karwa Chauth Hairstyle: इस करवा चौथ छोटे बालों में ट्राई करें ये हेयरस्टाइल, जानें बनाने का तरीका

जब भी हम छोटे बालों में हेयर स्टाइल बनाने की कोशिश करते हैं तो किसी न किसी तरीके से वो खराब हो जाते हैं। इसकी वजह से लुक भी बेकार लगने लगता है। इसके लिए आप इन हेयर स्टाइल को ट्राई कर सकती हैं।

hairstyle with short hair

Hairstyle Tips: हेयर स्टाइल अलग-अलग तरीके से बनाए जाते हैं। कई सारे ऐसे होते हैं जो लंबे बालों में अच्छे लगते हैं तो कुछ ऐसे होते हैं जिन्हें बनाने के लिए छोटे बाल अच्छे होते हैं। लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि छोटे बालों में आसानी से हेयर स्टाइल नहीं बन पाता है, जिसकी वजह से समय भी ज्यादा लगता है और हेयर स्टाइल वैसा नहीं बनता जैसा हम सोचते हैं। ऐसे में आपको यहां बताए गए आसान हेयर स्टाइल को ट्राई करना चाहिए। इससे आपके बाल जल्दी बन जाएंगे, साथ ही आप खूबसूरत भी नजर आएंगी।

कर्ली वेव हेयर स्टाइल (How To Look Good In Karwa Chauth)

Curly wave hairstyle

ऐसा जरूरी नहीं है कि हैवी कर्ल सिर्फ बड़े बालों में ही अच्छे लगते हैं। छोटे बालों में भी ये काफी अच्छे लगते हैं। इस तरीके के हेयर स्टाइल को आप साड़ी या सूट के साथ बना सकती हैं। इस फोटो में सोनाली बेंद्रे ने हैवी कर्ल साइड पार्टिशन हेयर स्टाइल बनाया हुआ है। इसके साथ उन्होंने हैवी हेयर एक्सेसरीज लगाई हुई है। आप भी इसी तरीके के हेयर स्टाइल को ट्राई कर सकती हैं। इससे आपका लुक काफी अच्छा लगेगा। इसे बनाने में समय भी कम खर्च होगा।

  • बस आपको इसके लिए कर्ल मशीन से इसे हैवी कर्ल करना है।
  • इसके बाद एक साइड में हेयर एक्सेसरीज लगानी है।
  • इस तरीके से सिर्फ 15 मिनट में आपका हेयर स्टाइल बनकर तैयार हो जाएगा।

बन विद गजरा हेयर स्टाइल (Tips For Easy Hairstyle)

Bun With gajra hairstyle

करवा चौथ का दिन हो और महिलाएं अच्छे से तैयार न हो ऐसा तो नहीं हो सकता। ऐसे में आप लो बन विद गजरा हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं। इस तरीके के हेयर स्टाइल को बनाने में समय कम लगता है।

  • इसके लिए आपको पहले अपने बालों में आगे की तरफ बैक कॉमिंग करके पफ बनाना है।
  • फिर इसे पिन की मजज से सेट करना है।
  • अब नीचे की तरफ बन बनाना है।
  • आप इसे बनाने के लिए बाजार में मिलने वाले आर्टिफिशियल बन का इस्तेमाल करें। इससे जुड़ा अच्छा और हैवी बनेगा।
  • इसके बाद इसमें गजरा लगाना है। आगे की तरफ थोड़े से बाल निकालें और कर्ल करें।
  • इस तरीके से आपका हेयर स्टाइल बन जाएगा।
  • इसे आप साड़ी या फिर लहंगे के साथ बना सकती हैं।

फ्रंट पार्टिशन पोनीटेल हेयर स्टाइल (How To Create Unique Hairstyle)

Front partiction ponytail hairstyle

अगर आप वर्किंग हैं और समय कम है तो ऐसे में आप करवा चौथ पर फ्रंट पार्टिशन पोनीटेल हेयर स्टाइल (क्लासी लुक के लिए हेयर स्टाइल) बना सकती हैं।

  • इसे बनाने के लिए आपको अपने बालों सो स्ट्रेट करना है।
  • इसके बाद आगे की मांग निकालनी हैं और साडइ से बालों को पीछे की तरफ ले जाना है।
  • अब इसे एक रबर बैंड की मदद से हाई पोनी करके सेट कर लेना है।
  • इस तरीके से आपका हेयर स्टाइल बनकर तैयार हो जाएगा।

इन हेयर स्टाइल को आप करवा चौथ पर ट्राई कर सकती हैं और लुक को खूबसूरत बना सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको स्टोरी से जुड़े कुछ सवाल हैं तो इसके लिए हमारे कमेंट सेक्शन पर अपनी राय साझा कर सकते हैं। आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें और जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP