Summer Fashion : कॉटन साड़ी को यूनीक लुक देंगी ये ड्रेपिंग स्टाइल

गर्मियों के मौसम में स्किन फ्रेंडली कपड़े ही पहनने चाहिए, लेकिन इसके लिए आपको अपनी बॉडी टाइप को समझना बेहद जरूरी होता है ताकि आप सही तरीके से स्टाइलिंग कर पाए।

how to drape cotton saree to look stylish in hindi

मौसम बदल गया है और सर्दी के बाद अब गर्मियों के दिन आ गये हैं। ऐसे में अपनी वार्डरॉब को भी अपडेट करना जरूरी होता है। स्वेटर को हटाकर अब हम इसमें कॉटन और स्किन फ्रेंडली फैब्रिक को पहनना पसंद करते हैं।

कॉटन फैब्रिक की बात करें तो आजकल इसमें साड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है और इसे कई तरह से ड्रेप भी किया जाता है। अगर आप भी वही पुरानी ड्रेपिंग स्टाइल से बोर हो गई हैं और कोई लुक ट्राई करना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं कॉटन की साड़ी को ड्रेप करने का यूनीक स्टाइल ताकि आप इस गर्मियों के मौसम में दिखें खूबसूरत और स्टाइलिश। साथ ही बताएंगे उससे जुड़े स्टाइलिंग टिप्स।

साड़ी स्टाइलिंग 1

saree styling

उलटे पल्ले की इस साड़ी ड्रेपिंग के लिय आपको ज्यादा म्हणत करने की जरूरत नहीं है। इसमें आपको साड़ी के पल्ले के कोने से कंधे पर पिन-अप करना होगा और बाकी पल्ले को ऐसे ही छोड़ देना होगा। पल्ले को लूज ही रखें ताकि लुक आकर्षक नजर आए। इसके लिए आप बॉर्डर वर्क कॉटन साड़ी का इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं ब्लाउज के लिए आप फुल स्लीव्स के ब्लाउज को चुन सकती हैं।(ब्लैक कलर की साड़ी के नए डिजाइंस)

इसे भी पढ़ें :इन ब्‍लाउज डिजाइंस से नहीं नजर आएंगी मोटी बाजुएं

साड़ी स्टाइलिंग 2

saree styling

लूज स्टाइल प्लेट्स वाला उल्टा पल्ला आजकल काफी चलन में है। बता दें कि इसके लिए आप बॉर्डर वर्क वाली साड़ी को चुनें। इस तरह के पल्लू के लिए आपको केवल साड़ी की प्लीट्स पर ज्यादा ध्यान देना होगा और उसे पिन से सेट करना होगा ताकि पल्लू टस से मस न हो सके। ऐसे लुक के लिए आप टर्टल नेक लाइन वाले ब्लाउज को चुन सकती हैं।इसे भी पढ़ें :रोजाना के लिए पहन सकती हैं कॉटन साड़ी के ये डिजाइंस, दिखेंगी कमाल

साड़ी स्टाइलिंग 3

saree styling

वहीं अगर आप कुछ यूनीक करना चाहती हैं तो नार्मल ब्लाउज की जगह पर इस तरह की प्लेन लॉन्ग कुर्ती को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही साड़ी के पल्ले को आप लूज ही रखें। ऐसा करने से आपका लुक आकर्षक नजर आएगा। इस लुक को आकर्षक बनाने के लिए आप सिल्वर ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं।(व्हाइट साड़ी को कैसे करें कैरी)

अगर आपको कॉटन साड़ी को ड्रेप करने के यूनीक स्टाइल और उससे जुड़े स्टाइलिंग टिप्स पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP