herzindagi
Fashion filmfare main

Baby doll सनी लियोनी से लेकर सोनम कपूर ने red carpet पर दिखाया अपना real fashion

Red carpet की शाम को जहां सोनम कपूर ने अपने sexy look से लोगों को एकदम surprised कर दिया। तो वहीं काजोल भी अपने अलग अंदाज में नजर आयीं।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-02-01, 10:35 IST

Bollywood की सबसे बड़ी शाम मानी जाने वाली Filmfare award हमेशा ही रंगीन रहती है। अगर आप इसके बारे में ये सोचतीं हैं कि यहां पर सिर्फ फिल्मों को ही limelight में रखा जाता है तो आप बिलकुल गलत हैं। Filmfare को लेकर आपको fashion को कभी नजरअंदाज नहीं करना चाहिये। हाल ही मुंबई में 63th Filmfare अवार्ड की शाम का आगाज हुआ।

जिसमें हमारीं celebs अपने अलग-अलग look में नजर आयीं। शायद आप इस बात से अभी तक अंजान हों लेकिन किसने क्या पहना? कौन-सी celeb सबसे ज्यादा sexy रही? इसका पूरा analysis हम आपको देंगे।Red carpet की शाम को जहां सोनम कपूर ने अपने sexy look से लोगों के एकदम surprised कर दिया। वहीं काजोल भी अपने अलग अंदाज में नजर आयीं। इसके अलावा आलिया भट्ट से लेकर नेहा धूपिया भी अपने effortless look में नजर आयीं।

ये रही Filmfare अवार्ड की पूरी report

Princess अवतार में परिणीति चोपड़ा

 

Red carpet ready at the @filmfare awards 2018 👸 @parineetichopra 👗 @kujtameri 💍 @renuoberoiluxuryjewellery @ldezen @aurellebyleshnashah 💄 @heemadattani @gohar__shaikh

A post shared by Sanjana Batra (@sanjanabatra) onJan 20, 2018 at 12:31pm PST

परिणीति चोपड़ा भले ही पर्दे पर एक regular actress ना हों लेकिन उनका fashion sense गजब का है। जब बात fashion की हो तो परिणीति चोपड़ा हमेशा अपने perfect look में नजर आतीं हैं। आप उनकी instagram feed ही देख लीजिये।

जिसमें परिणीति का style attraction point बना हुआ है। Filmfare की शाम उन्होने एक strapless, ball gwon पहना था। उनका ये black और silver gwon KUJATA & MERI ने डिजाइन किया था। उनका ये look red carpet पर छाया रहा।

Dazzling look में सनी लियोनी

 

@sunnyleone Gown - @officialswapnilshinde Styled by - @hitendrakapopara #bollywood #style #fashion #beauty #bollywoodstyle #bollywoodfashion #indianfashion #celebstyle #celebrityfashion #indianstyle #afashionistasdiaries #sunnyleone #swapnilshinde

A post shared by A Fashionista's Diary (@afashionistasdiaries) onJan 20, 2018 at 8:25pm PST

यह विडियो भी देखें

Bollywood में सबसे ज्यादा controversial figure मानीं जाने वालीं सनी लियोनी आज बड़े पर्दे की star हैं। Bollywood तक की उनकी journey अपने आप में अनूठी है। सनी लियोनी खास बात उन्हें इन सब से अलग करती है।

वो है उनका fashion के प्रति प्यार। Filmfare की शाम कुछ ऐसा ही नजर आया। यहां पर सनी ने एक shimmering one-shouldered gwon पहना था। जिसे स्वप्निल शिंदे ने डिजाइन किया था। सनी लियोनी की तरह ही उनका look भी एकदम incredible लग रहा था।

Read more: चोकर से लेकर रानी हार तक, ये हैं भारत के सबसे खूबसूरत necklaces जिन्हें पहनकर आप लगेंगी एक bridal queen

Voluminous gown में आलिया भट्ट

 

❄️❄️❄️❄️ @aliaabhatt in @monsoori_official for the @filmfare awards tonight. ⭐️ photo: @gandhikushal

A post shared by Ami Patel (@stylebyami) onJan 20, 2018 at 8:59am PST

Fashion के मामले में कई बार जरूरत से ज्यादा drama अच्छा नहीं होता। कुछ ऐसा ही हमारी next door girl आलिया भट्ट के साथ हुआ। Filmfare की शाम आलिया अपने lilac coloured monsoori gown में नजर आयीं। उनका ये gown जरूरत से ज्यादा voluminous लग रहा था। हमें ऐसा लगता है कि आलिया को यहां पर एक sleek या फिर एक ethnic piece carry करना चाहिये था। लेकिन इसके अलावा उनका makeup बेहद ही gorgeous लग रहा था।

Canary yellow gown में नेहा धूपिया

 

#moodboard ... #aboutlastnight ... for @filmfare in @sandynourofficial n vintage @dior #team @tanghavri @namdeepak muah @miteshrajani 📸 @vijitgupta

A post shared by Neha Dhupia (@nehadhupia) onJan 21, 2018 at 2:27am PST

नेहा धूपिया bollywood में अपने dressing sense के लिये जानीं जातीं हैं। Pantsuit से लेकर लहंगा और oversized sweater तक, में वो हमेशा ही अपने hot look में नजर आतीं हैं। Filmfare की शाम भी कुछ ऐसा ही नजर आया।

यहां पर नेहा ने तान्या घवरी का डिजाइन किया हुआ ये sexy off-shoulder paneled SANDY NOUR gwon पहना था। वहीं एक तरफ जहां दूसरी celebs red carpet पर अपनी black और deep red shades में नजर आयीं थीं। तो वहीं ऐसे में नेहा धूपिया का ये look बेहद ही unique था। उन्होने इसके साथ vintage Dior jewellery carry की थी। जो उनके look में एक compliment दे रही थी।

Read more: कृति सेनन bollywood की एक rising fashion star हैं, उनके beauty looks में झलकता है ग्लैमर

Sleek sexy look में सोनम कपूर

 

@sonamkapoor Outfit - @verawanggang Jewelry - @renuoberoiluxuryjewellery @mahesh_notandass Clutch - @eliesaabworld Styled by - @rheakapoor #bollywood #style #fashion #beauty #bollywoodstyle #bollywoodfashion #indianfashion #celebstyle #celebrityfashion #indianstyle #afashionistasdiaries #sonamkapoor #verawang #eliesaab

A post shared by A Fashionista's Diary (@afashionistasdiaries) onJan 20, 2018 at 11:21am PST

Fashion में जब बात looks की होती है तो सोनम कपूर का नाम सबसे पहले आता है। Filmfare की शाम भी सोनम कुछ ऐसे ही अंदाज में नजर आयीं। इस बार सोनम में Vera Wang के short suit में red carpet पर उतरीं।

इसके साथ उनका minimal makeup और ज्यादा खूबसूरत लग रहा था। उनका ये black short suit बेहद ही stunning लग रहा था। उन्होने अपने look के साथ महेश नूतनदास के झुमकों को carry किया था। उन्होने अपने short suit के उपर एक black jacket को पहना था।

Molten mettle जैसी साड़ी में रेखा

 

The timeless diva adorns the sheen of grace Follow👉👉@Instantfilmygyan #Instantfilmygyan #rekha #rekhaji #bollyholics #jiofilmfareawards #bollywood

A post shared by INSTANT FILMYGYAN FANS CLUB➕ (@instantfilmygyan) onJan 20, 2018 at 8:36pm PST

रेखा अपने classy साड़ी look को लेकर पूरे bollywood में सबसे ज्यादा मशहूर हैं। Filmfare के red carpet पर रेखा अपने एक beautiful traditional look में नजर आयीं। उनका ये look किसी का भी दिल चुरा ले।

उनकी ये resembled molten mettle साड़ी देखने में बेहद ही stunning थी। जिसे देखकर शीशा भी शर्मा जाये। फिलहाल रेखा 63 कीं हो चुकीं हैं। लेकिन साड़ियों में रेखा हमेशा से ही वो एक gorgeous look में नजर आतीं हैं। हम तो यही कहेंगे कि रेखा को fashion के मामले में उम्र का पड़ाव कभी रोक नहीं सकता। रेखा की यही खासियत उन्हें सबसे खूबसूरत बनाती है।

Pink rose colour look में प्रीति जिंटा

 

You look like a flower @realpz 🌸🌸🌸 😘😘 #jiofilmfareawards

A post shared by Leepakshi Ellawadi (@leepakshiellawadi) onJan 20, 2018 at 10:07pm PST

हाल ही में प्रीति जिंटा ने एक लंबे अर्से के बाद red carpet पर अपनी वापसी की है। Acting में प्रीति जिंटा ने कई तरह के unconventional roles किये हैं। एक क्रिकेट टीम की मालकिन होने के साथ-साथ प्रीति महिलाओं के लिये भी अपनी आवाज बुलंद करतीं रहीं हैं।

जो उन्हें एक real boss की identity देता है। वहीं जब यही real boss red carpet पर उतरी तो उनका fashion perfection एक अलग अंदाज में दिखा। Filmfare की शाम को प्रीति जिंटा ने एक pink laced gown पहना था। उनका ये gown लीपाक्षी एलवाडी ने डिजाइन किया था। उन्हें देखकर तो ऐसा ही लग रहा था red carpet पर वही एक real fashion star हैं।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।