Independence Day 2024 kangan designs: एथनिक और वेस्टर्न हर आउटफिट के साथ अच्छे लगेंगे ये तिरंगा कंगन, हाथ नजर आएंगे सुंदर

15 अगस्त के खास मौके पर आप भी अपने वेस्टर्न और ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ कंगन को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें तिरंगा डिजाइन के कंगन आपको मिल जाएंगे।

independence day kangan

जब भी हम कोई आउटफिट पहनते हैं, तो इसके साथ एक्सेसरीज को जरूर ऐड करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे सिंपल लुक भी सुंदर दिखने लगता है। 15 अगस्त का दिन भी हम सभी लोगों के लिए खास होता है। इसलिए इस दिन पहनने के लिए हम अक्सर तिरंगे के डिजाइन के आउटफिट को स्टाइल करते हैं। किसी को वेस्टर्न आउटफिट पहनना पसंद होता है, तो किसी को पसंद होता है ट्रेडिशनल आउटफिट पहनना। इसके साथ आप भी तिरंगा कंगन को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें भी कई सारे डिजाइंस मिल जाएंगे।

तिरंगा स्टोन वर्क कंगन डिजाइन (Tiranga Kangan Designs)

Tiranga Kangan Designs

अगर आप हाथों में कुछ स्टाइल करना चाहती हैं, तो इसके लिए आप तिरंगा स्टोन वर्क कंगन को एथनिक और वेस्टर्न दोनों के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपको कलर के साथ स्टोन भी सेम कलर के मिलेंगे। इससे कंगन हैवी के साथ-साथ अच्छे लगेंगे। इस तरह के कंगन आपको मार्केट में 100 रुपये में मिल जाएंगे। जिसे आप बिना चूड़ी के भी पहन सकती हैं।

चौड़े डिजाइन वाले कंगन डिजाइन (Kangan Designs For Women)

Kangan Designs For Women

आप अपने हाथों में 15 अगस्त के आउटफिट के साथ चौड़े हाथ वाले कंगन को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के कंगन हाथों में अच्छे लगते हैं। यह सिंगल आते हैं इसलिए इसके साथ ज्यादा चूड़ी पहनने की जरूरत नहीं पड़ती है। साथ ही, इसमें जो डिजाइन होता है, उससे यह हैवी लगते हैं। इस तरह के कंगन भी आपको मार्केट में मिल जाएंगे। जिसे आप 50 से 100 रुपये में खरीद सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: सूट के साथ पहनें ये लेटेस्ट डिजाइंस के कंगन

फूल डिजाइन वाले कंगन

flower designs kangan

अगर आप तिरंगा कंगन में कुछ नया डिजाइन ट्राई करना चाहती हैं, तो इसके लिए आप इस तस्वीर में नजर आने वाले कंगन को 15 अगस्त के खास मौके पर पहन सकती हैं। इस तरह के कंगन में आपको तिरंगे का कलर मिलेगा। साथ में फ्लावर डिजाइन पत्तियों के साथ मिलेगा। इससे यह कंगन अच्छा लगेगा। इसमें उभरा हुआ डिजाइन कंगन को और सुंदर दिखता है। आप इस तरह के कंगन को जींस और सूट के साथ पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: पुरानी चूड़ियों को फेंके नहीं, ऐसे बनाएं अपने साड़ी और सूट के लिए मैचिंग कंगन

इस बार हाथों में 15 अगस्त के मौके पर पहनें तिरंगा कंगन डिजाइन। इससे आपके हाथ सुंदर दिखेंगे। साथ ही, इससे आपको अलग से एक्सेसरीज हाथों में डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP