herzindagi
christmas dress under  rupees

Dress Under 1000 for Christmas: क्रिसमस पार्टी के लिए केवल 1000 रुपये में मिल जाएंगे वेस्टर्न ड्रेस के ये डिजाइंस

<span style="font-family: Arial; font-size: 9pt;">Dress Under 1000 for Christmas:&nbsp;</span>क्रिसमस पार्टी के लिए रेडीमेड ड्रेस खरीदने से पहले आप अपने बॉडी टाइप को ध्यान में जरूर रखें ताकि सही तरीके से आप स्टाइलिंग कर पाएं।
Editorial
Updated:- 2022-12-20, 10:52 IST

हम सभी स्टाइलिश और मॉडर्न दिखने के लिए अपने लुक तो कस्टमाइज करना पसंद करते हैं। बात अगर किसी ओकेशन की हो तो हम चुन - चुन कर ही सभी चीजें खरीदते हैं। वहीं अगर बात क्रिसमस की करें तो वो भी आने ही वाला है और क्रिसमस पर होने वाली पार्टी के लिए हम ज्यादातर रेडीमेड वेस्टर्न ड्रेस ही खरीदना पसंद करते हैं। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं वेस्टर्न ड्रेस के कुछ ऐसे पैटर्न और डिजाइन जो आपको केवल 1000 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे। तो आइए देखें डिजाइंस।

वेलवेट ड्रेस

velvet dress for christmas

खासकर सर्दियों के मौसम में इस तरह की ड्रेस पहनना हम सभी पसंद करते हैं। इस तरह की ड्रेस आपको ऑनलाइन करीब 500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। ऐसे ऑउटफिट को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप कमर पर लेदर बेल्ट पहन सकती हैं। इस ड्रेस का असल दाम करीब 1300 रुपये है।

इसे भी पढ़ें : नए साल के लिए खरीदें 300 रुपये से भी कम में मिल रही ये खूबसूरत कुर्तियां

सिंगल शोल्डर ड्रेस

single shoulder dress

ऐसी ड्रेस आपको करीब 600 रुपये से लेकर 700 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। साथ ही ऐसी ड्रेस के साथ आप बालों के लिए पोनीटेल हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं। साथ ही ऐसी ड्रेस को आप यूनीक लुक देने के लिए रेड कलर की ही हाई हील्स कैरी कर सकती हैं और लिप्स के लिए भी ऐसा ही रेड कलर चुन सकती हैं। डिस्काउंट के बिना यह ड्रेस आपको करीब 1700 रुपये तक में मिल जाएगी। (बोट नेकलाइन को ऐसे करें स्टाइल)

हॉल्टर नेक शिमर ड्रेस

halter neck dress

अगर आप चमक-धमक वाला लुक कैरी करना चाहती हैं तो इस तरह की ड्रेस चुन सकती हैं। ऐसी ड्रेस आपको करीब 450 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। ऐसी ड्रेस के साथ आप क्लच स्टाइल कर सकती हैं और बालों के लिए हाई पोनीटेल हेयर स्टाइल भी चुन सकती हैं। बता दें कि इस ड्रेस का दाम वैसे करीब 1500 रुपये है। (ऐसे करें वेलवेट लहंगे को स्टाइल)

इसे भी पढ़ें : ऑनलाइन सेल से कम खर्च में खरीदें कपड़े, दिखेंगी और भी खूबसूरत

यह विडियो भी देखें

बॉडीकॉन ड्रेस

body con dress

इस तरीके की ड्रेस आपको करीब 600 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। इस ड्रेस का असल दाम करीब 2000 रुपये है। इस तरह की ड्रेस के साथ आप छोटे साइज के स्टड्स इयररिंग्स को कैरी कर सकती हैं। साथ ही आप चाहे तो स्लीव्स को अपने हिसाब से कस्टमाइज भी करवा सकती हैं।

 

इसी के साथ अगर आपको हमारे दिखाए गए ये मात्र 1000 रुपये में मिलने वाली क्रिसमस पार्टी के लिए परफेक्ट आउटफिट आइडियाज पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो कीजिए।

 

Image Courtesy : ajio, myntra

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।