कुंदन से लेकर डायमंड तक, जानें दुल्हन के लिए कैसे पसंद करें हाथ फूल डिजाइन

अगर आपको भी हाथ फूल की डिज़ाइन समझ नहीं आ रही है तो इस आर्टिकल के जरिए जानिए कि अपने लिए इसे कैसे पसंद करें।

haath phool designs in gold

दुल्हन बनना हर एक लड़की का सपना होता है। ऐसे में हर लड़की चाहती है कि वो अपनी शादी में सबसे सुंदर लगे। इसलिए जल्द बनने वाली दुल्हनें अपने लिए बेहतरीन ज्वेलरी चुनना पसंद करती हैं। मगर कई बार जरूरी नहीं कि हमें अपनी मनपसंद ज्वेलरी पसंद आ जाए। कुछ ऐसी ही परेशानी ब्राइड्स को कभी न कभी देखनी पड़ती है। इसी क्रम में अगर जल्द बनने वाली ब्राइड्स को हाथ फूल डिजाइन नहीं समझ आ रही है तो ये आर्टिकल आपके लिए है। तो आईए जानते हैं कि दुल्हन अपने लिए हाथ फूल डिजाइन कैसे पसंद कर सकती हैं।

मार्केट में मौजूद हैं कई विकल्प

haath phool designs for brides

अगर आप ये तय नहीं कर पा रही हैं कि आपको किस तरह का हाथ फूल लेना है तो आप मार्केट में मौजूद अनेकों विकल्प देख सकती हैं। आजकल मार्केट में गोल्ड से लेकर डायमंड तक के हाथ फूल बड़ी आसानी से मिल जाते हैं। इसलिए ये आपको देखना है कि आप किस तरह का हाथ फूल लेना पसंद करेंगी। यही नहीं, आप चाहिए तो हाथ फूल की डिज़ाइन को पहनकर भी पसंद कर सकती हैं।

हाथ फूल को कराये री-डिज़ाइन

haath phool designs

अगर आपके पास कोई हाथ फूल है और उसमें थोड़ा सा इनोवेशन कराना चाहती हैं तो बिल्कुल भी झिजके नहीं। आप अपनी पसंद का हाथ भी बड़े आराम से री-डिज़ाइन करवा सकती हैं। यही नहीं, आप चाहिए तो इसमें किसी न किसी मदद भी ले सकती हैं क्योंकि कई बार दूसरे लोग अच्छे आईडिया दे देते हैं।

इसे जरूर पढ़ें:आपका सोना कहीं नकली तो नहीं, ऐसे करें Check

तय करें अपना बजट

haath phool designs ideas for bride

जब भी कोई ज्वेलरी लेने मार्केट में जाएं तो अपना बजट जरूर तय करें। ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार हमें महंगी चीजें भी पसंद आ सकती हैं, लेकिन इससे हमारा बजट बिगड़ जाता है। इसलिए बजट तय करके ही हाथ फूल पसंद करेंगी तो शादी के लिए बजट नहीं बिगड़ेगा। साथ ही, इस बात का भी ध्यान रखें कि आप जिस बजट में हाथ फूल देख रही हैं क्या वो उस प्राइज के लिए फिट बैठ रहा है या नहीं। दरअसल, कई बार हम ऐसी चीजें पसंद कर लाते हैं जो अपनी कीमत को सही से जस्टिफाई नहीं कर पातीं।

ट्रेंड को करें फॉलो

अगर आपको हाथ फूल की डिज़ाइन देखकर और उसे री-क्रिएट करवाना है तो आपको मार्केट ट्रेंड्स को देखना पड़ेगा। आप मार्केट में जाकर देखिए कि किस तरह की वैरायटी मौजूद है। आप सोशल मीडिया पर भी तरह-तरह के डिज़ाइन को देखती रहिये। यही नहीं, आप बॉलीवुड अभिनेत्रियों को भी फॉलो कर सकती हैं। इससे आपको अपने लिए एक बेहतरीन डिज़ाइन जरूर मिलेगी।

इन स्टाइल्स से लें आइडियाज

  • भारत में सोने को देवी लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है और भारतीय महिलाओं के लिए इसका बहुत महत्व है। ऐसे में अगर आप अपना लुक बिल्कुल ट्रेडिशनल रखना चाहती हैं तो गोल्ड हाथ फूल आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है।
  • अगर आपको गोल्ड कम पसंद है तो सिल्वर आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। साथ ही, सिल्वर ज्वेलरी को किसी भी ऑउटफिट के साथ मैच हो जाता है। इसलिए आप चाहे तो सिल्वर हाथ फूल ले सकती हैं क्योंकि इन्हें आप ट्रेडिशनल और मॉडर्न ऑउटफिट के साथ आराम से कैरी कर सकती हैं।
  • आजकल डायमंड के हाथ फूल भी महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय हो रहे हैं। साथ ही, इसमें कई तरह के डिज़ाइन भी आसानी से मिल जाते हैं। इसलिए आप डायमंड के हाथ फूल भी अपने लिए देख सकती हैं।
  • कुंदन की डिमांड वैसे तो राजस्थान और गुजरात जैसे राज्यों में ज्यादा है, लेकिन आजकल इसे हर कोई पसंद कर रहा है। दरअसल, कुंदन की ज्वेलरी इंडो-वेस्टर्न ड्रेस के साथ भी अच्छे से पेयर हो जाती है। ऐसे में कुंदन के हाथ फूल भी एक अच्छा ऑप्शन है।

उम्मीद है आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। हमें इसके बारे में बताना ना भूलें।

Recommended Video

Image Credit: amazon, shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP