स्टाइलिश दिखना हम सभी चाहते हैं और इसके लिए हम ऑउटफिट से लेकर मेकअप तक सभी चीजें अप-टू-डेट भी रखते हैं। वहीं इन सब चीजों में लगे रहने के कारण कई बार हम अपने लुक के हिसाब से सही हेयर स्टाइल नहीं ढूढ़ पाते हैं और कंफ्यूज होकर बालों को स्टाइल ही नहीं कर पाते हैं।
वहीं नया साल लगभग आने ही वाला है और इस दिन होने वाली पार्टी में जाने के लिए हम ज्यादातर वेस्टर्न ऑउटफिट पहनना पसंद करते हैं। बता दें कि वेस्टर्न ऑउटफिट के साथ ज्यादातर ओपन हेयर स्टाइल को पसंद किया जाता है। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं कुछ ऐसे हेयर स्टाइल जो केवल 5 मिनट में बन जाएंगे। बता दें कि इन हेयर स्टाइल को आप न्यू ईयर पार्टी के लिए कर सकती हैं ट्राई।
फ्रंट ब्रेड हेयर स्टाइल
इस तरह का हेयर स्टाइल आप शोर्ट फ्लेयर ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं। इस तरह में आप डबल के अलावा मल्टी-लेयर में भी ब्रैड बना सकती हैं। आप चाहे तो फ्रंट में इस तरह की ब्रेड बनाकर पीछे की हाफ बन भी बना सकती हैं।
इसे भी पढ़ें :न्यू इयर पार्टी के लिए परफेक्ट हैं ये आउटफिट्स, आप भी कर सकती हैं ट्राई
हाफ बन हेयर स्टाइल
अगर आप कॉर्ड ऑउटफिट पहन रही हैं तो इस तरह का हाफ बन हेयर स्टाइल आपको एक परफेक्ट लुक देने में मदद करेगा। अगर आपका माथा चौड़ा है तो आप चाहे तो फ्रंट में फ्लिक्स छोड़ सकती हैं। बता दें कि इस तरह का हाफ बन काफी मेसी लुक देने में मदद करता है। (1000 रुपये में मिल जाएंगे वेस्टर्न ड्रेस के ये डिजाइंस)
ट्विस्टिंग ब्रेड हेयर स्टाइल
अगर आप फ्लोरल ड्रेस पहन रही हैं तो इस तरह का हेयर स्टाइल आपके लुक को आकर्षक बनाने में मदद करेगा। इस तरह के हेयर स्टाइल में आप चाहे तो कलरफुल पिंस लगा सकती हैं। वहीं अगर आप चाहे तो केवल साइड हेयर में ट्रिपल लेयर में भी इस तरह की ट्विस्टिंग ब्रेड बना सकती हैं।(स्लीक हेयर स्टाइल के नए लुक्स)
इसे भी पढ़ें :दिखना चाहती हैं अपनी कॉकटेल नाइट में अप-टू-डेट तो ऐसे चुनें हेयर स्टाइल
पिनअप हेयर स्टाइल
अगर आप वेवी कर्ल्स पसंद करती हैं तो इस तरह का हेयर स्टाइल आपके लिए परफेक्ट रहेगा। बता दें कि इस तरह के हेयर लुक को आप लॉन्ग या शॉर्ट किसी भी तरह के ऑउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। अगर आप चाहे तो केवल पफ बना कर भी पिनअप कर सकती हैं और बची लेंथ को ओपन छोड़ सकती हैं।
इसी के साथ अगर आपको हमारे दिखाए गए न्यू ईयर पार्टी के लिए ओपन हेयर स्टाइल्स के ये लेटेस्ट लुक्स पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें कमेंट कर जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Courtesy : pinterest, instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों