शादी का दिन किसी के लिए भी बेहद खास होता है। इस दिन हर लड़की पूरी तरह से सजना-संवरना चाहती है। भारी-भरकम गहने, लेयर्ड नेकलेस व बड़े झुमके देखने में भले ही अच्छे लगें, लेकिन कई घंटों तक इतनी भारी ज्वेलरी पहनना किसी को पसंद नहीं होता। कई बार तो शादी की रस्मों से ज्यादा गहनों का वजन काफी थका देता है। अगर खुद की शादी में ही हैवी इयररिंग्स से कानों में दर्द होने लग जाए तो यह काफी परेशान करने वाला हो सकता है। हालांकि, अधिकतर लड़कियां सोचती हैं कि अगर उन्हें एक परफेक्ट ब्राइडल लुक चाहिए तो उन्हें इन हैवी ज्वैलरी को पहनना ही पड़ेगा। जबकि वास्तव में ऐसा नहीं है।
अगर आप थोड़ी सी प्लानिंग और स्मार्ट स्टाइलिंग का सहारा लेती हैं तो ऐसे में आप हैवी ज्वैलरी को कैरी किए बिना एक ब्यूटीफुल ब्राइडल लुक क्रिएट कर सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ आसान टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जो हैवी ज्वैलरी के बिना भी आपको एक परफेक्ट ब्राइडल लुक क्रिएट करने में काफी मदद करेंगे-
आउटफिट पर करें फोकस
अगर आप बहुत अधिक हैवी ज्वैलरी नहीं पहनना चाहती हैं तो ऐसे में आपको अपने आउटफिट पर थोड़ा ज्यादा ध्यान देना चाहिए। आपका ऐसा आउटफिट चुनें, जो आपको एक रिच लुक दे।
फैब्रिक में आप बनारसी सिल्क, मखमल, ऑर्गेंजा या जरी कढ़ाई वाले आउटफिट को पहन सकती हैं। वहीं, कलर्स में आप गहरा लाल, मैरून, पन्ना हरा, रॉयल ब्लू के अलावा, हल्के पेस्टल गुलाबी और ब्लश शेड भी चुन सकती हैं। जब आपके आउटफिट में ही सीक्विन, धागे की कढ़ाई या जरी बॉर्डर जैसा काम होगा तो मिनिमल ज्वैलरी में भी आपका लुक निखरकर सामने आएगा।
इसे जरूर पढ़ें- लहंगे के साथ ऐसे चुनें ब्राइडल ज्वेलरी, जानें कैसा लगेगा लुक
दुपट्टा स्टाइलिंग से मिलेगा परफेक्ट टच
हो सकता है कि आपको हैवी नेकपीस पहनना पसंद ना हो, लेकिन फिर भी आप एक ब्राइडल लुक क्रिएट करना चाहती हों तो ऐसे में आप दुपट्टा स्टाइलिंग पर थोड़ा ज्यादा ध्यान दें।
अगर आप दुपट्टे को स्मार्टली स्टाइल करती हैं तो हैवी नेकपीस के बिना भी आपका ब्राइडल लुक क्रिएट हो जाएगा। कोशिश करें कि आप बॉर्डर वाला दुपट्टा पहनें। दरअसल, इस तरह का दुपट्टा अपने आप पूरे लुक में निखार ले आता है। वहीं, ब्राइडल लुक में डबल दुपट्टा स्टाइलिंग भी एक अच्छा ऑप्शन है। इसमें आप एक दुपट्टा सिर पर और दूसरा कंधे पर स्टाइल कर सकती हैं। इससे आपको इंस्टेंट ब्राइडल लुक मिलेगा।
इसे जरूर पढ़ें- Bridal Jewellery Trends: दुल्हन के लिए 'ज्वेलरी सेट' डिजाइंस देखें
स्मार्टली चुनें ज्वैलरी
ब्राइडल लुक में आप ज्वैलरी तो कैरी करेंगी ही, लेकिन अगर आप स्मार्टली ज्वैलरी चुनती हैं तो इससे आपको हैवी ज्वैलरी पहनने की जरूरत महसूस नहीं होगी।
मसलन, आप मांगटीका या माथापट्टी को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाएं। इससे आपका चेहरा अपने आप खिल उठेगा। वहीं, बिग साइज झूमकों की जगह आप छोटे इयररिंग्स पहन सकती हैं। इसके साथ आप एक चोकर को स्टाइल करें, जो आपके लुक को कॉम्पलीमेंट करेगा। वहीं, शादी के अन्य फंक्शन जैसे मेहंदी और हल्दी पर आप फूलों के गहने पहनने पर विचार करें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों