अगर आप कोई नया स्टार्टअप शुरू करना चाहती हैं तो आपके लिए बुटीक खोलना एक बेहतर ऑप्शन होगा, क्योंकि बुटीक एक बेनिफिट्स देने वाला इन्वेस्टमेंट माना जाता है। अगर आपको फैशन में रूचि है और आप इस क्षेत्र से जुड़ी जानकारी रखती हैं, तो आपके लिए इस बिजनेस को शुरू करना ज्यादा आसान हो जाएगा। ज्यादातर महिलाओं की तरह अगर आपका भी सपना है कि आप अपना एक बुटीक खोलें तो हम आपको बताते हैं इससे जुड़ी कुछ अहम जानकारियां जिससे आपको इसे शुरू करने और आगे ले जाने में मदद मिलेगी। इस क्षेत्र में संभावनाएं अपार हैं और अब तो ये और भी आसान हो गया है, क्योंकि अब आप इस बिजनेस को ऑनलाइन भी शुरू कर सकती हैं। आजकल मेट्रोपोलिटन सिटी से लेकर स्माल सिटी तक इसकी डिमांड बढ़ती जा रही है।
इसे जरूर पढ़ें: फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की इन येलो साड़ी डिजाइन्स में बेहद खूबसूरत लग रही हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस
तो अगर आपको भी डिजाइन, कलर, कट्स और फैशन में रुचि है तो आप भी इस बिजनेस में हाथ आजमा सकती हैं। आप इस बिजनेस को कम पैसो से भी शूरू कर सकती हैं। वहीं, आप चाहे तो बड़े ब्रांड के साथ मिलकर भी अपना बिजनेस चला सकती हैं। तो देर किस बात की है हम से लें इसकी जानकारी और शूरू करें इसकी प्लानिंग।
फैशन ट्रेंड की रखें जानकारी
बिजनेस शुरू करने जा रही हैं तो पहले बिजनेस प्लान को तैयार कर लें। बुटीक का काम शुरू करने से पहले यह जानकारी प्राप्त कर लेंकि कौन सा फैशन ट्रेंड है और लोगों की पसंद क्या है। साथ ही, इस बिजनेस में आपके प्रतिद्वंदी कौन हैं इसपर भी नजर गढ़ानी होगी, तभी आप लाभ कमा पाएंगी।
किस तरह के कपड़ो का बुटीक खोलना है
इंडियन या वेस्टर्न किस तरह के कपड़ो का बुटीक खोलना चाहती हैं इस बारे में भी ज़रूर गौर करें। इंडियन में भी सिर्फ शादी के कपड़े जैसे लंहगा, साड़ी रखना चाहती हैं या कुछ और वैरायटी जोड़ना चाहती हैं, इस पर भी अच्छे से विचार करें। वहीं, वेस्टर्नकपड़ों मेंसिर्फपार्टी वेयरकपडे ही डिज़ाइन करने चाहती हैं या रोज़मर्रा के designs भी शामिल करने हैं, इन सब बातों पर भी अच्छे से सोच विचार कर लें।
निवेश पर करें विचार
बुटीकखोलने से पहले निवेश पर विचार जरूर कर लें। जब आप ये तय कर लें की आपको कितना निवेश करना है और कौन सा बुटीक खोलना है, तब आप आगे की रणनीति तैयार करें। इसके लिए आप लोन भी ले सकती हैं। चाहे तो दुकान को किराए पर लेकर शूरू करेंया अपने घर से ही इसको शुरूकरें। शरुआत में आपको सिलाई मशीन, वर्क और कढ़ाई मशीन खरीदनी होगी, इसके अलावा फर्नीचर, सजावट के सामान और कुछ छोटे-मोटे सामान जैसे कैंची, प्रेस, टेप, सुई-धागा, कुंदन, सितारे, मोती खरीदना होगा, जिसमे कम से कम 70-80 हजार का खर्चा आएगा।
जगह की तलाश
बुटीक हमेशा ऐसी जगह पर खोले जहां लोगों की नजर आपके शॉप पर जरूर पड़े। किसी बड़े मार्केट या किसी सोसाइटी के अंदर बुटीक खोल सकती हैं। ध्यान रखें कि आपके बुटीक में इतनी जगह जरूर होकि उसमें ट्रायल रूम बन सके।
कपड़ों के विषय में पूरी जानकारी
कपड़ों के विषय में आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए, जैसे की उसकी कीमत, उपलब्धता से लेकर क्वॉलटी तक। ध्यान रखें कि सही से बिजनेस प्लान नहीं करने पर आपको भारी नूकसान हो सकता है।
लोगों का भरोसा जीते
अपने बूटीकको कोई अच्छा और आकर्षक सा नाम दें और फिर इसे एक ब्रांड बनाने की कोशिश करें। लोगों का भरोसा जीतने में ब्रांडिंग अहम रोल निभाता है।
बुटीक में कमाई कितनी
अगर आपका बुटीक चल पड़ा है तो आपकी कमाई कम से कम पचास से साठ हजार या उससे भी कही ज्यादा हो सकती है। इस क्षेत्र में कमाई अच्छी है इसलिए इसका आंकलन करना मुश्किल है।
इसे जरूर पढ़ें: अपने Small Closet को Spacious बनाने के लिए अपनाएं यह टिप्स
तो अगर दूसरी महिलाओं की तरह आपका भी सिलाई, कढ़ाई औरबुनाई में हाथ मजबूत है और अगर आप भी इस क्षेत्र में अवसर तलाश रही हैं, तो ये आपके लिए सबसे बेहतर व्यवसाय होगा।
अगर आप कोई नया स्टार्टअप शुरू करना चाहती हैं तो आपके लिए बुटीक खोलना एक बेहतर ऑप्शन होगा, क्योंकि बुटीक एक बेनिफिट्स देने वाला इन्वेस्टमेंट माना जाता है। अगर आपको फैशन में रूचि है और आप इस क्षेत्र से जुड़ी जानकारी रखती हैं, तो आपके लिए इस बिजनेस को शुरू करना ज्यादा आसान हो जाएगा। ज्यादातर महिलाओं की तरह अगर आपका भी सपना है कि आप अपना एक बुटीक खोलें तो हम आपको बताते हैं इससे जुड़ी कुछ अहम जानकारियां जिससे आपको इसे शुरू करने और आगे ले जाने में मदद मिलेगी। इस क्षेत्र में संभावनाएं अपार हैं और अब तो ये और भी आसान हो गया है, क्योंकि अब आप इस बिजनेस को ऑनलाइन भी शुरू कर सकती हैं। आजकल मेट्रोपोलिटन सिटी से लेकर स्माल सिटी तक इसकी डिमांड बढ़ती जा रही है।
इसे जरूर पढ़ें: फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की इन येलो साड़ी डिजाइन्स में बेहद खूबसूरत लग रही हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस
तो अगर आपको भी डिजाइन, कलर, कट्स और फैशन में रुचि है तो आप भी इस बिजनेस में हाथ आजमा सकती हैं। आप इस बिजनेस को कम पैसो से भी शूरू कर सकती हैं। वहीं, आप चाहे तो बड़े ब्रांड के साथ मिलकर भी अपना बिजनेस चला सकती हैं। तो देर किस बात की है हम से लें इसकी जानकारी और शूरू करें इसकी प्लानिंग।
फैशन ट्रेंड की रखें जानकारी
बिजनेस शुरू करने जा रही हैं तो पहले बिजनेस प्लान को तैयार कर लें। बुटीक का काम शुरू करने से पहले यह जानकारी प्राप्त कर लेंकि कौन सा फैशन ट्रेंड है और लोगों की पसंद क्या है। साथ ही, इस बिजनेस में आपके प्रतिद्वंदी कौन हैं इसपर भी नजर गढ़ानी होगी, तभी आप लाभ कमा पाएंगी।
किस तरह के कपड़ो का बुटीक खोलना है
इंडियन या वेस्टर्न किस तरह के कपड़ो का बुटीक खोलना चाहती हैं इस बारे में भी ज़रूर गौर करें। इंडियन में भी सिर्फ शादी के कपड़े जैसे लंहगा, साड़ी रखना चाहती हैं या कुछ और वैरायटी जोड़ना चाहती हैं, इस पर भी अच्छे से विचार करें। वहीं, वेस्टर्नकपड़ों मेंसिर्फपार्टी वेयरकपडे ही डिज़ाइन करने चाहती हैं या रोज़मर्रा के designs भी शामिल करने हैं, इन सब बातों पर भी अच्छे से सोच विचार कर लें।
निवेश पर करें विचार
बुटीकखोलने से पहले निवेश पर विचार जरूर कर लें। जब आप ये तय कर लें की आपको कितना निवेश करना है और कौन सा बुटीक खोलना है, तब आप आगे की रणनीति तैयार करें। इसके लिए आप लोन भी ले सकती हैं। चाहे तो दुकान को किराए पर लेकर शूरू करेंया अपने घर से ही इसको शुरूकरें। शरुआत में आपको सिलाई मशीन, वर्क और कढ़ाई मशीन खरीदनी होगी, इसके अलावा फर्नीचर, सजावट के सामान और कुछ छोटे-मोटे सामान जैसे कैंची, प्रेस, टेप, सुई-धागा, कुंदन, सितारे, मोती खरीदना होगा, जिसमे कम से कम 70-80 हजार का खर्चा आएगा।
जगह की तलाश
बुटीक हमेशा ऐसी जगह पर खोले जहां लोगों की नजर आपके शॉप पर जरूर पड़े। किसी बड़े मार्केट या किसी सोसाइटी के अंदर बुटीक खोल सकती हैं। ध्यान रखें कि आपके बुटीक में इतनी जगह जरूर होकि उसमें ट्रायल रूम बन सके।
कपड़ों के विषय में पूरी जानकारी
कपड़ों के विषय में आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए, जैसे की उसकी कीमत, उपलब्धता से लेकर क्वॉलटी तक। ध्यान रखें कि सही से बिजनेस प्लान नहीं करने पर आपको भारी नूकसान हो सकता है।
लोगों का भरोसा जीते
अपने बूटीकको कोई अच्छा और आकर्षक सा नाम दें और फिर इसे एक ब्रांड बनाने की कोशिश करें। लोगों का भरोसा जीतने में ब्रांडिंग अहम रोल निभाता है।
बुटीक में कमाई कितनी
अगर आपका बुटीक चल पड़ा है तो आपकी कमाई कम से कम पचास से साठ हजार या उससे भी कही ज्यादा हो सकती है। इस क्षेत्र में कमाई अच्छी है इसलिए इसका आंकलन करना मुश्किल है।
इसे जरूर पढ़ें: अपने Small Closet को Spacious बनाने के लिए अपनाएं यह टिप्स
तो अगर दूसरी महिलाओं की तरह आपका भी सिलाई, कढ़ाई औरबुनाई में हाथ मजबूत है और अगर आप भी इस क्षेत्र में अवसर तलाश रही हैं, तो ये आपके लिए सबसे बेहतर व्यवसाय होगा।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों