Lingerie Tips: पेट की चर्बी छिपाने और बॉडी को परफेक्ट शेप देने के लिए इन शेपवियर को करें अपनी वार्डरोब में शामिल

किसी भी लुक को आकर्षक बनाने के लिए बॉडी को सही शेप देना बेहद जरूरी होता है और इसके लिए आपको इनरवियर का भी खास ख्याल रखना चाहिए।

must have shapewear to give perfect shape to your body in hindi

How To Choose Shapewear: हर बॉडी टाइप अपने आप में बेहद खूबसूरत होती है। वहीं कई बार हम अपनी मनपसंद आउटफिट को खरीद तो लेते हैं, लेकिन पहनने पर वो आउटफिट हमारी बॉडी टाइप पर जचती नहीं है। इसका एकमात्र कारण हमारा बॉडी फैट होता है, जिसे हम इंस्टेंट गायब नही कर सकते हैं।

खासकर इस तरह की आउटफिट्स की इंस्पिरेशन हमें सेलिब्रिटीज के लुक्स को देखकर मिलती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनमें से कुछ सेलेब्स भी अपनी बॉडी को परफेक्ट शेप देने के लिए इलुजन क्रिएट करते हैं और इसके लिए वे बॉडी शेपर या शेपवियर का इस्तेमाल करते हैं?

अगर नहीं तो चलिए आज हम दिखाते हैं कुछ ऐसे शेपवियर्स जिन्हें आपको तुरंत ही अपने वार्डरोब में शामिल कर लेना चाहिए। इसके लिए हमारी बात Zivame की Dr. Kiruba से हुई है। बता दें कि यह Head category and sourcing हैं।

पेट की चर्बी को छिपाने के लिए क्या करें?

shape wear to hide belly fat

अक्सर हमारे पेट की चर्बी हमें कई साड़ी ड्रेसेस पहनने से रोक देती है और हम केवल सोचते रह जाते हैं कि एक दिन हम पेट की चर्बी को कम कर लेंगे ओत फिर इसे पहन लेंगे। बता दें कि पेट की चर्बी को छिपाने के लिए आप Waist Cincher का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस तरह शेप वियर आप बॉडी कॉन ड्रेसेस के अंदर कैरी कर सकती हैं।इसे भी पढ़ें :पैडेड ब्रा को धोने का सही तरीका जानें

बॉडी को परफेक्ट शेप देने के लिए

body shaper

इस तरह का शेप वियर लगभग हर बॉडी टाइप की वार्डरोब में जरूर होना चाहिए। इस तरह का शेप वियर ब्रेस्ट से लेकर हिप्स तक के बॉडी फैट को छिपाने में मदद करेगा। यह काफी स्किन फ्रेंडली और लाइट वेट होते हैं तो इसे आप रोजाना से लेकर किसी स्पेशल फंक्शन तक के लिए भी कपड़ों के अंदर पहन सकती हैं। बता दें कि इसे बॉडी सूट भी कहा जाता है।

इसे भी पढ़ें :Bra Tips: क्या रात को सोते समय ब्रा पहननी चाहिए?

लोअर बॉडी को शेप देने के लिए

how to hide belly fat at home

वहीं अगर बॉडी फैट केवल आपकी लोअर बॉडी में है तो इस तरह से आप स्कर्ट स्टाइल शेपवियर को भी कैरी कर सकती हैं। ध्यान रहे कि शेप वियर को खरीदते समय आप फैब्रिक का खास ख्याल रखें। ऐसा इसलिए क्योंकि अक्सर बाजार में लोकल मिलने वाले शेप वियर स्किन के लिए हानिकारक हो सकते हैं और इसी कारण आप इसे लम्बे समय तक नहीं पहन पाएंगी।

अगर आपको पेट की चर्बी छिपाने और बॉडी को परफेक्ट शेप देने के लिए ये शेपवियर्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: Zivame

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP