image

वेलवेट Lehenga के साथ पेयर करें इस तरह की चोली, देखें लेटेस्‍ट ड‍िजाइंस

अगर आपकी शादी के लहंगे का ब्‍लाउज छोटा हो गया है, तो आप लहंगे के ल‍िए वेलवेट के नए ब्‍लाउज बनवा सकती हैं। इससे आप अपनी शादी का लहंगा दोबारा से पहन सकती हैं। ये द‍िखने में भी बेहद खूबसूरत लगेंगे।
Editorial
Updated:- 2025-12-12, 12:33 IST

शादी का लहंगा हर लड़की के लिए बेहद खास होता है। हालांक‍ि, शादी के बाद हर मह‍िला का वजन बढ़ना तो तय होता है। ऐसे में शादी के लहंगे का ब्‍लाउज छोटा हो जाता है, ज‍िससे लहंगा बेकार लगने लगता है। अलमारी में पड़ा वो खूबसूरत लहंगा सिर्फ यादें बनकर रह जाता है। अब आपको अपने उस कीमती लहंगे को छोड़ने की जरूरत नहीं है। खासकर अगर आपका लहंगा वेल्वेट का है।

आप वेल्‍वेट के लहंगे के ल‍िए कई तरह के ब्‍लाउज बनवा सकती हैं। हम आपको कुछ यून‍िक ड‍िजाइंस द‍िखाने जा रहे हैं, जो आप अपने पुराने लहंगे के साथ नए स्टाइल की चोली पेयर करके उसे फिर से पहन सकती हैं। आइए देखते हैं-

ब्लू वेल्वेट लहंगा और हैवी वर्क चोली

velvet blouse designs (5)

इस लुक में प्लेन वेल्वेट लहंगे को पूरी तरह से बीड्स और सीक्‍वेंस वर्क वाली डीप-नेक चोली के साथ पेयर किया गया है। अगर आप स्‍लीवलेस ऑप्‍शन देख रही हैं, तो ये ड‍िजाइन आपके लहंगे के ल‍िए एकदम परफेक्‍ट रहेगा। ये कॉन्ट्रास्ट और हैवी-वर्क चोली डिजाइन आप क‍िसी संगीत या मेहंदी फंक्‍शन में पहन सकती हैं। 

Image Credit- Pinterest

वेल्वेट लहंगे के साथ क्रॉप्ड चोली

ये लुक किसी भी पार्टी या रिसेप्शन के लिए परफेक्‍ट लग रहा है। डार्क ग्रीन लहंगे को क्रॉप्‍ड चोली के साथ पेयर क‍िया गया है।चोली का डिजाइन बहुत ही यूनिक है। इसमें डीप स्‍वीटहार्ट नेकलाइन के साथ फ्रंट में क्रॉस ओवर स्टाइल दिया गया है। इससे आपका लुक भी स्‍ल‍िम लगेगा। 

यह भी पढ़ें- Suit Set Designs For New Brides: न्यूली मैरिड के ल‍िए परफेक्‍ट हैं ये सूट सेट, देखें ड‍िजाइंस

Image Credit- Pinterest/WedMeGood

रॉयल लुक देगी ये चोली

velvet blouse designs (1)

ये डिजाइन आपके पुराने वेलवेट लहंगे को रॉयल लुक देगा। फुल वेलवेट बॉडी वाली ये चोली न केवल आपको कम्फर्ट देगी, बल्कि इसका डीप वी-नेक और पर्ल (मोती) की डिटेलिंग इसे क्लासी बनाती है। पफ्ड ऑर्गेंजा स्लीव्स और नीचे लटकते मोती इसे मॉडर्न टच दे रही है। अगर आपका लहंगा मरून या डार्क कलर का है, तो ये चोली एकदम परफेक्ट मैच होगी।

Image Credit- Pinterest/Lipi Kumari

प्‍लेन लहंगे के लि‍ए बेस्‍ट रहेगी ये चोली

velvet blouse designs (4)

ये फुल स्‍वील्‍स वाली चोली उन महिलाओं के लिए बेस्ट है, जिन्हें स्लीव्स छोटी होने की समस्या आती है। हाई-नेक और अल्‍ट्रा हैवी वर्क आपके पूरे लुक को तुरंंत रॉयल टच देने का काम करेंगे। चोली की बॉर्डर पर दिया गया राउंड स्कैलप्ड डिजाइन इसे एक्स्ट्रा ग्रेस दे रहे हैं।

Image Credit- Pinterest/Flora

स्‍वीटहार्ट नेक ड‍िजाइन है बेस्‍ट

velvet blouse designs (3)

ये डार्क ग्रीन वेलवेट लहंगा और ब्लैक चोली का कॉम्बिनेशन बहुत बोल्ड लुक दे रहा है। चोली का स्वीटहार्ट नेक डिजाइन और सेंटर में क्रॉस-ओवर कट, बढ़े हुए वजन को छिपाकर आपको स्लिम लुक देने का काम करेंगे। स्लीव्स पर गोल्डन एम्ब्रॉयडरी और रफल्ड बॉर्डर इसे ट्रेंडी बनाता है। अगर आपका लहंगा ब्राइट कलर का है, तो ब्लैक एम्ब्रॉयडरी वाली ये चोली परफेक्‍ट रहेगी।

यह भी पढ़ें- Oxidized Earrings Latest Design: शाद‍ियों में हर ड्रेस के साथ मैच करेंगी ये ऑक्‍सीडाइज्‍ड इयरर‍िंग्‍स, देखें ट्रेंड‍िंग ड‍िजाइंस

Image Credit- Pinterest/VenueMonk

तो अगर आप भी अपने वेलवेट लहंगे के ल‍िए कुछ यून‍िक ब्‍लाउज के ड‍िजाइंस देख रही हैं तो आप इनमें से क‍ोई ड‍िजाइन सेलेक्‍ट कर सकती हैं। इससे आपको एक राॅयल और मॉडर्न लुक म‍िलेगा। 

साथ ही अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik/Pinterest

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।