आप और हम हर छोटे बड़े फंक्शन में क्लासी और स्टाइलिश दिखना पसंद करते हैं। इसके लिए हम अपने लुक को तरह तरह से स्टाइल करते हैं। वहीं इसके लिए हम और आप बॉलीवुड एक्ट्रेस के पहने लेटेस्ट और ट्रेंडी फैशन सेंस को फॉलो भी करते हैं।
बात अगर बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की करें तो जान्हवी कपूर आजकल अपने कातिलाना अंदाज से इंटरनेट पर छाई हुई हैं। उनके ये लुक्स फैंस बेहद पसंद भी कर रहे हैं और जमकर रीक्रिएट भी कर रहे हैं। तो आइए देखते हैं जान्हवी के कुछ बेमिसाल लुक्स जिसे आप भी कर सकती हैं ट्राई और दिख सकती हैं बेहद लाजवाब।
लहंगे में जान्हवी कपूर
बता दें कि यह लहंगा डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह का डिजाइन खासकर कम उम्र वाली आप और हम के लिए बेस्ट रहेगा। अगर आप लंबी है तो इस तरह का सीक्विन डिजाइन चुन सकती हैं। इस तरह का लहंगा आप अपनी इंगेजमेंट के लिए भी ट्राई कर सकती हैं। (ब्राउन लिपस्टिक के शेड्स)
HZ Tip : इस तरह के ऑउटफिट के साथ आप बालों के लिए ओपन कर्ल्स हेयर स्टाइल को चुनें। साथ ही ज्वेलरी के लिए नग वाली जरकन की ज्वेलरी को चुन सकती हैं।
इसे भी पढ़ें : बोल्ड दिखने के लिए इस वेडिंग सीजन ट्राई करें विंग आईलाइनर के ये लुक्स
साड़ी में जान्हवी कपूर
यह लहंगा ITRH डिजाइनर द्वारा डिजाइन किया गया है। इससे मिलता-जुलता डिजाइन आपको करीब 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। इस तरह का लहंगा प्लस साइज बॉडी टाइप के लिए बेस्ट रहेगा। (स्टेप बाई स्टेप आई मेकअप)
HZ Tip : अगर आपके कंधे भारी हैं तो आप साटन फैब्रिक से बने फुल स्लीव्स ब्लाउज को स्टाइल करें। साथ मेकअप के लिए आंखों के ऊपर ब्लैक स्मोकी को चुनें और लिप्स को न्यूड कलर में रखें।
इसे भी पढ़ें : बना रही हैं ब्राइडल मेकअप किट तो ये 6 ब्रश आएंगे आपके सबसे ज्यादा काम
प्रिंटेड को-ऑर्ड में जान्हवी कपूर
शादी से पहले के प्री-वेडिंग फंक्शन जैसे मेहंदी, संगीत या हल्दी के लिए इस तरह का ऑउटफिट बेस्ट रहेगा। अगर आपका कद कम है तो इस तरह का ऑउटफिट आप पर सूट करेगा। बता दें कि यह डिजाइनर मिराज द्वारा स्टाइल किया गया है।
HZ Tip : इस तरह के ऑउटफिट के साथ मेकअप को न्यूड या पीच कलर में रखें। साथ ही ऐसे ऑउटफिट के साथ ज्वेलरी के लिए बोहो स्टाइल को चुनें।
इसी के साथ हमारे दिखाए गए जान्हवी कपूर के ये लुक्स वेडिंग फंक्शन के लिए रीक्रिएट करने की टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।