herzindagi
wing eyeliner look for wedding function

बोल्ड दिखने के लिए इस वेडिंग सीजन ट्राई करें विंग आईलाइनर के ये लुक्स

आजकल आईलाइनर लगाने के तरह-तरह के तरीके और डिजाइन आप वेडिंग फंक्शन के लिए भी एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2022-11-29, 17:56 IST

हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है। वहीं जैसी आप और हम खूबसूरत के साथ साथ बोल्ड भी दिखना पसंद करते हैं। बात अगर लेटेस्ट मेकअप ट्रेंड की करें तो बोल्ड लुक के लिए विंग आईलाइनर को काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें आप इसे किसी शादी के फंक्शन के लिए भी कैरी कर सकती हैं। 

वहीं इसमें आपको काफी अलग अलग तरह के लुक्स भी देखने को मिल जाएंगे। अगर आप भी किसी वेडिंग सीजन में हटकर दिखना चाहती हैं तो विंग आईलाइनर को ट्राई कर सकती हैं और अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं।

बोल्ड विंग आईलाइनर लुक

bold wing eyeliner

आजकल सटल लुक को काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें कि इस तरह का मेकअप आप दिन के समय से लेकर रात के समय तक के लिए ट्राई कर सकती हैं। बता दें कि ऐसा मेकअप ब्राइट और डीप कलर्स के साथ खूब जचेगा। वहीं अगर आपकी त्वचा पर पिंक कलर सूट नहीं करता है तो आप ब्राउन कलर को भी चुन सकती हैं। आई मेकअप को और भी ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए आप नकली आईलैश का इस्तेमाल करें। (ब्राउन लिपस्टिक के शेड्स)

इसे भी पढ़ें : ऑम्ब्रे लिप्स देखने में लगते हैं बेहद गॉर्जियस, जानें इसे करने का तरीका

कैट-विंग आईलाइनर लुक

cat wing eyeliner

वैसे तो कैट विंग आईलाइनर वेस्टर्न ऑउटफिट के साथ कैरी किया जाता है, लेकिन अगर आप अपने मेकअप लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं तो इस तरीके का आई मेकअप आपके लिए बेस्ट रहेगा। बता दें कि अगर आप ऐसा आईलाइनर चुन रही हैं तो अपने ऑउटफिट को थोड़ा सटल रखें। साथ ही आई बेस लगाने के बाद स्किन से मिलते किसी भी बैज या न्यूट्रल कलर से आंखों के ऊपर क्रीज पर लगा लें। आप चाहे तो लिप्स के लिए ग्लॉस का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। (लिपस्टिक के ट्रेंडी शेड्स)

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें : बना रही हैं ब्राइडल मेकअप किट तो ये 6 ब्रश आएंगे आपके सबसे ज्यादा काम

रेट्रो स्टाइल विंग आईलाइनर

retro style wing eyeliner

80 के दशक में आया आईलाइनर से काफी मिलता है यह आई मेकअप लुक। अगर आपकी आंखें बड़ी है तो इस तरह का आई लुक आप पर खूब खिलेगा। इस तरह के आई मेकअप को और भी ज्यादा बोल्ड बनाने के लिए आप रेड लिपस्टिक को चुन सकती हैं। बता दें कि इस तरह का मेकअप खासकर व्हाइट और गोल्डन कलर के ऑउटफिट के साथ खूबसूरत नजर आता है। 

 

इसी के साथ हमारे दिखाए गए विंग आईलाइनर के ये मेकअप लुक्स और उसे करने की टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

 

Image Courtesy : Instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।