इस होममेड स्क्रब का इस्तेमाल करके आप भी पा सकती हैं डेड स्किन से राहत, जानें बनाने का तरीका

अगर आप भी बाजार के स्क्रब के बजाय घर पर स्क्रब बनाकर चेहरे पर इस्तेमाल करना चाहती हैं और चेहरे पर होने वाली डेड स्किन को कम करना चाहती हैं, तो आज हम आपको ब्यूटी एक्सपर्ट के बताए इस होममेड स्क्रब के बारे में बताएंगे, जिसे आप आसानी से घर पर तैयार कर सकती हैं।  
image

अपने चेहरे पर होने वाली डेड स्किन की वजह से अधिकतर लड़कियां परेशान रहती हैं और इससे छुटकारा पाने के लिएवह कई तरह के उपाय भी करती हैं। कुछ लड़कियां तो चेहरे पर होने वाली इस डेड स्किन से राहत पाने के लिए बाजार के नए नए और महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल भी करती हैं, लेकिन ऐसा करने के बाद भी अधिकतर लड़कियों को इससे राहत नहीं मिल पाती है और इससे वे परेशान होने लगती हैं।

डेड स्किन के लिए स्क्रब

home made scrub for face (2)

अगर आप भी चेहरे पर होने वाली डेड स्किन से परेशान हैं, तो ये खबर आपके लिए हैं। आज हम आपको ब्यूटी एक्सपर्ट के बताएं ऐसे स्क्रब के बारे में बताएंगे, जिसे आप घर पर तैयार कर अपने चेहरे से डेड स्किन को कम कर सकती हैं। स्क्रब चेहरे के लिए काफी फायदेमंद माना गया है, इसका इस्तेमाल कर आप अपने चेहरे पर होने वाली गंदगी और डेड स्किन को कम कर सकती हैं।

ब्यूटी एक्सपर्ट की मानें राय

ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी ने बताया कि अधिकतर लड़कियां डेड स्किन की वजह से परेशान रहती हैं और इससे राहत पाने के लिए कई प्रयास करती हैं। ऐसे में अगर आप भी बाजार के स्क्रब को खरीदने से बचना चाहती हैं और घर पर ही रहकर स्क्रब तैयार करना चाहती हैं, तो एक्सपर्ट के बताए इस खास स्क्रब को घर पर तैयार कर सकती हैं, इसके लिए आपको कुछ सामग्री की जरूरत लगेगी। जैसे -

1. नारियल का बूरा
2. शहद
3. दूध

यह भी पढ़ें:ड्राई स्किन पर कभी इस्तेमाल नहीं करने चाहिए ये होममेड स्क्रब

बनाने का तरीका

home made scrub for face (1)

अगर आप घर पर स्क्रब बनाने की सोच रही हैं, तो एक साफ कटोरी में नारियल के बूरे को लें। नारियल से बुरा बनाने के लिए आप नारियल को घिस कर या पीस कर बना सकती हैं। अब इसमें शहद मिलाकर इस स्क्रब को 5 मिनट के लिए रख दें। 5 मिनट के बाद आप इस स्क्रब को चेहरे पर लगाएं, फिर धीरे-धीरे दूध की मदद से रबिंग करें। अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो आप इस स्क्रब को गुलाब जल की मदद से रबिंग करके निकालें। इससे आपको काफी फर्क देखने को मिलेगा।

इन बातों का रखें ध्यान

ध्यान रहे स्किन से स्क्रब को रब करते वक्त आपको हलके हाथों का इस्तेमाल करना है। ज्यादा जोर से रगड़ने से बचे, नहीं तो इससे आपके चेहरे की स्किन को नुकसान पहुंच सकता है। इसके अलावा जब भी आप स्क्रब का चेहरे पर इस्तेमाल करें, तब पहले चेहरे को अच्छी तरह धोकर साफ कर लें। उसके बाद ही स्क्रब का इस्तेमाल करें।

नोट : इस आर्टिकल में बताए गए घरेलू नुस्खे को आजमाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें ताकि किसी तरह का रिएक्शन न हो।

यह भी पढ़ें:Face Scrub: इन चीजों को मिक्स करके घर पर बनाएं फेस स्क्रब, जानें कैसे करें तैयार

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP