herzindagi
tv actress mangalsutra designs jennifer main

दिशा वकानी से लेकर जेनिफर विंगेट तक, इन 5 टीवी एक्ट्रेसेस के मंगलसूत्र डिजाइन्स हैं बेहद दिलकश

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेस ने स्टाइलिश मंगलसूत्र पहनने का ट्रेंड शुरू किया। देखिए इन एक्ट्रेसेस के 5 खूबसूरत मंगलसूत्र डिजाइन्स।
Editorial
Updated:- 2019-11-27, 19:40 IST

टीवी पर आजकल छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक, हर तरह के ऑडियंस के लिए वैराएटी शोज आते हैं, लेकिन महिलाएं ऐसे शोज खासतौर पर पसंद करती हैं, जिनमें महिलाएं बहू के किरदार में नजर आती हैं। मौनी रॉय से लेकर जेनिफर विंगेट और रूबीना दिलैक तक छोटे पर्दे की एक्ट्रेसेस का सुहागिन वाला लुक महिलाओं को काफी पसंद आता है। खासतौर पर इन एक्ट्रेसेस के मंगलसूत्र के डिजाइन्स बहुत ज्यादा अपीलिंग होते हैं। इन एक्ट्रेसेस ने छोटे पर्दे पर स्टाइलिश मंगलसूत्र पहने जाने का ट्रेंड शुरू किया। आइए देखते हैं इन पॉपुलर एक्ट्रेसेस के खूबसूरत मंगलसूत्र वाले लुक्स-

मौनी रॉय

mouni roy mangalsutra

मौनी रॉय एकता कपूर के शो नागिन से काफी फेमस हुई थीं। उन्होंने सिंगल डायमंड मंगलसूत्र पहनने का ट्रेंड शुरू किया। यहां मौनी रॉय रेड कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत मंगलसूत्र पहने नजर आ रही हैं। नागिन के हिट होने के बाद मौनी रॉय अब अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'गोल्ड' में अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी। 

इसे जरूर पढ़ें: कसौटी जिंदगी की के सेट पर प्रेरणा ने जमकर की मस्ती, वीडियो हो रहा है वायरल

jennifer winget beautiful mangalsutra design

 

जेनिफर विंगेट टीवी की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में शुमार की जाती हैं। सरस्वती चंद्र, बेहद और बेपनाह जैसे शोज में उनकी अदाकारी दर्शकों को काफी पसंद आई। जेनिफर का आदर्श बहू वाला किरदार महिलाओं को खासतौर पर अच्छा लगा। अगर उनके इस बहू वाले इस लुक की बात करें तो यहां जेनिफर ने ग्रीन साड़ी पर पेंडेंट वाला मंगलसूत्र पहना है, जो उनके गेटअप को बखूबी कॉम्प्लीमेंट कर रहा है।

इसे जरूर पढ़ें: कसौटी जिंदगी की 2 से लीजिए रिलेशनशिप मजबूत बनाने के टिप्स

 

mangalsutra design avika gaur mangalsutra design

 

अविका गौर ने कलर्स पर आने वाले हिट शो बालिका वधू से अपने करियर की शुरुआत की थी। यह शो ट्रेंड सेटर रहा था। इस शो में अविका ने बाल कलाकार के तौर पर काम किया था, लेकिन ससुराल सिमर का में वह बहू के किरदार में नजर आईं थीं और इस शो में उनका बहू वाला लुक काफी स्टाइलिश था। अगर इस लुक की बात करें तो अविका ने यहां साड़ी की ड्रेपिंग के अनुसार छोटा मंगलसूत्र पहना है, जिसमें पेंटेंड का डिजाइन यूनीक और सुंदर नजर आ रहा है।

यह विडियो भी देखें

 

 

रूबीना दिलैक का लंबा मंगलसूत्र

rubina dilaik tv actress

 

मंगलसूत्र का डिजाइन अगर अलग तरह का हो, तो वह महिलाओं का ध्यान खासतौर पर आकर्षित करता है। यहां रुबीना ने स्काई ब्लू कलर की साड़ी पर ब्लैक कलर का मंगलसूत्र पहना है, जिसके पेंडेंट में येलो और क्रीम कलर उसे पूरी तरह से डिफरेंट लुक दे रहे हैं। 

 

 

disha wakani actress

 

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में दयाबेन के किरदार में दिशा वकानी ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। दिशा शो में एक ऐसी बहू के रूप में नजर आईं, जो अपने पति और परिवार का बखूबी खयाल रखती है, इसीलिए उनका यह किरदार महिलाओं में काफी पॉपुलर हुआ। अगर उनके इस बहू वाले उनके लुक की बात करें तो उनका मंगलसूत्र का डिजाइन काफी ट्रेंडी है। यहां दिशा ने अपनी ड्रेस से मैच करता हुआ सिल्वर कलर और ब्लू बीड्स वाला लंबा मंगलसूत्र पहना है। 

 

दीपिका कक्कड़

deepika mangalsutra design

ससुराल सिमर का में दीपिका कक्कड़ लीड रोल में नजर आईं थीं। इस शो में सिमर के किरदार में दीपिका को काफी पसंद किया गया था। घर-परिवार में होने वाली परेशानियों और तकलीफों को सिमर हंसते-हंसते झेल लेती है। खुद तकलीफ उठाकर भी वह अपने परिवार के लिए पूरी तरह से डेडिकेटेड रहती है और अपनी इन्हीं खूबियों की बदौलत वह अपने ससुराल वालों का दिल जीतने में कामयाब रहती है। इस शो में दीपिका का लंबे मंगलसूत्र वाला लुक काफी ज्यादा पॉपुलर हुआ था। इस लुक की बात करें तो दीपिका ने यहां ऑरेंज कलर की साड़ी के साथ स्टाइलिश पेंडेंट वाला मंगलसूत्र पहना है। इस लुक के साथ उनके खुले बाल भी काफी खूबसूरत लग रहे हैं।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।