महिलाएं अपने लुक को खास बनाने के लिए न सिर्फ चेहरे को खूबसूरत बनाती है, बल्कि अपने आउटफिट को भी परफेक्ट बनाने के लिए टेलर से डिजाइनर आउटफिट स्टिच करवाती है। ऐसे में अगर आप भी किसी टेलर से कुर्ती बनवाने वाली है, तो यह खबर आपके लिए खास हो सकती है। आज हम आपको 3 जरूरी बातें बताएंगे, जिनकी मदद से आप अपने आउटफिट को परफेक्ट तरीके से बनवा सकती हैं।
सही फैब्रिक का करें चुनाव
जब भी आप टेलर से कुर्ती बनवाने जाए, तो सबसे पहले कपड़े का चुनाव करें। कुर्ती बनवाने के लिए सही फैब्रिक होना बहुत मायने रखता है। ऐसे में आप पार्टी वियर कुर्ती बनवाने के लिए सिल्क, जॉर्जेट या शिफॉन का फैब्रिक चुन सकती है। वहीं अगर आप आने- जाने में या रोजाना पहनने के लिए कुर्ती बनवा रही है, तो आपके लिए कॉटन या रेयान का फैब्रिक सही रहेगा। सही फैब्रिक आपके लुक को गॉर्जियस बनाने में मदद करेंगी और इससे सही फिटिंग भी आएगी।
टेलर को सही साइज या फिटिंग वाली कुर्ती दें
इसके अलावा जब भी आप टेलर से कुर्ती बनवाए, तो अपना नाप यानी साइज सही तरीके से दें। आप चाहे तो टेलर को अपनी कोई फिटिंग वाली कुर्ती नाप के लिए भी दे सकती हैं। इसके अलावा नाप देने के साथ कहां तक की बाजू और कैसे डिजाइन वाला गला बनाना है, इसकी भी जानकारी आप अपने टेलर को एक डायरी में लिखवा दें, ताकि यह जानकारी उसके पास रखी रहे और वह आसानी से आपका आउटफिट तैयार कर दें।
ब्रा लूप का भी करें इस्तेमाल
यही नहीं अगर आप किसी टेलर से कुर्ती या कोई गाउन बनवाने वाली है, तो कुर्ती सिलवाते वक्त ब्रा लूप जरूर लगवाएं। ऐसा करने से ब्रा की स्ट्रिप बाहर नहीं दिखेगी और ना ही आपके शोल्डर से कपड़ा फिसलेगा। यह आपके आउटफिट को शानदार बना देगी साथ ही आपके लुक को गॉर्जियस बनाने में मदद करेंगे। इन बातों का ध्यान रखकर आप टेलर से कुर्ती बनवा सकती हैं। यह टिप्स आपके आउटफिट को परफेक्ट बनाने में मदद करेंगी।
यह भी पढ़ें:ये 4 ब्लाउज स्लीव्स डिजाइन आपके साड़ी लुक को बना देंगे खास
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
image credit :myntra
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों