ऑफिस, आउटिंग या फिर डेली वियर में आसानी से पहन सकती हैं। इसमें आपको डिजाइन भी कई सारे मिल जाते हैं। लेकिन इस बार आप पेप्लम जयपुरी प्रिंट में ट्राई करें। ये डिजाइन ट्रेंडी है और गर्मियों के लिए बेस्ट है। इस तरह के डिजाइन में आप पेस्टल के साथ-साथ डार्क कलर भी ले सकती हैं और उसे सेम कलर बॉटम के साथ पेयर कर सकती हैं। ये डिजाइन आजकल काफी ट्रेंड में है।

इसे भी पढ़ें: हॉलिडे से लेकर ऑफिस लुक में बॉडीकॉन ड्रेस को इस तरह कर सकती हैं स्टाइल, जानिए

पेप्लम कुर्ती विद लेयर शरारा

Sharara style peplum

शरारा कुर्ती कई सारी होती है। इस बार शरारा को पेप्लम के साथ ट्राई करें। ये लुक काफी अच्छा लगता है साथ ही शादी फंक्शन के लिए बेस्ट होता है। इसके शरारा में आने वाली लेयर इस लुक को और ट्रेडिशनल बनाती हैं। इस डिजाइन की कुर्ती खरीदते समय आप इसके नेकलाइन का ध्यान रखें, उसी के हिसाब से एक्सेसरीज को स्टाइल करें।

यह विडियो भी देखें

इसमें प्रिंट और डिजाइन आपको ऑनलाइन 500 से 1000 की रेंज में मिल जाएंगे। इसके साथ पहनने वाली एक्सेसरीज भी आप एक ही जगह से खरीद सकती हैं।

पेप्लम विद धोती

Dhoti with peplum

अगर आपको कुछ हटके पहनने का मन है तो इसके लिए आप धोती के साथ पेप्लम को स्टाइल कर सकती हैं। ये स्टाइल ट्रेंड में भी है। ऑफिस में आप इसे पहनकर जा सकती हैं। इस तरह के स्टाइल को और बेहतर दिखाने के लिए इसके साथ जंक ज्वेलरी को स्टाइल करें। क्योंकि ये काफी क्लासी लगती है।

इसे भी पढ़ें: ऑफिस में इस तरह स्टाइल करें फ्लोरल प्रिंट

पेप्लम को आप कई और तरीके से भी स्टाइल कर सकती हैं और किसी भी स्पेशल ओकेजन पर पहन सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Creit- Myntra

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।