जामनगर में हुए अंबानी प्री-वेडिंग फंक्शन में एक से बढ़कर बड़ी-बड़ी हस्तियां दिखाई दी हैं। इस बीच नीता अंबानी भी काफी स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं हैं। तो आइये देखते हैं अपने छोटे अनंत अंबानी और बहू राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग में कैरी किए गये इनके सभी लुक्स-
कांचीपुरम साड़ी लुक
सिल्क का चलन एवरग्रीन फैशन में रहता है। वहीं इस पूरे लुक को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। इस तरह के लुक के साथ ग्रीन कलर की एमरल्ड डायमंड ज्वेलरी को स्टाइल किया गया है। साड़ी के बॉर्डर की बात करें तो इसमें जरदोजी का काम किया गया है। हालांकि इस साड़ी को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और स्वदेश इंडिया ने मिलकर डिजाइन किया है। बॉर्डर के लिए मेहराब यानी सेमी-सर्किल डिजाइन काफी क्लासी लुक देने में मदद कर रहा है।
इसे जरूर पढ़ें:2000 रुपये से भी कम में मिल जाएंगे मनीष मल्होत्रा के ये डिजाइनर साड़ी लुक्स, पहनकर आप दिखेंगी सेलेब्रिटी जैसी ग्लैमरस
साटन गाउन लुक
प्लेन साटन लुक अपने आप में ही काफी स्टाइलिश और मॉडर्न लुक देने का काम करता है। स्टाइलिंग की बात करें तो फ्रेंच बन हेयर स्टाइल के साथ इस लुक को काफी एलिगेंट तरीके से कम्प्लीट किया गया है। इस खूबसूरत गाउन को डिजाइनर ब्रांड Schiaparelli द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरीके के लुक के साथ ज्वेलरी के लिए केवल कानों में डायमंड इयररिंग्स को पहना गया है। देखने में इस तरह का लुक काफी क्लासी नजर आ रहा है।
पर्ल घागरा लुक
आजकल पर्ल वर्क को काफी तरीके से कस्टमाइज करके स्टाइल किया जा रहा है। वहीं इस लुक को डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला ने डिजाइन किया है। इस बेज कलर घागरा में ब्लाउज से लेकर बॉर्डर तक के लिए पर्ल वर्क को चुना गया है। पर्ल में बारीक डिजाइन लुक को काफी ज्यादा एलिगेंट बना रहे हैं।
View this post on Instagram
पर्ल के अलावा साड़ी के बॉर्डर के लिए चिकनकारी कढ़ाई को चुना गया है। लुक को मॉडर्न तरीके से स्टाइल किया गया है, जहां पर्ल ज्वेलरी और ओपन हेयर स्टाइल से नीता अंबानी के इस सटल लुक को कम्प्लीट किया गया है।
रेट्रो स्टाइल लुक
वैसे तो नीता अंबानी को ज्यादातर फैमिली फंक्शन में आपने साड़ी या लहंगे में देखा ही होगा, लेकिन प्री-वेडिंग फंक्शन के दूसरे दिन के थीम यानी जंगले सफारी के दौरान लूज शिमर शर्ट के साथ सीक्वेन लूज पैन्ट्स में स्पॉट किया गया है। देखने में ये काफी कम्फ़र्टेबल नजर आ रहा है। वहीं इस लुक के साथ रेट्रो स्टाइल ब्लैक सनग्लासेस को भी स्टाइल किया गया है। वह देखने में किसी बॉलीवुड रेट्रो क्वीन से कम नजर नहीं आ रही हैं।इसे जरूर पढ़ें:कम पैसे खर्च किए पाना चाहती हैं एक्सपेंसिव लुक तो नीता अंबानी के इन साड़ी लुक्स को करें स्टाइल, दिखेंगी खूबसूरत
सिल्क साड़ी लुक
साड़ी में सीधे पल्ले की ड्रेपिंग खासकर गुजराती कल्चर में की जाती है। वहीं नीता अंबानी ने इस सीधे पल्ले वाली चंदेरी सिल्क साड़ी को तीसरे दिन हुए इंडियन हेरिटेज कल्चर प्रोग्राम के लिए पहना हुआ है। इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। इस पूरे लुक को डांस परफॉरमेंस और भारतीय संस्कृति को ध्यान में रखकर किया गया है।
अगर आपको नीता अंबानी के ये स्टाइलिश लुक्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों