herzindagi
Silk saree with strappy blouse

Blouse Designs: सिल्क साड़ी के साथ स्ट्रैपी ब्लाउज ऐसे करें स्टाइल, दिखेंगी खूबसूरत

अपनी सिल्क साड़ी को स्टाइलिश बनाने के लिए आप इन ब्लाउज डिजाइन को वियर कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2024-01-30, 15:39 IST

सिल्क साड़ी पहनना हर किसी को पसंद होता है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि साड़ी के साथ कुछ नए तरीके के डिजाइन के ब्लाउज ही अच्छे लगते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे हम भी कुछ नया ट्राई कर पाते हैं। ऐसे में आप इस बार सिल्क साड़ी के साथ स्ट्रैपी ब्लाउज को ट्राई करें। इससे सिल्क साड़ी ट्रेडिशनल के साथ-साथ स्टाइलिश भी लगेगी। चलिए आपको बताते हैं कि किस तरह के डिजाइन वाले ब्लाउज को आप वियर कर सकती हैं।

स्टाइलिश डोरी ब्लाउज डिजाइन

Strappy blouse ideas

इस तरह के ब्लाउज से आप अपने सिल्क साड़ी लुक को खूबसूरत बना सकती हैं। इसके लिए आप स्टाइलिश डोरी वाले ब्लाउज को डिजाइन करवाएं। आप इसके लिए स्पाइरल डिजाइन वाली डोरी के ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं वरना आप सिंपल डोरी के साथ हाई नेक डिजाइन के ब्लाउज में क्रिएट कर सकती हैं। यह भी काफी अच्छा लगता है। इस तरीके के ब्लाउज को और ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए बो डिजाइन बनाएं। इस तरीके से आपका ब्लाउज सुंदर नजर आएगा।

डबल डोरी ब्लाउज डिजाइन

Double dori blouse design

अगर आपको कुछ अलग हटके ट्राई करना है तो इसके लिए आप डबल स्ट्रैपी वाले ब्लाउज को स्टाइल कर (ब्लाउज डिजाइन) सकती हैं। इसमें एक ऊपक की तरह डोरी लगाई जाएगी। फिर नीचे की तरफ डोरी को लगाया जाएगा। इसके बाद ही यह ब्लाउज अच्छा लगेगा। इसमें आप चाहे तो पीछे बैकलेस डिजाइन क्रिएट कर सकती हैं। इससे ये ब्लाउज और भी ज्यादा खूबसूरत नजर आएगा। सिल्क साड़ी के साथ अच्छा भी लगेगा।

इसे भी पढ़ें: Blouse Designs: यंग लड़कियों के लिए ब्लाउज के ये खास डिजाइन, आप भी करें ट्राई

यह विडियो भी देखें

ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

Bralet blouse

हैवी सिल्क साड़ी अगर आप वियर कर रही हैं तो इसके साथ आप स्टाइलिश ब्रालेट ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं। आपके लुक (लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन) को खास बनाने के लिए ये बेस्ट है। इसमें आपको ब्लाउज में हैवी डिजाइन मिलेगा लेकिन स्ट्रैप सिंपल मिलेगी। जिससे यह और सुंदर नजर आएगा। इसलिए आपको इसे जरूर ट्राई करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: Blouse Design: स्लिम दिखने के लिए साड़ी के साथ इन ब्लाउज डिजाइन को करें स्टाइल

इन स्ट्रैपी ब्लाउज को सिल्क साड़ी के साथ स्टाइल करें और अपने लुक को परफेक्ट बनाएं। आप चाहे तो ऐसे ब्लाउज रेडिमेड बाजार से भी खरीद सकती हैं।

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।