बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के ये शरारा सूट लुक्स आप भी कर सकती हैं अपने बजट में रीक्रिएट, देखें डिजाइंस

किसी भी तरह के ट्रेडिशनल लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए आपको अपनी बॉडी टाइप के हिसाब से ही स्टाइलिंग करनी चाहिए ताकि आपका लुक अप-टू-डेट नजर आए।

bollywood actresses wearing stylish sharara suits in hindi

किसी शादी व फंक्शन के लिए हम और आप ट्रेडिशनल आउटफिट को कैरी करना काफी पसंद करते हैं और इसके लिए हम खासकर लेटेस्ट डिजाइन और पैटर्न के आउटफिट को खुद भी कस्टमाइज करवाते हैं। वहीं फैशन इंडस्ट्री तेजी से मार्केट में कुछ नया ला रही है और इसी के चलते आजकल शरारा सेट काफी पसंद किया जा रहा है।

लेटेस्ट डिजाइन के शरारा सेट की बात करें तो बॉलीवुड एक्ट्रेसेस आजकल तरह-तरह के शरारा सेट को काफी स्टाइलिश अंदाज में कैरी करती सोशल मीडिया पर नजर आ रही हैं। अगर आप भी इन्हीं एक्ट्रेसेस की तरह अपने फैशन गेम को बदल स्टाइलिश दिखना चाहती हैं और वो भी अपने बजट में तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं एक्ट्रेसेस के पहनें स्टाइलिश शरारा लुक्स। साथ में बताएंगे उन्हें स्टाइल करने के खास टिप्स।

मिरर वर्क शरारा सेट

ब्लाउज के साथ शरारा सेट को डिजाइनर अर्पिता मेहता ने डिजाइन किया है, लेकिन इस तरह का मिलता-जुलता शरारा सेट आपको करीब 2000 रुपये से लेकर 3500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।(व्हाइट साड़ी को कैसे करें कैरी)

HZ Tip : इस तरह के लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए आप बालों के लिए मेसी लुक में किसी भी तरह का हेयर स्टाइल जैसे ब्रेड या ओपन वेवी कर्ल्स हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :Temple Saree: साउथ की इस साड़ी को क्यों कहा जाता है 'टेम्‍पल साड़ी', जानें रोचक बातें

स्ट्रैट शरारा सेट

straight sharara set

ऐसे स्ट्रैट शरारा डिजाइन आजकल काफी चलन में है। बता दें कि इस आउटफिट को डिजाइनर सीमा गुजराल द्वारा डिजाइन किया गया है, लेकिन इस तरह का मिलता-जुलता आउटफिट आपको करीब 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip : ऐसे हॉल्टर नेक कुर्ती के साथ पहने हुए शरारा सेट के साथ आप बालों के लिए ओपन स्लीक हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं। साथ ही डायमंड ज्वेलरी के साथ लुक को आकर्षक बना सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :साड़ी में दिखना चाहती हैं लाजवाब तो कैटरीना कैफ से लें इंस्पिरेशन

फ्लोरल डिजाइन शरारा सेट

floral design sharara set

डिजाइनर भूमिका शर्मा द्वारा डिजाइन किया गया ऐसा मिलता-जुलता आउटफिट आपको करीब 1000 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। इसके अलावा आप इस तरह के शरारा सेट को आप पुरानी साड़ी की मदद से कस्टमाइज भी करवा सकती हैं। (कांजीवरम साड़ी के नए डिजाइंस)

HZ Tip: ऐसे लुक के साथ आप सिल्वर या एंटीक ज्वेलरी को कैरी कर सकती हैं। साथ ही आप चाहे तो बालों के लिए लो पोनीटेल हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।

इसी के साथ अगर आपको हमारे दिखाए ये बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के पहनें हुए शरारा सेट पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिलकुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय हम तक जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit : Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP