शर्ट को आमतौर पर आप ट्राउजर, पैंट्स, जीन्स, लेगिंग्स आदि के साथ पेयर करके पहनती हैं, लेकिन शर्ट की लेंथ अगर लंबी है तो उसे ड्रेस का नाम दे दिया जाता है। सबसे अच्छी बात यह है कि आप शर्ट ड्रेस को कई तरह से स्टाइल कर सकती हैं और उन्हें हर ओकेजन पर पहन सकती हैं। गर्मियों में खासतौर से यह एक कूल और सेफ ऑप्शन है।
ये शर्ट ड्रेसेस कई तरह के पैटर्न, स्टाइल और लेंथ में आती है। आप इसे अपनी पसंद के मुताबिक मैक्सी, मिनी और मिडी हेमलाइन में ले सकते हैं। यह सिंपल से दिखने वाली ड्रेस भी स्टाइलिश बन सकती है, यदि आप सही ढंग से इसे पहनें। आज हम आपको इस आर्टिकल में यही सिखाएंगे, तो चलिए बिना देर किए जानें शर्ट ड्रेस को स्टाइल करने के 4 तरीके क्या हैं !
स्टेटमेंट ज्वेलरी के साथ पहनें
आप अपनी सिंपल सी शर्ट ड्रेस को स्टेटमेंट ज्वेलरी के साथ पहन सकती हैं। अपने पहनावे में एक यूनिक और स्टेटमेंट ज्वेलरी जोड़ने से आपकी सिंपल सी ड्रेस भी ग्लैम लुक देगी। आप कोई अच्छा सा चोकर या भरा हुआ नेकलेस ले सकती हैं। इसे पहनते वक्त शर्ट ड्रेस का एक बटन खोलें। इससे ज्वेलरी छुपेगी नहीं और यह आपकी ड्रेस को अपलिफ्ट करेगा। इसके अलावा आप बटन को ऊपर तक बंद करके ऊपर से भी नेकलेस पहन सकती हैं। इसके साथ बड़ा ब्रेसलेट और स्टेटमेंट रिंग आपको एक बोहो-चिक लुक देगा। इस तरह से स्टाइल करके आप इसे इवनिंग डेट के लिए जा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें : टी-शर्ट ड्रेस को इस तरह करें स्टाइल, मिलेगा फ्लॉलेस लुक
बेल्ट और हील्स के साथ पहनें
अगर आप इसे दिन में भी पहन रही हैं, तो जरूरी नहीं कि इसे सिर्फ स्नीकर्स के साथ पहनें। आप अपने शर्ट ड्रेस को एक हील्स और स्टेटमेंट बेल्क के साथ स्टाइल करके एक फॉर्मल अटायर में बदल सकती हैं। अगर आप किसी डेट पर जा रही हैं, तो इसके साथ पॉप करल हील्स पहने जो आपकी सिंपल ड्रेस में थोड़ा सा ड्रामा भी जोड़े। अगर आपकी ड्रेस थोड़ी सी ढीली है तो वह बॉक्सी लगने लगेगी, इसलिए एक सुंदर कॉन्ट्रास्टिंग स्टेटमेंट बेल्ट इसके साथ पेयर करें। गर्मियों में दिन में इसे पहनकर बाहर निकल रही हैं तो हैट भी इसके साथ पेयर की जा सकती है (साड़ी के साथ स्टाइल करें ये डिफरेंट बेल्ट)।
लेयर करके पहनें
जरूरी नहीं है कि आप अपनी शर्ट ड्रेस को हमेशा ड्रेस की तरह पहनें। आप इसे श्रग भी बना सकती हैं और एक ओवरसाइज शर्ट की तरह से इसे अपने बाकी आउटफिट्स के साथ भी पेयर कर सकती हैं। अगर आपने फ्लोई ड्रेस पहनी है, तो लेंथ को ध्यान में रखते हुए शर्ट ड्रेस पहनें। इसे को-ऑर्ड सेट्स, जंपसूट्स, जीन्स-टी के साथ भी बाहर से लेयर करके पहना जा सकता है। एक कॉटन शर्ट ड्रेस खासतौर से ऐसे पहनने पर ज्यादा सुंदर लगेगी।
इसे भी पढ़ें : शर्ट ड्रेस में स्टाइलिश दिखने के लिए बॉलीवुड दीवाज के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन
Recommended Video
लाइट फैब्रिक ब्लेजर, जैकेट केस के साथ पहनें
आप अपनी शर्ट ड्रेस को ब्लेजर के साथ भी स्टाइल कर सकते हैं। गर्मियों में ध्यान रखें कि आपका ब्लेजर बहुत लाइट फैब्रिक का हो। एक ब्लेजर के साथ एक नी लेंथ या मिडी शर्ट ड्रेस को स्टाइल करें और वेजेज या एंकल स्नीकर्स के साथ लुक को पूरा करें। आप इसके सात जैकेट केस को स्टाइल कर सकते हैं। कॉर्सेट जैसे दिखने वाले जैकेट केस आजकल काफी ट्रेंड में है। इससे आपका लुक और भी एजी दिखेगा।
इसके अलावा भी आप अन्य कई तरह से अपनी सिंपल-सी शर्ट ड्रेस को स्टाइल कर सकती हैं। अगर आपके पास और भी अच्छे आइडियाज हैं, तो उन्हें हमारे साथ शेयर करें। अगर यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit : prettylittlething, nykaa, amazon
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।