herzindagi
straight pallu saree for wedding season trend

Wedding Saree Fashion:नॉर्मल स्टाइल में साड़ी पहनकर हो गई हैं बोर तो इस बार शादियों के सीजन में ट्राई करें सीधे पल्ले वाले ये लुक

शादी के मौके पर अगर आप सीधे पल्ले की साड़ी पहनना चाहती हैं तो इसके लिए आप इसे अलग-अलग तरीके से ड्रेप कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2023-10-17, 15:49 IST

शादी का सीजन शुरू होने वाला है ऐसे में आपने भी अपने वॉर्डरोब में से भारी भरकम साड़ियों को बाहर तो निकाल ही लिया होगा। लेकिन जब इन्हें पहनने की बात आती है तो हम हमेशा यही सोचते हैं कि इसे किस तरह से स्टाइल करें ताकि ये सुंदर लगे और हम भी अच्छे लगे। ऐसे में सबसे पहला ख्याल दिमाग में ये आता है कि इस बार सीधे पल्ले की साड़ी को ट्राई करें। जाहिर है यह ट्रेडिशनल साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल है, जिसमें बहुत अच्छा लुक मिलता है। लेकिन इसे बांधना इतना आसान नहीं है। ऐसे में आप यहां बताए गए सिंपल स्टाइल में इसे वियर कर सकती हैं।

साड़ी के पल्ले की प्लीट के साथ बांधे बनाएं पल्ला

Pleated saree

अगर आपको अच्छे से सीधे पल्ले की साड़ी बांधना नहीं आता है तो ऐसे में आप सीधे पल्ले के लिए प्लीट वाला डिजाइन बना सकती हैं। ये काफी आसानी से बन जाता है और इसे वियर किया भी जा सकता है। इसे बांधने के लिए पहले आपको साड़ी के पल्ले को थोड़ा बड़ा लेना होगा। इसके लिए पहले आपको साड़ी की प्लीट बनानी है। उसे टक करने के बाद पल्ले की प्लीट बनानी है। फिर इन्हें अच्छे से सेट करना है।

आप चाहे तो पिन की मदद से भी इसे सेट कर सकती हैं। इसके बाद कंधे की तरफ पिन लगाकर इसे अटैच कर लेना है। अब नीचे की प्लीट को अच्छे से सेट करना है। इस तरीके से आपके सीधे पल्ले की साड़ी बस 15 मिनट में बंध जाएगी। आप चाहे तो बेल्ट के साथ भी इसे अच्छे से सेट कर सकती हैं।

मरमेड स्टाइल में बांधे सीधे पल्ले की साड़ी

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dolly Jain 🇮🇳 (@dolly.jain)

यह विडियो भी देखें

आप चाहे तो शादी में मरमेड स्टाइल साड़ी बांध सकती हैं। इसके लिए आप डॉली जैन के बताए गए तरीके को फॉलो कर सकती हैं। इसमें उन्होंने बेहद (पेटीकोट चुनने का तरीका) कम और सुंदर तरीके से इस साड़ी को ड्रोप किया है। आपको इसके लिए पहले प्लीट के लिए साड़ी छोड़नी है। फिर पल्ले पर प्लीट बनाकर इसे आगे की तरफ पिन करना है। इसके बाद नीचे की प्लीट बनानी है और सेट करना है। अब पल्ले को उन्हें प्लीट के सामने से लेकर पीछे की तरफ सेट करना है। इस तरीके से आपकी मरमेड स्टाइल साड़ी बंधकर रेडी हो जाएगी। इसे वियर करके आप शादी में जा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: टीवी सीरियल्स की बहू जैसे पहने सीधे पल्‍लू की साड़ी, जानें आसान स्‍टेप्‍स

फ्री पल्ला साड़ी

Free pallu style saree

आप चाहे तो फ्री पल्ला साड़ी भी वियर कर सकती हैं। इस तरीके से साड़ी स्टाइल करने में भी काफी अच्छा लगता है। ये बांधने में (कांजीवरम साड़ी डिजाइन) काफी सिंपल है इसके लिए आपको सीधे पल्ले को फ्रि स्टाइल में पिन करना होगा। बस इस तरीके से ये बंधकर साड़ी रेडी हो जाएगी। जिसे आप शादी फंक्शन में वियर कर सकती हैं। इस तरीके की साड़ी को आप चाहे तो लहंगा स्टाइल में भी बांध सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: हैवी ब्‍लाउज के साथ पहने सिंपल साड़ी और पाएं सेलिब्रिटी जैसा लुक

इस बार नॉर्मल साड़ी की जगह शादी में सीधे पल्ले की साड़ी बांधे आप बेहद खूबसूरत नजर आएगी।

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Instagram/ Herzindagi

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।