How To Choose Shapewear: हर बॉडी टाइप अपने आप में बेहद खूबसूरत होती है। वहीं कई बार हम अपनी मनपसंद आउटफिट को खरीद तो लेते हैं, लेकिन पहनने पर वो आउटफिट हमारी बॉडी टाइप पर जचती नहीं है। इसका एकमात्र कारण हमारा बॉडी फैट होता है, जिसे हम इंस्टेंट गायब नही कर सकते हैं।
खासकर इस तरह की आउटफिट्स की इंस्पिरेशन हमें सेलिब्रिटीज के लुक्स को देखकर मिलती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनमें से कुछ सेलेब्स भी अपनी बॉडी को परफेक्ट शेप देने के लिए इलुजन क्रिएट करते हैं और इसके लिए वे बॉडी शेपर या शेपवियर का इस्तेमाल करते हैं?
अगर नहीं तो चलिए आज हम दिखाते हैं कुछ ऐसे शेपवियर्स जिन्हें आपको तुरंत ही अपने वार्डरोब में शामिल कर लेना चाहिए। इसके लिए हमारी बात Zivame की Dr. Kiruba से हुई है। बता दें कि यह Head category and sourcing हैं।
अक्सर हमारे पेट की चर्बी हमें कई साड़ी ड्रेसेस पहनने से रोक देती है और हम केवल सोचते रह जाते हैं कि एक दिन हम पेट की चर्बी को कम कर लेंगे ओत फिर इसे पहन लेंगे। बता दें कि पेट की चर्बी को छिपाने के लिए आप Waist Cincher का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस तरह शेप वियर आप बॉडी कॉन ड्रेसेस के अंदर कैरी कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें : पैडेड ब्रा को धोने का सही तरीका जानें
इस तरह का शेप वियर लगभग हर बॉडी टाइप की वार्डरोब में जरूर होना चाहिए। इस तरह का शेप वियर ब्रेस्ट से लेकर हिप्स तक के बॉडी फैट को छिपाने में मदद करेगा। यह काफी स्किन फ्रेंडली और लाइट वेट होते हैं तो इसे आप रोजाना से लेकर किसी स्पेशल फंक्शन तक के लिए भी कपड़ों के अंदर पहन सकती हैं। बता दें कि इसे बॉडी सूट भी कहा जाता है।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें : Bra Tips: क्या रात को सोते समय ब्रा पहननी चाहिए?
वहीं अगर बॉडी फैट केवल आपकी लोअर बॉडी में है तो इस तरह से आप स्कर्ट स्टाइल शेपवियर को भी कैरी कर सकती हैं। ध्यान रहे कि शेप वियर को खरीदते समय आप फैब्रिक का खास ख्याल रखें। ऐसा इसलिए क्योंकि अक्सर बाजार में लोकल मिलने वाले शेप वियर स्किन के लिए हानिकारक हो सकते हैं और इसी कारण आप इसे लम्बे समय तक नहीं पहन पाएंगी।
अगर आपको पेट की चर्बी छिपाने और बॉडी को परफेक्ट शेप देने के लिए ये शेपवियर्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit: Zivame
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।