
ठंड के दिनों में किसी भी पार्टी में जाने से पहले बहुत सोचना पड़ता है। ताकि लुक स्टाइलिश दिखने के साथ ठंड से भी बचाव हो जाए। यदि आपको भी सर्दियों के मौसम में अचानक कहीं पार्टी में जाना पड़ रहा है और आप इस बात को लेकर परेशान हैं कि ऐसा क्या ऑउटफिट कैरी किया जाए कि लुक सबसे हटके नजर आए और हर किसी की नजरें हमारे ऊपर टिक जाएं। आज हम आपको कुछ वुलन शॉर्ट ड्रेसेस का कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप विंटर पार्टीज में पहनकर ग्लैमरस नजर आएंगी। यह ड्रेसेस आप पार्टी, फ्रेंड के संग गेट-टुगेदर या ऑफिस में भी पहनकर जा सकती हैं। आइए देखें लेटेस्ट शार्ट वुलन ड्रेसेस लुक्स।
यदि आपको अपना लुक स्मार्ट बनाना है तो आप इस तरह की हाई नेक वुलन ड्रेस को अपने वार्डरोब में शामिल करें। यह हाई नेक वुलन ड्रेस आपके पार्टी लुक को परफेक्ट लुक देगी। साथ ही, इस शार्ट ड्रेस को कैरी करने के बाद आपको ठंड का बिल्कुल भी एहसास नहीं होगा। इस थ्री शेड्स वाली ड्रेस के संग आप कोई गोल्डन फंकी ज्वेलरी भी पहन सकती हैं। साथ में बालों को ओपन रखें और ग्लॉसी मेकअप टच दें। आप चाहे तो इस ड्रेस के संग लांग ब्लेजर भी पेयर कर सकती हैं और लांग बूट पहनकर अपना लुक कंप्लीट करें।

आपको अगर अपना पेट छुपाना है तो उसके लिए आप इस तरह की लूज फिट वाली शार्ट वुलन ड्रेस को पहन सकती हैं। आजकल लड़कियां ऐसी ड्रेसेस ज्यादा पसंद कर रही हैं। यह कैरी करने में ज्यादा आरामदायक भी होती हैं। इनके संग आप शार्ट वुलन क्रोशिया जैकिट भी पहन सकती हैं। इससे आपका लुक और भी ज्यादा स्मार्ट नजर आएगा। इस ड्रेस के संग बिग हूप्स इयररिंग्स, क्रिम्पिंग हेयर लुक और न्यूड मेकअप परफेक्ट लुक देगा। इस लूज फिट वाली ड्रेस के संग आप हाई हील्स कैरी करें।
ये भी पढ़ें: Woolen Kurti Designs: ऑफिस गर्ल्स के लुक को स्टाइलिश बना देंगी ये वुलन कुर्तियां, देखें ट्रेंडी डिजाइंस

कैजुअल लुक में नजर आना है तो यह कॉलर वाली शार्ट वुलन ड्रेस परफेक्ट लुक देगी। इसमें आपको लाइट से लेकर डार्क हर तरह के कलर ऑप्शन मिल जाएंगे। जिन्हें आप अपनी चॉइस के हिसाब से ले सकती हैं। इस कॉलर ड्रेस के संग शार्ट जैकेट बेस्ट रहेगी। इसको पहनने के बाद आपका लुक क्लासी नजर आएगा। ऐसी ड्रेसेस ऑफिस में पहनने के लिए भी परफेक्ट रहती हैं। इनके संग आप स्टड इयररिंग्स पहनकर हेयर स्टाइल को पोनी लुक दें और फुटवियर में आप स्पोर्ट्स शूज पहनकर अपना लुक कंप्लीट करें।
ये भी पढ़ें: Western Fashion: सर्दियों के लिए बेस्ट हैं ये विंटर ड्रेसेस, देखें खूबसूरत डिजाइंस

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Myntra/DressBerry/all about you/Tommy Hilfiger
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।