त्यौहारों और विवाह समारोह में महिलाओं में लहंगा पहनने का अलग ही क्रेज देखा जाता है। मगर लहंगे के साथ चोली की डिजाइन कैसी होनी चाहिए इसके लिए हर महिला उत्साहित रहती है।
खासतौर पर उन महिलाओं को ब्लाउज डिजाइन के बारे में सबसे ज्यादा सोचना पड़ता है, जिनके ब्रेस्ट हैवी होते हैं। जाहिर है, ऐसे में महिलाओं को सबसे ज्यादा ब्लाउज की नेकलाइन और स्लीवज पर ध्यान देने की जरूरत होती है।
आज हम आपको कुछ ऐसे ही ब्लाउज डिजाइंस दिखाएंगे, जो हैवी ब्रेस्ट वाली महिलाओं के लिए बहुत अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें-Latest Blouse Designs : दिखना चाहती हैं स्टाइलिश तो ऑर्गेंजा साड़ी के साथ ऐसे चुनें ब्लाउज के डिजाइन
ट्रांसपेरेंट फैब्रिक वाले ब्लाउज डिजाइंस
- आप यदि डीप नेकलाइन वाले ब्लाउज पहनना चाहती हैं, तो आप एक बार इस तस्वीर को जरूर देखें। आप अपने ब्लाउज के नीचे एक ट्रांसपेरेंट अस्तर लगवा सकती हैं। यह आपके पूरे चेस्ट को कवर करते हैं और आपको डीप नेक में भी असहज महसूस नहीं होती है।
- इस तरह के ब्लाउज में आप ट्रांसपेरेंट स्लीव्स भी लगवा सकती हैं या फिर इसे स्लीवलेस भी रख सकती हैं।
- लहंगे के साथ-साथ आप इस तरह के ब्लाउज पहनती हैं तो आप दुपट्टे को गले से चिपका कर पहन सकती हैं।

ट्यूब ब्लाउज विद श्रग
- आजकल ट्यूब ब्लाउज के साथ श्रग पहनने का क्रेज महिलाओं में बहुत देखा जा रहा है। इस तरह का ब्लाउज हैवी ब्रेस्ट वाली महिलाएं भी पहन सकती हैं।
- इस तरह के ब्लाउज में आपको दुपट्टा कैरी करने की जरूरत नहीं है। आपका श्रग ही दुपट्टा का काम कर देगा।
- यदि आप ट्यूब ब्लाउज बिना श्रग के पहन रही हैं, तो आप दुपट्टे को फ्रंट ओपन फॉल स्टाइल में या फिर शोल्डर पर कैरी कर सकती हैं।
- आप इस तरह के ब्लाउज के साथ श्रग के स्थान पर डिजाइन कोटी या फिर ब्लेजर भी पहन सकती हैं। इतना ही नहीं, आप इस तरह के ब्लाउज के साथ फैंसी केप भी पहन सकती हैं।

हॉल्टर नेक ब्लाउज
- हॉल्टर नेक ब्लाउज का स्टाइल नया नहीं है, मगर यह दिखने में बेहद खूबसूरत नजर आता है और आपके एथनिक लुक को भी स्टाइलिश बना देता है।
- आप इस तरह के ब्लाउज में टर्टल नेक भी बनवा सकती हैं। इस तरह का नेक आपके चेस्ट को कवर करता है और आपको किसी भी तरह से असहज महसूस नहीं होता है।
- आप इस तरह के ब्लाउज को जब लहंगे के साथ कैरी करती हैं तो आप दुपट्टे को बैक साइड से हाथों में कैरी कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज डिजाइन में आपके ब्रेस्ट हैवी भी नजर नहीं आते हैं।
- हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ आपको बहुत हैवी ज्वेलरी पहनने की जरूरत भी नहीं है। केवल कानों में हैवी इयररिंग्स पहन कर भी आपका लुक अच्छा लगेगा।
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों