निमरत कौर के वो style moments जिन्हें देखकर आप बन जाएंगी उनकी फैन

35 साल की हो चुकी बॉलीवुड की मोस्ट टेलेंटिड एक्टर निमरत कौर के फैशन के बारे में क्या कहने, फिल्म लंच बॉक्स में निमरत का लुक जितना साधारण था उतनी ही स्टाइलिश वो अवार्ड नाइट के रेड कार्पेट पर लगती हैं।

  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-03-13, 13:44 IST
nimrat kaur birthday fashion looks main

35 साल की हो चुकी बॉलीवुड की मोस्ट टेलेंटिड एक्टर निमरत कौर के फैशन के बारे में क्या कहने, फिल्म लंच बॉक्स में निमरत का लुक जितना साधारण था उतनी ही स्टाइलिश वो अवार्ड नाइट के रेड कार्पेट पर लगती हैं। इंडियन अवार्ड्स हों या फिर BAFTA जैसे बड़े नामी अवार्ड निमरत जहां भी जाती हैं उनके स्टाइल और फैशन की चर्चा जरूर होती हैं। इंडियन कपड़े हों या फिर उनका वेस्टर्न अटायर एक्ट्रेस निमरत कौर हर तरह के स्टाइल को अपने फिल्मी किरदार की तरह अच्छे से कैरी करती हैं।

निमरत कौर जिस लुक में नज़र आती हैं उसे देखने के बाद ऐसा ही लगता है कि ये स्टाइल उन्ही के लिए बना है और अब इसे हम भी कैरी कर सकते हैं। अगर आप भी निमरत कौर की फैन हैं और चाहती हैं कि आप भी उनकी तरह स्टाइलिश और फैशनेबल लगें तो आप उनके बर्थ डे के खास मौके पर उनके ये स्टाइलिश एवरग्रीन अवतार देख लीजिए। क्योंकि ये लुक सिर्फ निमरत ही नहीं बल्कि आपके और हमारे जैसी लड़कियों पर भी बहुत अच्छा लगेगा।

बॉलीवुड एक्ट्रेस निमरत कौर वैसे सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि इंडियन टीवी में अपनी पहनचान बनाने के बाद हॉलीवुड की वेब सीरिज़ Homeland में भी काम करके अपने टेलेंट का नया चेहरा सबको दिखा चुकी और अब इन दिनों वो The Test Case नाम की नई सीरिज़ में काम कर रही हैं। अक्षय कुमार के साथ एयरलिफ्ट और इरफान खान के साथ लंचबॉक्स जैसी बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों से उन्होंने बॉलीवुड में अपनी अच्छी खासी पहचान बना ली है और अब वो इसी तरह हॉलीवुड में काम करके अपनी एक और पहचान बनाने की कोशिश कर रही हैं।

निमरत कौर के बर्थ डे पर हम आपको उनके वो स्टाइलिश लुक दिखा रहे हैं जिन्होंने निमरत को फैशनेबल हीरोइन भी बना दिया है।

निमरत कौर का ethnic फैशन

nimrat kaur birthday fashion looks in

बॉलीवुड की हर पार्टी में या किसी भी ट्रेडिशनल फेस्टिवल में निमरत कौर एथनिक लुक में अकसर नज़र आती हैं इतना ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस निमरत कौर अपनी फिल्मों के प्रमोशन के दौरान भी की भी ethnic स्टाइल में नज़र आ चुकी हैं। निमरत कौर पर एथनिक लुक उतना ही अच्छा लगता है जितनी वो वेस्टर्न लुक में नज़र आती है। वैसे तो लोग बॉलीवुड हीरोइन का नाम आते ही सबसे पहले उन्हें वेस्टर्न आउटफिट में इमेजिन करने लगते हैं लेकिन निमरत उन बॉलीवुड की हीरोइन्स में से एक हैं जिन्होंने अपने लुक्स से नहीं बल्कि अपने काम से पहले अपनी पहचान बनायी। निमरत कौर के फैंस को उनकी फिल्मों में निभाए उनके हर किरदार की तरह उनका हर फैशन स्टाइल भी पसंद आता है।

Read more:लहंगे के साथ off-shoulder ब्लाउज पहनकर आप भी दिख सकती हैं इन हीरोइनों जैसी हॉट

निमरत कौर का cocktail लुक

nimrat kaur birthday fashion looks in

एक्ट्रेस निमरत कौर अपनी फिल्मों की तरह अपने फैशन के साथ भी experiment करना पसंद करती हैं। निमरत कौर sexy sporty लुक से लेकर cocktail dresses तक सभी में काफी खूबसूरत नज़र आती हैं। तो आप निमरत कौर के बारे में ये कह सकती हैं कि निमरत की फैशन च्वाइस बहुत ही सही है।

Read more:Baby doll सनी लियोनी से लेकर सोनम कपूर ने red carpet पर दिखाया अपना real fashion

निमरत कौर का classic लुक

nimrat kaur birthday fashion looks in

फिल्मफेयर की अवार्ड नाइट से लेकर BAFTA के रेड कार्पेट तक बॉलीवुड हीरोइन निमरत कौर ने जो भी स्टाइल कैरी किया है वो सब अब तक के उनके ever green classic लुक बन चुके हैं। फैशन पुलिस हर बार उन्हें उनके फैशन के लिए काफी सराह चुकी है।

निमरत कौर का makeup कभी गलत नहीं होता

nimrat kaur birthday fashion looks in

निमरत का फैशन ही नहीं बल्किन उनका मेकअप भी होता है हमेशा परफेक्ट। वैसे ये तो कई बार बॉलीवुड की हीरोइन के साथ हो चुका है जब उनके खराब कपड़ों के स्टाइल या मेकअप के बारे में बातें हुई हों लेकिन निमरत कौर के मेकअप के बारे में बात करे तो ये भी अब तक उनके फैशन और फिल्मों की तरह सुपरहिट ही रहा है। तो आप अगर किसी पार्टी में जाने से पहले मेकअप किस तरह का करना चाहिये ये जानना चाहती हैं तो निमरत कौर की पिक्चर्स जरूर देख लें क्योंकि उनकी हर पिक्चर में वो परफेक्ट मेकअप में ही नज़र आती हैं।

Read more:Sexy berry lips से लेकर metallic touch up तक , ये है पूजा हेगड़े का makeup regime

निमरत कौर की स्टाइलिश ज्वैलरी

nimrat kaur birthday fashion looks in

कपड़ो से लेकर उनके मेकअप तक हमने निमरत के बारे में आपको सब कुछ बता दिया लेकिन अगर आप गौर करें तो उनके इस लुक को हर बार स्टाइलिश ज्वैलरी ही कम्पलीट करती है। Dresses के बारे में निमरत कौर की choice जितनी अच्छी है उससे भी कही ज्यादा अच्छी च्वाइल उनकी ज्वैलरी के बारे में है। निमरत का हर ज्वैलरी पीस स्टाइल स्टेटमेंट बन जाता है। किस ड्रेस के साथ किस तरह की ज्वैलरी कैरी करनी चाहिए ये टिप्स भी आप निमरत के हर इवेंट पर उनकी खास तस्वीरें देखकर आसानी से समझ सकती हैं।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP