Karwa Chauth 2022 : सिंपल कुर्ती के साथ ट्राई करें डिजाइनर प्लाजो, देखें तस्वीरें

Trendy Palazzo Design For Karwa Chauth : इस करवा चौथ के मौके पर प्रिंटेड डिजाइन वाले प्लाजो आप भी कर सकती हैं ट्राई।

PALAZZO DESIGN KARWA CHAUTH

(Latest Palazzo Design For Karwa Chauth)करवा चौथ का दिन तो सभी महिलाओं के लिए बेहद खास होता है। इस दिन के लिए वे खूब सारी तैयारियां भी करती हैं। मेकअप से लेकर कपड़ों तक महिलाएं सभी चीजे यूनिक पहनना पसंद करती हैं। लेकिन कई बार महिलाएं उन्हीं सिंपल सूट को ट्राई नहीं करना चाहती और कुछ नया ट्रेंड फॉलो करना चाहती हैं।

इस करवा चौथ अगर आप भी उन्हीं महिलाओं में से एक हैं जो सिंपल सलवार सूट से बोर हो गई हैं तो आप डिजाइनर प्लाजो को ट्राई कर सकती हैं,जानें।

चिकनकारी वाले प्लाजो (Self Work Palazzo Design)

SELF WORK PALAZZO DESIGN

  • इस तरह का प्लाजो डिजाइन देखने में बेहद सिंपल लगता है।
  • साथ ही ये स्ट्रैट पलजो के नाम से भी जाना जाता है।
  • इसमें मौजूद सेल्फ-वर्क अपनेआप में ही बेहद सोबर लगता है।
  • इस तरीके का प्लाजो आप प्रिंटेड डिजाइन वाली कुर्ती के साथ पहन सकती हैं।
  • इस तरह का प्लाजो आपको मार्केट में लगभग 300 से 400 रूपए तक का मिल जाएगा।
इसे भी पढ़ें :सिंपल सी गोल बिंदी को इस तरह माथे पर सजाएं और पाएं अप्सरा जैसा लुक

ब्लाउज के साथ प्लाजो (Blouse With Palazzo Design)

BLOUSE WITH PALAZZO
  • अगर आप कुर्ती से हटकर कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो आप कुछ इस तरह का ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं।
  • लुक को कंप्लीट करने के लिए आप केप को भी कुछ इस तरीके से स्टाइल कर सकती हैं।
  • कोशिश करें कि ब्लाउज पर थोड़ा बहुत वर्क हो।
  • इस तरह का पूरा लुक अगर आप मार्केट से खरीदती हैं तो कम से कम आपको ये 1000 रूपए से लेकर 1500 तक का मिल जाएगा।
  • आप इस तरीका का ऑउटफिट अपने हिसाब से कस्टमाइज भी करवा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें :कुर्ती घेरे के ये लेटेस्ट डिजाइन्स आपको देंगे एकदम मॉडर्न लुक

प्रिंटेड डिजाइन वाली कुर्ती के साथ प्लाजो (Printed Design Kurti With Palazzo Design)

PRINTED KURTI WITH PALAZZO

तो इस करवा चौथ के मौके पर आप भी ट्राई कीजिए प्लाजो डिजाइन को और अगर आपको हमारी बताई गई ये टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें।

साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल्स को पढ़ने के लिए फॉलो कीजिए हरजिंदगी को।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP