करवाचौथ का त्यौहार बस कुछ ही दिनों में आने वाला है। .यह त्यौहार शादीशुदा महिलाओं के लिए बेहद खास होता है। इस दिन सुहागने व्रत रखती हैं और सोलह श्रंगार करके अपने पति की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करती हैं। इस खास दिन पर ज्यादातर महिलाएं लाल रंग के सूट या साडी को पहनना पसंद करती हैं। हालांकि, आजकल पेस्टल कलर का चलन भी बढ़ गया है। इतना ही नहीं, इस मौके पर आप गाउन भी पहन सकती हैं। किसी भी तरह के आउटफिट को परफेक्ट लुक देने में इयररिंग्स बहुत जरूरी होते हैं। खासकर, पर्ल इयररिंग्स हर तरह के आउटफिट पर काफी खूबसूरत लगते हैं। अगर आप भी इस करवाचौथ पर अपने पिया के लिए सज-संवर रही हैं, तो पर्ल इयररिंग्स के ये लेटेस्ट डिंजाइंस आपको खूबसूरत लुक देने में मदद करेंगे।
फ्लोरल पर्ल इयररिंग्स
फ्लोरल डिजाइन को एवरग्रीन पसंद किया जाता है। अगर पर्ल यानी मोतियों की बात करें तो इसमें स्टेटमेंट लुक क्रिएट करने के लिए पर्ल के साथ में गोल्डन या सिल्वर कलर के फ्लोरल आर्ट वर्क इयररिंग्स आपको देखने को मिल जाएंगे। अगर आप हैवी लटकने वाले इयररिंग्स पहनना पसंद नहीं करती हैं और स्टड्स ज्यादा पहनती हैं, तो यह डिजाइन आपके कानों को चेहरे को काफी स्टाइलिश लुक देने में मदद करेगा। इस तरह के इयररिंग्स रेड सूट के साथ काफी क्लासी लगेंगे और मार्केट में आपको इस तरह के डिजाइन में कई वैरायटी देखने को मिल जाएंगी।
लॉन्ग चेन पर्ल इयररिंग्स
अगर आपका चेहरा लंबा या गोल है तो इस तरह के क्लासी लुक देने वाले चेन स्टाइल पर्ल वर्क इयररिंग्स आपकी सुन्दरता में चार चांद लगाने का काम करेंगे। इस तरह के खूबसूरत इयररिंग्स आपको मार्केट में 100-200 रुपये के अंदर में मिल जाएंगे। मिनिमल लुक के लिए इसे आप साड़ी, गाउन, सूट यहां तक की वेस्टर्न वियर के साथ भी कैरी कर सकती हैं। रेड साड़ी के साथ इस तरह के इयररिंग करवाचौथ पर आपको परफेक्ट लुक देने में मदद करेंगे।
यह भी पढ़ें- Saree For Kawachauth 2024: करवाचौथ के लिए खास हैं जॉर्जेट साड़ी की ये डिजाइंस, सब पूछेंगे कहां से खरीदी?
स्टोन फॉल पर्ल इयररिंग्स
हैवी और फैंसी डिजाइन के पर्ल इयररिंग्स पहनना चाहती हैं तो इस तरह के वॉटर फॉल डिजाइन के इयररिंग्स को ट्राई कर सकती हैं। इसमें आपको मोतियों के साथ बारीक डिजाइन के स्टोन का भी काम देखने को मिल जाएगा। ज्यादातर इस तरह के इयररिंग्स साड़ी के साथ स्टेटमेंट लुक पाने के लिए पहनना पसंद किया जाता है।
यह भी पढ़ें- ऑफिस गोइंग गर्ल्स के लिए बेस्ट हैं ये इयररिंग्स डिजाइंस, कुर्ती के साथ लगेंगे परफेक्ट
अगर आप स्टाइल से जुड़े ऐसे ही और टिप्स चाहती हैं, तो हमें कमेंट्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आप तक सही जानकारी पहुंचाने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको ये जानकारी पसंद आई हो, तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल ना भूलें। साथ ही कमेंट्स के जरिए अपनी राय हमे ज़रूर बताएं। ऐसे ही और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हरजिदंगी से जुड़े रहें।
Image Credit: chandranipearls, ajio.com, everstylish.com, pinterest
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों