शरारा-कुर्ते का फैशन आज से नहीं बल्कि 3-4 साल से ट्रेंड में है और इसमें एक के बाद एक नए बदलाव देखने को मिल रहे हैं। मगर आप जितना भी डिजाइनर शरारा कुर्ता लेंगी आपको उसे दोबारा पहनने में उतना ही अटपटा लगेगा क्योंकि डिजाइनर शरारा कुर्ता केवल किसी बड़े अवसर पर ही पहन सकती हैं और बार-बार आपको यह मौका नहीं मिलेगा।
इसलिए कई बार महंगे और डिजाइनर शरारा कुर्ते केवल एक बार ही पहने जाने के बाद वॉर्डरोब में रखे रह जाते हैं। मगर आप चाहें तो उसे रीयूज कर सकती हैं और एक नया आउटफिट तैयार कर सकती हैं। आप केवल अपने शरारा को अलग- अलग टॉप्स के साथ क्लब करके एक अंदाज दे सकती हैं। चलिए कुछ आइडियाज हम आपको देते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के ये शरारा सूट लुक्स आप भी कर सकती हैं अपने बजट में रीक्रिएट, देखें डिजाइंस
क्रॉप टॉप के साथ पहनें शरारा
- क्रॉप टॉप और लॉन्ग श्रग या जैकेट के साथ आप शरारा पहन सकती हैं। आजकल इस तरह आउटफिट आपको रेडीमेड भी मिल जाएंगे, मगर आपके पास यदि पुराना शरारा रखा हुआ है तो आपको केवल उसके साथ मैच करता हुआ या फिर कॉम्प्लीमेंट देता हुआ क्रॉप टॉप कैरी करना चाहिए।
- आप ब्रालेट स्टाइल टॉप या फिर ब्लाउज के साथ भी शरारा को कैरी कर सकती हैं। आपको इसके साथ एक सुंदर सी जैकेट तैयार करानी होगी या फिर श्रग कैरी करना होगा। आप चाहें तो दुपट्टा भी कैरी कर सकती हैं।

पेपलम टॉप के साथ शरारा
- पेपलम टॉप और कुर्ती भी आजकल काफी चलन में हैं और शरारा के साथ इनका लुक कुछ अलग ही नजर आता है। अगर आपके पास कोई पुराना शरारा रखा है तो आप उसके साथ मैच करता हुआ पेपलम टॉप बनवा सकती हैं। पेपलम टॉप आपको बाजार में भी मिल जाएंगे, आपको केवल शरारे से मैच करता हुआ पेपलम टॉप ही पहनना चाहिए। यदि आपको ऐसा टॉप या कुर्ती न मिले तो आपको प्लेन पेपलम ही अपने लिए बनवा लेना चाहिए।

साड़ी स्टाइल में पहने शरारा
- शरारे से मैच करता हुआ दुपट्टा या फिर उसके साथ अच्छा लगने वाला दुपट्टा आपको शरारा साड़ी लुक दे सकता है। आजकल शरारा कुर्ती काफी चलन में हैं। इससे आपको इंडो वेस्टर्न लुक मिलता है और यह ईजी तो कैरी होते हैं।
- आपको केवल दुपट्टा ही नहीं बल्कि एक स्टाइलिश ब्लाउज की भी जरूरत होगी। बेस्ट होगा कि आप इस आउटफिट के लिए ब्रालेट, कॉर्सेट या फिर बस्टर लुक वाले टॉप या ब्लाउज का चुनाव करें।
- इस तरह की साड़ी के साथ आपको बहुत हैवी ज्वेलरी कैरी करने की जरूरत नहीं होगी। आप लाइटवेट और सोबर ज्वेलरी भी इस तरह के आउटफिट के साथ क्लब कर सकती हैं।

शरारा के साथ कुर्ती
- किसी पुराने शरारा के साथ और आप किसी नई कुर्ती को क्लब कर सकती हैं। आप शरारा के साथ अनारकली कुर्ती भी कैरी कर सकती हैं और यह कुर्ती लॉन्ग और शॉर्ट दोनों तरह की हो सकती है। वैसे शॉर्ट स्ट्रेट कुर्ती के साथ भी आजकल शरारा काफी पसंद किया जा रहा है। आप इस तरह के आउटफिट में खुद को कम्फर्टेबल भी महसूस करेंगी।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों