herzindagi
pakistani salwar kameez picture

पाकिस्तानी हैवी सलवार सूट डिजाइंस पहनें और पार्टी की रौनक बनें

शादी और पार्टी में आप पाकिस्तान के ये सलवार सूट डिजाइन पहनेंगी, तो सब देखते ही रह जाएंगे। 
Editorial
Updated:- 2022-08-02, 12:51 IST

भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान के बारे में आपने काफी बातें सुनी होंगी। दोनों देशों में ज्यादा अंतर नहीं है, मगर सरहदों ने दोनों देशों को अलग-अलग कर दिया है। इसके बावजूद कला एवं फैशन ट्रेंड्स को सरहदें एक-दूसरे देश में जाने से नहीं रोक सकती हैं। भारत में भी पाकिस्तान के हैवी वर्क वाले लाहौर और कराची के सलवार सूट बहुत ज्यादा फेमस हैं।

बेस्‍ट बात तो यह है कि बाजार में आपको पाकिस्तानी सलवार कमीज मिल भी जाएंगे, जिन्हें आप किसी शादी, पार्टी या त्योहार पर पहन कर अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं। आज हम आपको पाकिस्तानी एंब्रॉयडरी पर आधारित कुद सलवार कमीज के डिजाइन दिखाएंगे। साथ ही उन्हें स्टाइल करने के टिप्‍स भी बताएंगे।

इसे जरूर पढ़ें- दुपट्टे के ये डिजाइंस आपके सलवार सूट को देंगे लाजवाब लुक

Salwar Kameez Designs pic

हैवी गोटा पत्ती वर्क सलवार सूट

  • इस तस्‍वीर में आप सलवार कमीज की जो डिजाइन देख रहे हैं वैसी डिजाइंस आपको बाजार में खूब मिल जाएंगे। गोटा पत्ती वर्क राजस्थानी सलवार सूट में भी आपको मिल जाएगा, मगर पाकिस्तानी सलवार कमीज में आपको हेवी गोटा पत्ती वर्क देखने को मिलेगा।
  • इस तरह के सलवार सूट पहनने में लाइटवेट होते हैं, मगर दिखने में ये हैवी नजर आते हैं। आप इन्‍हें किसी भी बड़े अवसर पर कैरी कर सकती हैं।
  • इस तरह के सलवार कमीज के साथ शरारा, गरारा और सलवार आप कुछ भी पहन सकी हैं। अब तो सिगरेट पैंट भी इस तरह के हैवी सलवार सूट के साथ आप पहन सकती हैं।
  • इस तरह के सलवार सूट आपको बाजार में 500 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक मिलेंगे।

इसे जरूर पढ़ें- पंजाबी डिजाइन वाले इन सलवार सूट में आप दिखेंगी कमाल

ethnic outfit collection

सिल्वर फॉइल वर्क सलवार सूट

  • फॉइल वर्क आजकल बहुत चलन में है। साड़ी, लहंगे और सलवार कमीज सभी पर इसे देखा जा रहा है। पाकिस्‍तानी सूट पर भी फॉइल वर्क खूब देखा जा रहा है और महिलाओं द्वारा इसे पसंद भी किया जा रहा है।
  • यह सलवार सूट दिखने में पार्टी वियर लगते हैं। हालांकि, पहनने में लाइट होते हैं, लेकिन दिखने में बहुत हैवी होते हैं। इनकी कमीज भी हैवी होती है और दुपट्टा भी हैवी होता है।
  • इस तरह के सूट डिजाइंस में आप चूड़ीदार पजामा भी बनवा सकती हैं, इतना ही नहीं आप पटियाला सलवार या फिर अफगानी स्टाइल पजामे के साथ भी इन्‍हें पहन सकती हैं।
  • बाजार में आपको इस तरह के सलवार सूट 700 रुपए से लेकर 1500 रुपए तक मिल जाएंगे।

यह विडियो भी देखें

pakistani suit designs

हैवी रेशम एंब्रॉयडरी वर्क सलवार सूट

  • हैवी रेशम एंब्रॉयडरी वर्क और उस पर जरकन, सीक्वेंस और सीप का काम, यह पाकिस्तानी सलवार कमीज की डिजाइंस को और भी खास बनाता है। यदि आप इस तरह के सलवार सूट ले रही हैं, तो इन्‍हें किसी की वेडिंग में पहन सकती हैं।
  • इस तरह की सलवार कमीज की नेक पर हैवी एंब्रॉयडरी की गई होती है। साथ ही ऐसे सलवार सूट में हेमलाइन पर भी हैवी काम किया गया होता है।
  • इनके साथ प्लाजो पहनना बेस्‍ट होता है और उन पर भी हैवी काम किया गया होता है। आप चाहें तो इनके साथ हैवी शरारा भी पहन सकती हैं। हां, इनके साथ जो दुपट्टे मिलते हैं वह लाइट वेट के होते हैं।
  • आपको बाजार में इस तरह के सलवार सूट 1500 रुपए से लेकर 2500 रुपए तक मिल जाएंगे।

यह जानकारी आपको अच्‍छी लगी हो, तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।