किसी भी फंक्शन के मौके पर एक महिला खुद को खूब सजा-संवारकर खूबसूरत लुक देना चाहती है। अक्सर आपने देखा होगा हमें वेडिंग के हर फंक्शन के लिए अलग ऑउटफिट और ज्वेलरी खरीदनी पड़ती है। ऐसे में काफी पैसा खर्च हो जाता है। जिसके चलते आज हम आपको कुछ इस तरह के चांदबाली झुमका डिजाइन दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप हर ऑउटफिट और फंक्शन में पहनकर अपना लुक खूबसूरत बना सकती हैं। यह डिफरेंट लुक्स वाले चांदबाली झुमके आपके फेस पर नूर बढ़ा देंगे। इनको आप वेडिंग के हर फंक्शन के अलावा फेस्टिवल पर भी कार्य कर सकती हैं। यह आपके एथनिक लुक को मॉडर्न टच देंगे। इन चांदबाली झुमको में आपको मीनाकारी से लेकर स्टोन और पर्ल वर्क सभी तरह के डिजाइन मिल जाएंगे। आइए देखें लेते हैं कुछ लेटेस्ट चांदबाली इयररिंग्स के डिजाइंस।
लेटेस्ट चांदबाली झुमका डिजाइंस
यदि आपको किसी भी फंक्शन में अपना लुक परफेक्ट और ब्यूटीफुल बनाना है, तो उसके लिए नीचे आर्टिकल में दिखाए जा रहे हैं चांदबाली झुमके बेस्ट हैं।
कलरफुल बीड्स चांदबाली झुमके
यदि आपको अपना लुक खूबसूरत और एलिगेंट बनाना है, तो उसके लिए इस तरह के मीनाकारी चांदबाली झुमकों को ट्राई कर सकती हैं। इस झुमके में नीचे की साइड कलरफुल बीड्स भी लगे हुए हैं। ऐसे में आप इनको उस एथनिक ऑउटफिट के संग कैरी कर सकती हैं। जिसमें गोल्डन वर्क किया गया हो। इन झुमकों को पहनने के बाद अलग ही ग्रेस आता है। यह आपको आसानी से ऑनलाइन मिल 300 से 500 रुपये तक के बीच मिल जाएंगे।
पर्ल विद मीनाकारी वर्क चांदबाली झुमके
किसी भी फंक्शन में अपने लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए यह पर्ल विद मीनाकारी चांदबाली झुमके बेस्ट हैं। इनको पहनकर आपका लुक बेहद क्लासी लगता है। खासकर यह इयररिंग्स लहंगों पर बहुत परफेक्ट लुक देते हैं। इनको आप किसी भी छोटे-बड़े फंक्शन के मौके पर स्टाइल कर सकती हैं। वहीं इस तरह के चांदबाली झुमके आपको आसानी से ऑनलाइन और ऑफलाइन मिल जाते हैं।
ये भी पढ़ें:Sone ke Jhumke Design: कानों में पहनने के बाद अच्छे लगेंगे ये सोने के झुमके, देखें डिजाइंस
कुंदन चांदबाली झुमके
रॉयल लुक के लिए आप कुंदन वर्क वाले चांदबाली झुमकों से नजरें नहीं हटा सकती हैं।कुंदन झुमके बहुत समय से पसंद किए जाते रहे हैं। ऐसे में यह आपके हर फंक्शन में लुक को ग्रेसफुल बना देंगे। अगर आपने इस तरह के कलरफुल वर्क वाले कुंदन चांदबाली झुमकों को किसी फंक्शन में पहन लिया तो उस पार्टी में आपका ही जलवा देखने को मिलेगा। इन झुमकों को आप बेहद आसानी से ऑनलाइन 500 से 800 रुपये में खरीद सकती हैं।
ये भी पढ़ें:Kundan Chandbali Earrings: कुंदन चांदबाली की नई और लेटेस्ट डिजाइन आपके ट्रेडिशनल लुक को बना देगी खास
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: myntra
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों