हम कितना भी वेस्टर्न कल्चर को अपना लें, मगर भारतीय संस्कृति की छाप खुद पर से मिटा पाना हम सभी के लिए मुश्किल है। यही वजह है कि हमारी वॉर्डरोब में बेशक ढेरों वेस्टर्न आउटफिट्स हों, मगर साड़ी पहनने का क्रेज हम महिलाओं को हमेशा रहता है और हम इस अवसर की तशाल में हमेशा रहते हैं कि किसी भी तरह से साड़ी पहनने का मौका मिल जाए।
डेली यूज में अब साड़ी पहनना हमारे उता सहज नहीं है, मगर तीज-त्यौहार और शादी-विवाह के मौकों पर साड़ी हमारी फस्ट च्वाइस होती है। ऐसे में अगर आपके घर में भी शादी है और आप में पहनने के लिए साड़ी की तलाश में हैं, तो आज हम आपको फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की हुई कुछ लेटेस्ट साड़ी डिजाइंस दिखाएंगे।
मार्केट आपको इन साड़ियों से मिलती जुलती साड़ी जरूर मिल जाएगी और जिससे आप सेलिब्रिटी जैसा लुक रीक्रिएट कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- पतली हैं आप तो चुनें साड़ी के ये डिजाइंस
किस बॉडी शेप पर अच्छी लगेगी स्ट्रक्चर साड़ी- अगर आपकी चेस्ट और बट का अनुपात बराबर है और आपकी कमर आपके बट के मुकाबले पतली और करवी है, तो आप जान लें कि आपका बॉडी शेप Hourglass है। इस तरह के बॉडी शेप पर आप स्ट्रकचर्ड साड़ी कैरी करती हैं, तो बहुत ही अच्छा लुक आता है।
इसे जरूर पढ़ें- अपने बॉडी शेप के अनुसार ऐसे चुने साड़ी के सही प्रिंट्स
यह विडियो भी देखें
किस बॉडी शेप पर अच्छी लगेगी हैंड एंब्रॉयडरी थ्रेड आर्ट साड़ी- इस तरह की साड़ी किसी भी बॉडी शेप पर खूब जंचेगी। इस बात का ध्यान रखें कि अगर आप किसी कुशल कारीगर से इस तरह की एंब्रॉयडरी करवा रही हैं तो आपको शिफॉन, जॉर्जेट या फिर नेट फैब्रिक का ही चुनाव करना चाहिए।
किस बॉडी शेप पर अच्छी लगेगी चिकनकारी वर्क साड़ी -चिकनकारी का काम शिफॉन, जॉर्जेट और कॉटन पर किया जाता है। अगर आप प्लस साइज हैं, तो आपको शिफॉन और जॉर्जेट फैब्रिक में चिकनकारी वर्क वाली साड़ी पहननी चाहिए। स्लिम फिगर है तो आप कॉटन फैब्रिक में चिकनकारी वर्क वाली साड़ी भी कैरी कर सकती हैं।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।