हर लड़की का सपना होता है कि वह अपनी शादी के दिन बेस्ट दिखाई दे। ऐसे में होने वाली दुल्हनें हर छोटी से छोटी चीज का खास ख्याल रखती हैं। जिन सब में से शादी का जोड़ा बेहद अहम हिस्सा होता है। कई दुल्हनें अपनी वेडिंग ड्रेस के लिए रेड कलर को पसंद नहीं करती हैं। लेकिन अब उनके लिए भी बहुत सारे ऑप्शन मार्केट में आसानी से मिल जाते हैं।
हर साल शादियों के सीजन में अलग-अलग तरह के बदलते फैशन ट्रेंड को फॉलो करना सबके बस की बात नहीं होती हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने वेडिंग ड्रेस के कलर को लेकर कंफ्यूज हैं, तो जानें रेड के अलावा कौन से कलर है लेटेस्ट।
ऑफव्हाइट कलर देखने में बेहद सॉफ्ट लगता है। डिजाइनर तरुण तहिलियानी का डिजाइन किया गया ये लहंगा आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा। साथ ही इस लहंगे में डबल दुपट्टे को स्टाइल किया गया है। आपको इस तरह का मिलता-जुलता लहंगा मार्केट में कम दामों में आसानी से मिल जाएगा।
इसे भी पढ़ें : ब्राइडल दुपट्टे जिन्हें आप भी अपने वेडिंग लुक में स्टाइल कर सकती हैं
न्यूड कलर आजकल बेहद पसंद किया जाने लगा है। खासकर बॉलीवुड से इंस्पायर होकर दुल्हनें न्यूड कलर को अपनी वार्डरॉब में शामिल करती दिखाई दे रही हैं। डिजाइनर फाल्गुनी शेन पीकॉक का डिजाइन किए गए इस तरह के लहंगे को अगर आप चुनती हैं, तो ध्यान रहे कि आप ज्वैलरी को मिनिमल ही रखें। ऐसा करने से आपका पूरा लुक बेहद खूबसूरत दिखाई देगा। साथ ही आप चाहे तो इस तरह का लहंगा अपने हिसाब से कस्टमाइज भी करवा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें : त्यौहारों के लिए वाइट कलर रहेगा बेस्ट, देखें तस्वीरें
अक्सर जिन लड़कियों की शादी का फंक्शन दिन में होता है, वे लाइट कलर के लहंगे पहनना पसंद करती हैं। डिजाइनर फाल्गुनी शेन पीकॉक का डिजाइन किया गया यह लहंगा आपको बेहद सॉफ्ट लुक देगा। साथ ही हो सकें तो आप अपना मेकअप पीच या सॉफ्ट पिंक में करें और इसके साथ डायमंड ज्वैलरी स्टाइल करें। ऐसा करने से अपका लुक बेहद एलिगेंट दिखाई देगा।
यह विडियो भी देखें
हमारे बताए गए ये ब्राइडल ड्रेस कलर ऑप्शन अगर आपको पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल न भूलें। साथ ही ऐसे और भी कई आर्टिकल्स को पढ़ने के लिए फॉलो करें हरजिंदगी को।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।