मेरी हाइट बहुत कम है और इसलिए मुझे पता है कि सर्दियों में लॉन्ग कोट्स और जैकेट्स को स्टाइल करना कितना मुश्किल होता है। अगर सही तरह से विंटर वियर को स्टाइल न करूं तो मैं और छोटी लगने लगती हैं। क्या ऐसा ही कुछ आपके साथ भी होता है? हम छोटे कद की लड़कियों को लंबा दिखने के लिए कई सारी बातों का ध्यान में रखना चाहिए। हमें कपड़े पहनते वक्त खासतौर से ध्यान देने की जरूरत पड़ती है, ताकि हम पहले से ज्यादा छोटे न दिखें।
विंटर कोट्स और जैकेट्स अच्छे तो लगते हैं, लेकिन उनकी लेंथ हमारे फ्रेम को छोटा या बड़ा दिखाने में बहुत मदद करती है। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि शॉर्ट हाइट वाली लड़कियों को किस लॉन्ग कोट्स यै जैकेट्स को पहनते वक्त या स्टाइल करते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
सिलूएट का रखें खास ध्यान
अगर आप छोटे कद की हैं तो आपका फोकस होना चाहिए कि आपका फ्रेम लंबा दिख सके। इसके लिए एम्पायर वेस्ट वाले ए-लाइन कोट को अपने वार्डरोब में शामिल करें। ऐसे कोट्स और जैकेट्स आपकी वेस्टलाइन को एलिवेट करने में मदद करते हैं और हाइट का इल्यूजन क्रिएट होता है।
इसी तरह आप रैप कोट्स और बेल्टेड कोट्स भी पहन सकती हैं। अगर आप अपनी मिडरिफ को लेकर कॉन्शियस रहती हैं तो इस तरह कोट्स आपके लिए अच्छे हो सकते हैं। ऐसे कोट्स आपकी वेस्टलाइन को हाइलाइट करने में मदद करते हैं और आपके टांगे लंब दिखती हैं।
फिट का रखें ध्यान
अगर आप पतली दुबली और छोटे कद की हैं तो कपड़ों का फिट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण रखता है। इसका कारण यह है कि विंटर कोट्स आपके शरीर को अच्छी तरह कवर करते हैं और अगर यह लूज फिट होंगे तो आप बेढंग से नजर आ सकती हैं।
कंधे के ऊपर सीम, उसके नीचे की हड्डी के समान लंबाई में होनी चाहिए और आस्तीन को कोट पर मिलना चाहिए जहां आपकी बांह आपके कंधे से मिलती है।
इसे भी पढ़ें: सर्दियों में ऑफिस में दिखना है स्टाइलिश तो इन टिप्स को करें फॉलो
लेंथ का रखें ध्यान
एक सही लेंथ का लॉन्ग कोट या जैकेट आपके फ्रेम को लंबा दिखाने के लिए महत्वपूर्ण है। इसके लिए आपके कोट की लेंथ आपके घुटनों तक होनी चाहिए। एक छोटे कद की लड़की को लिए नी लेंथ कोट्स या जैकेट पहनने चाहिए जो उसे लंबा दिख सके (छोटे कद की लड़कियो के लिए स्टाइलिंग टिप्स)।
इसके अलावा आप क्रॉप्ड, मैक्सी कोट भी पहन सकती हैं। ऐसे कोट्स आपके आउटफिट के लिए एक अनब्रोकन वर्टिकल लाइन बनाते हैं, जिससे आपका बॉडी फ्रेम लंबा दिखता है।
फैब्रिक पर भी दें ध्यान
कपड़ों का फैब्रिक आपके ओवरऑल लुक में बड़ा प्रभाव डालता है। ध्यान रखें कि अपने लिए ज्यादा पतले और झुर्रीदार कोट्स और जैकेट्स न चुनें। जब ऑफिस या किसी मीटिंग के लिए फॉर्मल वियर की बात आती है, तो हमेशा भारी वजन वाले प्राकृतिक कपड़े जैसे ऊन या कश्मीरी का चयन करें (ऑफिस वियर के साथ पहनें ये इयररिंग्स)।
स्ट्रक्चर फैब्रिक को पहनें। ऐसे फैब्रिक के कपड़े लंबे समय तक चलते हैं और यह आपके पूरे पहनावे को और अधिक महंगा बनाने में मदद करते हैं।
लॉन्ग कोट्स और जैकेट पहनते वक्त ध्यान रखें ये बातें-
आप कोट्स और जैकेट की स्टाइलिंग कैसे करती हैं, यह भी मायने रखता है। आप जैकेट्स के साथ क्या पहनती हैं और क्या पहनती हैं, इसका खास ख्याल रखें।
स्कर्ट पहनें तो क्या करें- अगर आप कोट या जैकेट के साथ स्कर्ट पहन रही हैं तो ध्यान रखें कि स्कर्ट की लंबाई आपके कोट या जैकेट से ज्यादा न हो। ऐसे में आप छोटी नजर आएंगी।
इसे भी पढ़ें: अपनी बॉडी शेप के अनुसार इस तरह चुनें विंटर कोट
ड्रेस आउटफिट्स पहनें तो क्या करें- आपका कोट, ड्रेस को अच्छी तरह कवर करना चाहिए। अगर ऐसा नहीं होगा तो आपकी लेंथ कम दिखेगी और इल्यूजन क्रिएट होने की जगह फ्रेम छोटा दिखेगा।
पैंट्स आउटफिट्स पहनें तो क्या करें- अगर आप कोट या जैकेट के नीचे पैंट्स पहन रही हैं तो ध्यान रखें कि पैंट्स छोटी न हो। इसके अलावा अगर आपकी वाइड-लेग पैंट एड़ी से ऊपर होती है तो वो एक हॉरिजॉन्टल लाइन क्रिएट करेगी जो पैरों को छोटा दिखाते हैं।
अब लॉन्ग कोट्स या जैकेट्स को पहनते वक्त आप भी इन टिप्स को ध्यान में जरूर रखें। इस तरह से स्टाइलिंग आप भी करेंगी तो यकीनन लंबी दिखेंगी और पहले से और भी ज्यादा स्टाइलिश और खूबसूरत भी।
हमें उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आएगा। इसे लाइक करें और अपनी सहेलियों के साथ आगे शेयर करें। इसी तरह फैशन संबंधी रोचक लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Instagram@nehakakkar, ajio, freepik
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों