Diwali Special: दिखना है सबसे अलग तो दिवाली पार्टी में ऐसे स्टाइल करें कुर्ता

दिवाली के दिन अच्छा दिखना हर किसी चाहत होती है। ऐसे में आप कुर्ती को स्टाइलिश तरीके से वियर कर सकते हैं। आइए इस लेख में कुर्ती के लेटेस्ट डिजाइन और स्टाइलिंग टिप्स जानते हैं, जिसे आप भी फॉलो कर सकते हैं। 

 
how to wear kurti for diwali outfits

दिवाली आने ही वाली है और इनके बाद ही गोवर्धन पूजा, भैयादूज का पवित्र पर्व है। ऐसे खास अवसरों में हर लड़की या महिला यह चाहती है कि वो कुछ ऐसा पहनें या खुद को इस तरह मेंटेन रखें कि पूरी महफिल देखती रह जाए। वैसे जब एथनिक वियर की बात होती है, तो सूट का नाम लिया जाता है।

हालांकि, इन दिनों आपको मार्केट में केवल कंप्लीट सूट सेट ही नहीं मिलता, बल्कि अलग से कुर्तियां भी अवेलेबल हैं, जिन्हें कई तरह से स्टाइल किया जा सकता है। खासतौर से लॉन्ग कुर्ती की मदद से आप ना केवल एथनिक लुक क्रिएट कर सकते हैं, बल्कि इंडो-वेस्टर्न स्टाइल को भी कैरी किया जा सकता है।

शरारा प्लाजो के साथ कुर्ती करें वियर

What should I wear to Diwali party

शरारा प्लाजो के साथ कुर्ती के स्टाइल करने के लिए यह प्लाजो बहुत ही यूनिक होता है, जो पहनने में काफी अच्छी लगता है। शरारा प्लाजो को शॉर्ट कुर्ती, लॉन्ग कुर्ती के साथ वियर किया जा सकता है।

आप चाहें, तो इसके साथ प्लेन लांग कुर्ती और मिरर वर्क वाला दुपट्टाले सकती हैं। वहीं, अगर आप फैशनेबल दिखना चाहती हैं तो इस प्लाजो के साथ केप वाले क्रॉप टॉप भी स्टाइल करें।

इसे जरूर पढ़ें-Wedding Saree Fashion:नॉर्मल स्टाइल में साड़ी पहनकर हो गई हैं बोर तो इस बार शादियों के सीजन में ट्राई करें सीधे पल्ले वाले ये लुक

View this post on Instagram

A post shared by Kajol Devgan (@kajol)

कुर्ती के साथ श्रग को करें वियर

अगर आप कुर्ती के साथ श्रग को स्टाइल कर सकते हैं। अगर आप लॉन्ग कुर्ती को आउटिंग के दौरान कैरी कर रहे हैं और अपने लुक से सबको इंप्रेस करना चाहते हैं, तो ऐसे में आप इसके साथ श्रग कैरी कर सकते हैं।

इस तरह आप अपने लुक में कलर ब्लॉकिंग कर सकती हैं। लॉन्ग कुर्ती विद श्रग स्टाइल में आप बॉटम वियर में लेगिंग्स से लेकर प्लाजो तक को वियर कर सकते हैं। इसके साथ एक लॉन्ग पेंडेंट आपके लुक को खास बनाएगा।

कुर्ती को धोती पैंट के साथ करें स्टाइल

धोती पैंट का फैशन दोबारा से चलन में आ गया है। यह देखने में बेहद स्टनिंग लगती हैं। इस पैंट का क्रेज का पता आपको इस बात से लग जाएगा कि कई एक्ट्रेसेस कुर्ती के साथ धोती पैंट पहने नजर आ चुकी हैं। धोती पैंट के साथ शॉर्ट कुर्ती बेहद अच्छी लगती है।

स्टाइलिश लुक के लिए इसके साथ कोल्हापुरी चप्पलपहनें। कानों में हैवी ईयररिंग्स और खुले कर्ल बाल अच्छे लगेंगे। धोती पैंट और कुर्ती को अच्छी तरह से डिजाइन किया गया था।

हाई नेक कुर्ती को करें वियर

Kurti  Wearing Tips

यह एक बेहद ही एलीगेंट व सोफिस्टिकेटेड नेक डिजाइन है। अगर आप कैजुअल्स के लिए कुर्ती डिजाइन करवा रही हैं तो ऐसे में हाई नेक कुर्ती डिजाइनको चुन सकती हैं। इस नेकलाइन को बनवाते समय कोशिश करे कि नेकलाइन के करीब अपनी कुर्ती से मैचिंग पट्टी आदि को भी स्टिच करवाएं।

इसे जरूर पढ़ें-Karwa Chauth Dresses: इस करवा चौथ इन ट्रेडिशनल ड्रेसेस को करें अपनी कलेक्शन में शामिल

इसके अलावा, हाई नेक कुर्ती में छोटे-छोटे हुक्स भी बनवाए जा सकते हैं। इस कुर्ती को आप कई तरीकों से स्टाइल कर सकती हैं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP