शादी के बाद किसी खास मौके पर ऐसे हों तैयार, मिलेगी खूब तारीफ

शादी के बाद किसी खास ओकेजन के लिए क्या पहनें अगर ये आपका सवाल है? तो देखें कुछ ऐसे लुक्स, जो आप शादी के बाद अपने ससुराल में किसी त्यौहार, फंक्शन या फिर घर की किसी पार्टी में ट्राई कर सकती हैं।

post wedding looks

लड़कियों को सजना-संवरना बहुत भाता है। सहेली की शादी हो या घर का कोई फंक्शन, लड़कियों के लिए ये नए-नए फैशन ट्रेंड्स को आजमाने का मौका होता है। जब बारी खुद दुल्हन बनने की आती है, फिर तो क्या ही कहना! ड्रेस से लेकर ज्वेलरी, मेकअप से लेकर हेयर स्टाइल तक, होने वाली दुल्हन हर चीज परफेक्ट चाहती है। वैसे देखा जाए तो ये सही भी है, आखिर दुल्हन बनने का मौका एक ही बार मिलता है। ऐसे में अपनी शादी की हर रस्म में आकर्षक दिखने का चाव भला किसी भी लड़की को क्यों नहीं होगा?

शादी की रस्मों के बाद नए घर में कई छोटे-बड़े फंक्शन्स, फैमिली गेट टूगेदर, रिश्तेदारों के यहां डिनर, कोई त्यौहार और भी बहुत कुछ ऐसा होता है जिसके लिए लुक सेलेक्ट करने में आपको मुश्किल आ सकती है, ऐसे में आपकी मुश्किल का हल आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगा। यहां हम आपको बताएंगे सेलिब्रिटीज के कुछ ऐसे लुक्स, जिन्हें आप ट्राई कर सकती हैं।

वाइब्रेंट ग्रीन नेट साड़ी

easy looks for post wedding festivals

यह लुक जितना सिंपल है उतना ही क्लासी भी है। हरे रंग की वाइब्रेट साड़ी जिसमें फ्रिल बॉर्डर चार चांद लगा रहा है। अनुष्का ने यह लुक दीवाली पर स्टाइल किया था। आप इसे शादी के बाद किसी फंक्शन्स या गेट टूगेदर के लिए ट्राई कर सकती हैं।

स्टाइल टिप- इस लुक में अनुष्का ने स्टोन्स से बने नेकपीस को पहना था। खुले बाल, डीप नेक ब्लाउज और न्यूड लिपिस्टिक के साथ अनुष्का ने इस लुक को कॉम्पलिमेंट किया था। आप डीप नेक स्लीवलेस ब्लाउज की जगह नेट स्लीवज का ब्लाउज भी पहन सकती हैं। अगर नेकपीस अवॉइड करना चाहती हैं तो लॉन्ग इयररिंग्स के साथ यह लुक खूब फबेगा। हाथों में मैचिंग चूड़ियां या फिर रेड चूड़ा भी अच्छा लगेगा।

एवरग्रीन बनारसी साड़ी

trendy styles for newly married bride

बनारसी साड़ी का ट्रेंड कई जेनरेशन से चला आ रहा है और आगे भी चलता ही रहने वाला है। शादी के बाद कोई भी न्यूली मैरिड ब्राइड इस लुक को ट्राई कर सकती है। यह लुक ट्रेडिशनल भी लगता है और स्टाइल ट्रेंड को भी सूट करता है। (ब्लैक साड़ी को ऐसे करें स्टाइल)

स्टाइल टिप- इस लुक के साथ झुमकी अच्छी लगेंगी। साथ ही, गले में चोकर भी इस लुक पर फबेगा। बालों में गजरे के साथ बन बनाकर आप इस लुक को और आकर्षक बना सकती हैं। गजरे की जगह लाल फूल भी लो बन बनाकर उसमें लगाए जा सकते हैं। बनारसी साड़ी के साथ स्लीवलेस और स्लीव्स वाले दोनों के ब्लाउज अच्छे लगते हैं। साड़ी का कलर आप ओकेजन या फिर अपने कम्फर्ट के हिसाब से चुन सकती हैं।

यह भी पढ़ें- बनारसी साड़ी के साथ इन एक्सेसरीज को करें स्टाइल, दिखेंगी बेहद स्टनिंग

बोल्ड रेड लुक

newly wed bridal must have dresses

भले ही आज के वक्त में लाल रंग को चटक-मटक से जोड़कर इससे हमारी जनरेशन थोड़ा किनारा कर रही है लेकिन इसमें कोई दोराय नहीं है कि शादी के बाद नई-नवेली दुल्हन पर लाल रंग बहुत फबता है। रेड नेट साड़ी को आप कई तरह से स्टाइल करके अपने लुक को आकर्षक बना सकती हैं। ( पर्ल एक्सेसरीज को ऐसे करें स्टाइल)

स्टाइल टिप- डीप नेक ब्लाउज के साथ यह साड़ी खूब फबेगी। इसके अलावा इस साड़ी को आप बेल्ट के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं। पर्ल एक्सेसरीज आपके इस लुक को और निखार सकती हैं। अगर आप चाहें तो इस लुक में लाल बिंदी को भी एड कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें- 300 रुपए से भी कम में खरीदें ये ट्रेंडी ज्वेलरी सेट, आप पर होगी सभी की निगाहें

अगर आप स्टाइल से जुड़े ऐसे ही और टिप्स चाहती हैं तो हमें कमेंट्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आप तक सही जानकारी पहुंचाने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल ना भूलें। साथ ही कमेंट्स के जरिए अपनी राय हमे ज़रूर बताएं। ऐसे ही और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हरजिदंगी से जुड़े रहें।

Image Credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP