कैटरीना कैफ के इन स्टाइलिंग आइडिया से लें टिप्स और दिखें दीपावली में सबसे खास

अगर आप दीपवली में एथनिक पहनने की सोच रहीं हैं, तो आप कैटरीना कैफ के इन लुक्‍स से आइडिया ले सकती हैं। 

 

deepawali traditional outfit collection

कैटरीना कैफ आज बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम है। अपनी एक्टिंग और खूबसूरती सेकैटरीना ने कई लोगों को अपना दिवाना बनाया है। कैटरीना अपनी खूबसूरती और फैशन सेंस के चलते अक्सर सुर्खियों में रहा करती हैं। वह बैंग बैंग, सूर्यवंशी, बार बार देखो, टाइगर जिंदा है जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। ऐसे तो कैटरीना एथनिक से लेकर वेस्‍टर्न तक हर आउटफिट में खूबसूरत लगती हैं, लेकिन उनके ट्रेडिशनल वियर का कलेक्‍शन बेहतरीन हैं। अगर आप भी इस दीपावली पर कैटरीना की तरह दिखना चाहती हैं तो आप उनके इन एथनिक लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

फ्लोरल प्रिंट लहंगा

floral print lehnga

फ्लोरल प्रिंट हमेशा ट्रेंड में रहता है। अगर आप दीपावली में कुछ यूनिक ट्राई करना चाहती हैं, तो आप कैटरीना के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। कैटरीना ने इस फोटो में व्हाइट कलर का फ्लोरल प्रिंट लहंगा कैरी किया है। जिसके साथ शेम प्रिंट में कैटरीना ने स्लीवलेस ब्लाउज पहना है। ज्वेलरी में उन्होंने हैवी इयररिंग्स पहने है। इस लुक में कैटरीना ने न्‍यूड मेकअप किया है। साथ ही हेयर स्टाइल में उन्होंने बालों को स्ट्रेट रखा है।

फ्लोरल विद नेट साड़ी

floral net saree

अगर आप साड़ी में कुछ अलग पहनने की सोच रहीं हैं, तो आप फ्लोरल विद नेट साड़ी जरूर कैरी करें। कैटरीना ने इस लुक में बेबी पिंक कलर की फ्लोरल विद नेट साड़ी पहनी है। जो देखने में बहुत सुंदर लग रही है। ज्वेलरी में उन्होंने बैंगल्स और लाइटवेट ईयररिंग्स स्टाइल किए हैं। साथ ही बालों को ओपन रखा है। आप कैटरीना के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। बाजार में इस तरह की डुप्‍लीकेट साड़ी आपको आसानी से मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें ट्रेडिशनल ड्रेस को ऐसे करें स्टाइल, संदीपा धर से लें आइडिया

प्रिंटेड गाउन

printed gown

अगर आप साड़ी और लहंगा पहनकर बोर हो गई है, तो इस दिपावली में कैटरीना के लुक को जरूर ट्राई करें। उन्होंने इस लुक में व्हाइट कलर में प्रिंटेड गाउन कैरी किया है। जो देखने में बेहद खूबसूरत लग रहीं हैं। आप आसानी से कैटरीना के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। इस लुक को कम्पलीट करने के लिए कैटरीना ने बालों को ओपन रखा है। साथ ही उन्होंने न्यूड लिप शेड लगाई है, जो उनके लुक को निखार रहा है।

प्लेन लाइट ब्लू साड़ी

plain blue saree

कैटरीना इस लुक में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहीं है। इस लुक में उन्होंने प्लेन लाइट ब्लू साड़ी साड़ी पहनी है। जिसके साथ उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज को स्टाइल किया है। इस लुक में कैटरीना ने स्मोकी आई मेकअप किया है। बालों को कैटरीना ने ओपन रखा है। ऐसे में अगर आप एथनिक लुक में सिंपल ट्राई करने की सोच रही हैं, तो कैटरीना के इस लुक को जरूर रिक्रिएट करें।

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। आप इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Recommended Video

pic credit : instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP