herzindagi
makeup brush in hindi

बना रही हैं ब्राइडल मेकअप किट तो ये 6 ब्रश आएंगे आपके सबसे ज्यादा काम

अगर आप बिगिनर हैं तो केवल ये 6 ब्रश खरीदकर अपनी ब्राइडल वैनिटी को कंप्लीट कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-11-29, 16:22 IST

शादी की शॉपिंग आपके और हमारे किए बेहद खास होती है और जब बात मेकअप की करें तो हम कभी न तो कर ही नहीं सकते हैं। अक्सर कई बार आप और हम कई चीजों को लेकर कंफ्यूज नजर आते हैं। बात अगर ब्राइडल मेकअप वैनिटी की करें तो हम और आप बेगिन्नेर्स होने के कारण सही ब्रश नहीं चुन पाते हैं।

बता दें कि यह काफी नार्मल बात है। ऐसा इसलिए भी होता है क्योंकि आजकल मार्केट में मेकअप प्रोडक्ट्स की काफी वैरायटी नजर आ रही है। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं वो 6 ब्रश के बारे में जिन्हें आप अपनी मेकअप वैनिटी में शामिल कर सकती हैं और बेगिन्नेर्स होने के नाते अपने काफी पैसे भी बचा सकती हैं।

पाउडर ब्रश

powder brush

एक पाउडर ब्रश आपके अनेक काम आ सकता है। इसके लिए आप मीडियम साइज वाले ब्रश को खरीदें। ऐसा इसलिए क्योंकि एक पाउडर ब्रश की मदद से आप चेहरे पर कॉम्पैक्ट लगा सकती हैं और साथ-साथ ब्लश लगाने के लिए आप इसी पाउडर ब्रश का इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें : इन बातों का रखेंगी ध्यान तो चेहरा रहेगा स्पॉटलेस

कंटूर ब्रश

contour brush

अगर आप एक बिगिनर हैं तो आप कंटूर ब्रश जरूर खरीदें ताकि आप आसानी से अपने चेहरे को एक परफेक्ट शार्प लुक दे पाएं। बता दें कि कंटूर ब्रश असल में एक एंगुलर शेप का होता है जो आपको कंटूरिंग करने में मदद करेगा। यह करीब आपको 200 से 400 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। (पिंपल्स के धब्बे के लिए उपाय)

क्रीम ब्रश

cream brush

बता दें कि क्रीम ब्रश आपके काफी तरह से काम में आता है। ऐसा इसलिए क्योंकि क्रीम ब्रश की मदद से आप किसी भी लिक्विड या क्रीम बेस प्रोडक्ट जैसे कलर करेक्टर, कंसीलर, फाउंडेशन का इस्तेमाल कर सकती हैं। (ब्राउन लिपस्टिक के शेड्स)

फेन ब्रश

fan brush

फेन ब्रश खासकर हाइलाइटर लगाने के काम में आता है। बता दें कि आपको फेन ब्रश में कई तरह के साइज मिल जाएंगे, लेकिन इसके लिए आप पतले साइज वाले फेन ब्रश को खरीदें।

एंगल्ड ब्रश

यह विडियो भी देखें

angled brush

एंगल्ड ब्रश का इस्तेमाल आइब्रो को परफेक्ट शेप देने के लिए किया जाता है। बता दें कि इसका इस्तेमाल आप विंग आईलाइनर लगाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं। साथ ही इसके लिए आप सबसे छोटे साइज वाले एंगल्ड ब्रश को चुनें।

इसे भी पढ़ें : इन 5 नेचुरल तरीकों से पाएं क्लियर स्किन

ब्लेंडिंग ब्रश 

blending brush

ब्लेंडिंग ब्रश आपके आई मेकअप को ब्लेंड करने के बेहद काम में आता है। इसके लिए आप चाहे तो सिंगल ब्रश भी खरीद सकती हैं अन्यथा आप सबसे छोटे साइज या मीडियम साइज के ब्लेंडिंग ब्रश को भी चुन सकती हैं। ध्यान रहे कि इसके लिए आप रियल हेयर वाले अच्छी क्वालिटी का ही ब्रश खरीदें ताकि आप आसानी से पाउडर आईशैडो का इस्तेमाल कर पाएं।

 

इसी के साथ हमारे दिखाए गए ये ब्राइडल किट के लिए जरूरी मेकअप ब्रश पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।