लड़कियों को सजना-संवरना बहुत भाता है। सहेली की शादी हो या घर का कोई फंक्शन, लड़कियों के लिए ये नए-नए फैशन ट्रेंड्स को आजमाने का मौका होता है। जब बारी खुद दुल्हन बनने की आती है, फिर तो क्या ही कहना! ड्रेस से लेकर ज्वेलरी, मेकअप से लेकर हेयर स्टाइल तक, होने वाली दुल्हन हर चीज परफेक्ट चाहती है। वैसे देखा जाए तो ये सही भी है, आखिर दुल्हन बनने का मौका एक ही बार मिलता है। ऐसे में अपनी शादी की हर रस्म में आकर्षक दिखने का चाव भला किसी भी लड़की को क्यों नहीं होगा?
वाइब्रेंट ग्रीन नेट साड़ी
स्टाइल टिप- इस लुक में अनुष्का ने स्टोन्स से बने नेकपीस को पहना था। खुले बाल, डीप नेक ब्लाउज और न्यूड लिपिस्टिक के साथ अनुष्का ने इस लुक को कॉम्पलिमेंट किया था। आप डीप नेक स्लीवलेस ब्लाउज की जगह नेट स्लीवज का ब्लाउज भी पहन सकती हैं। अगर नेकपीस अवॉइड करना चाहती हैं तो लॉन्ग इयररिंग्स के साथ यह लुक खूब फबेगा। हाथों में मैचिंग चूड़ियां या फिर रेड चूड़ा भी अच्छा लगेगा।
एवरग्रीन बनारसी साड़ी
बनारसी साड़ी का ट्रेंड कई जेनरेशन से चला आ रहा है और आगे भी चलता ही रहने वाला है। शादी के बाद कोई भी न्यूली मैरिड ब्राइड इस लुक को ट्राई कर सकती है। यह लुक ट्रेडिशनल भी लगता है और स्टाइल ट्रेंड को भी सूट करता है। (ब्लैक साड़ी को ऐसे करें स्टाइल)
स्टाइल टिप- इस लुक के साथ झुमकी अच्छी लगेंगी। साथ ही, गले में चोकर भी इस लुक पर फबेगा। बालों में गजरे के साथ बन बनाकर आप इस लुक को और आकर्षक बना सकती हैं। गजरे की जगह लाल फूल भी लो बन बनाकर उसमें लगाए जा सकते हैं। बनारसी साड़ी के साथ स्लीवलेस और स्लीव्स वाले दोनों के ब्लाउज अच्छे लगते हैं। साड़ी का कलर आप ओकेजन या फिर अपने कम्फर्ट के हिसाब से चुन सकती हैं।
यह भी पढ़ें- बनारसी साड़ी के साथ इन एक्सेसरीज को करें स्टाइल, दिखेंगी बेहद स्टनिंग
बोल्ड रेड लुक
स्टाइल टिप- डीप नेक ब्लाउज के साथ यह साड़ी खूब फबेगी। इसके अलावा इस साड़ी को आप बेल्ट के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं। पर्ल एक्सेसरीज आपके इस लुक को और निखार सकती हैं। अगर आप चाहें तो इस लुक में लाल बिंदी को भी एड कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें- 300 रुपए से भी कम में खरीदें ये ट्रेंडी ज्वेलरी सेट, आप पर होगी सभी की निगाहें
अगर आप स्टाइल से जुड़े ऐसे ही और टिप्स चाहती हैं तो हमें कमेंट्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आप तक सही जानकारी पहुंचाने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल ना भूलें। साथ ही कमेंट्स के जरिए अपनी राय हमे ज़रूर बताएं। ऐसे ही और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हरजिदंगी से जुड़े रहें।
Image Credit- Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों