herzindagi
indian wedding blouse designs

Designer Blouse Designs: नई दुल्हन ससुराल में पहनने के लिए बनवा लें ऐसे ब्लाउज डिजाइन, हर कोई करेगा तारीफ

Designer Blouse For Newly Married: यदि आपकी भी बहुत जल्द शादी होने जा रही है और आप ससुराल में साड़ी संग पहनने के लिए डिजाइनर और खूबसूरत ब्लाउज डिजाइन की तलाश में हैं तो आज हम आपको कुछ यूनिक ब्लाउज दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें देखते ही आप खुश हो जाएंगी।
Editorial
Updated:- 2025-10-30, 20:13 IST

एक लड़की के लिए शादी उसकी जिंदगी का सबसे बेहतरीन पल होता है। ऐसे में वो इस मौके को खास बनाने का एक भी मौका नहीं छोड़ती है। वहीं शादी के बाद नई दुल्हन को ससुराल में जाने के बाद शुरुआती दिनों में काफी सज-संवर कर रहना होता है। ऐसे में अधिकतर जगहों पर न्यूली मैरिड साड़ी पहनती हैं। ऐसे में अब साड़ी के साथ जबतक आपने एक खूबसूरत सा ब्लाउज नहीं पहना हो तो लुक काफी फीका लगता है।

अगर आप भी अपनी ससुराल में पहनने के लिए ब्लाउज डिजाइन को लेकर कंफ्यूज हैं तो आज हम आपको ब्लाउज के कुछ ऐसे डिजाइंस दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप हर तरह की साड़ी के संग पेयर करके ससुराल में बला की खूबसूरत नजर आ सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज आप या तो टेलर से बनवा सकती हैं या फिर इन्हें ऑनलाइन या ऑफलाइन रेडीमेड भी खरीद सकती हैं। आजकल इस तरह के ब्लाउज पैटर्न काफी ट्रेंड में हैं। ऐसे में न्यूली मैरिड के ससुराल में पहनने के लिए ये बेस्ट ऑप्शन रहेंगे। आइए इस लेख में देख लेते हैं कुछ डिजाइनर ब्लाउज।

हाई नेक प्रिंटेड ब्लाउज

आजकल प्रिंटेड ब्लाउज का काफी चलन है। प्लेन साड़ी के संग प्रिंटेड ब्लाउज काफी खिलता है। वहीं अब सर्दी के मौसम ने भी दस्तक दे दी है। ऐसे में आपकी हाल में शादी होने जा रही है तो ससुराल में पहनने के लिए आप इस तरह का हाई नेक ब्लाउज बनवा या खरीद सकती हैं। ऐसे ब्लाउज आपको ठंड से बचाने के साथ काफी फैशनेबल लुक भी देंगे। आप इस ब्लाउज के फ्रंट में चाहे तो बटन भी लगवा सकती हैं। यह ब्लॉउस प्लेन बॉर्डर वाली साड़ी संग खूब जंचेगा।

high neck blouse

शार्ट स्लीव्स ब्रॉड नेक ब्लाउज

यदि आप स्लिम हैं और अपना लुक काफी स्टाइलिश देखना चाहती हैं तो न्यूली मैरिड अपने लिए इस तरह के ब्रॉड नेक और शार्ट स्लीव्स वाले ब्लाउज भी बनवा सकती हैं। ऐसे ब्लाउज फेयर स्किन और स्लिम लड़कियों को काफी अट्रैक्टिव लुक देते हैं। इनको भी आप गोल्डन और सिल्वर रंग में बनवाकर हर रंग की साड़ी के संग पेयर कर सकती हैं। यह ब्लाउज ससुराल में पहनकर आप सभी की तारीफ पा सकती हैं।

ये भी पढ़ें: Blouse Necklines: चौड़े कंधों को खूबसूरत दिखाएंगी ब्‍लाउज की ये नेकलाइंस, आप भी करें ट्राई

short sleeves blouse

मल्टी फ्रिल ब्लाउज

अगर आपको अपना साड़ी लुक अट्रैक्टिव बनाना है तो उसके लिए आप ब्लाउज की मल्टी फ्रिल बाजू बनवा सकती हैं। ऐसी बाजू काफी स्टाइलिश लुक देती हैं। ऐसे में न्यूली मैरिड इस तरह का ब्लाउज जरूर बनवाएं। ब्लाउज की नेकलाइन को आप राउंड शेप में करके डीप बनवाएं। सर्दियों के मौसम में आप ब्लाउज को थोड़ा लंबा बनवा सकती हैं। ऐसे में ससुराल में आप किसी फंक्शन में भी इस तरह का ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। आप इस तरह का ब्लाउज ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं।

ये भी पढ़ें: Frill Blouse Design: नेट की साड़ी के साथ स्टाइल करें ये फ्रील डिजाइन वाले ब्लाउज, देखें डिजाइंस

multi frill blouse

यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इस लेख को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Myntra/Bindigasm's Advi/SALWAR STUDIO/SALWAR STUDIO

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।