herzindagi
image

Saree For Kawachauth 2024: करवाचौथ के लिए खास हैं जॉर्जेट साड़ी की ये डिजाइंस, सब पूछेंगे कहां से खरीदी?

Georgette Saree Designs: साड़ी को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप इसकी स्टाइलिंग लेटेस्ट फैशन ट्रेंड के हिसाब से करें। इसके लिए आप बॉडी टाइप को ध्यान में रखें।
Editorial
Updated:- 2024-10-10, 15:37 IST

कई लोग केवल किसी न किसी खास मौके पर ही साड़ी पहनना पसंद करते हैं। ऐसे में करवाचौथ आने वाला है और इस दिन पत्नी अपने पति की  लंबी आयु के लिए उपवास रखती हैं। पूजा के दौरान ज्यादातर साड़ी ही पहनीं जाती है।

pink saree

साड़ी में आपको काफी सारे डिजाइंस और फैब्रिक देखने को मिल जाएंगे, लेकिन हम आपको दिखाने वाले हैं फैंसी लुक देने वाली जॉर्जेट साड़ियां। साथ ही, बताएंगे इन खूबसूरत साड़ी लुक्स को स्टाइल करने के आसान टिप्स-

फ्लोरल डिजाइन जॉर्जेट साड़ी

 floral saree (5)

फ्लोरल डिजाइन एवरग्रीन फैशन ट्रेंड में रहता है। इस तरह की साड़ी में आपको ज्यादातर बॉर्डर और साड़ी के पल्लू में देखने को मिलेगा। वहीं सोबर लुक चाहती हैं तो इसमें आप पेस्टल कलर कॉम्बिनेशन की साड़ियां ट्राई कर सकती हैं। लुक में जान डालने के लिए पर्ल ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। मेकअप के लिए ग्लॉसी लुक को ट्राई कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Green Saree Designs: अहोई अष्टमी की पूजा पर पहनें हरे रंग की साड़ी, देखें डिफरेंट डिजाइन

गोटा-पट्टी डिजाइन जॉर्जेट साड़ी

gota patti saree (2)

फैंसी डिजाइन में साड़ी ढूंढ रही हैं तो किसी भी प्लेन साड़ी में अपनी पसंद की गोटा-पट्टी लेस लगवा सकती हैं। इसमें आप एक से ज्यादा डिजाइन की लेस भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी के साथ में आप कानों में गोल्डन झुमकी को पहन सकती हैं। देखने में इस तरह का लुक काफी मिनिमल और फैंसी लुक देने में मदद करता है।

मल्टी-शेड जॉर्जेट साड़ी

 multi color saree (2)

आखिरी साल आलिया भट्ट ने एक फिल्म के दौरान एक के बाद एक जॉर्जेट साड़ी को पहना था, जिसके बाद बॉलीवुड स्टाइल प्लेन साड़ी काफी चर्चा में नजर आई हैं। ऐसे में मल्टी-शेड के कलर कॉम्बिनेशन वाली साड़ी को काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। इस तरह की साड़ी के साथ में आप बोहो ज्वेलरी पहन सकते हैं।

यह विडियो भी देखें

pink purple saree

इसे भी पढ़ें: Floral Saree Designs: नवरात्रि पर ब्यूटीफुल लुक के लिए स्टाइल करें ये फ्लोरल प्रिंट साड़ियां

अगर आपको मंगलसूत्र की ये खूबसूरत डिजाइंस पसंद आई हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।


Image Credit: myntra

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।