रूखी से लेकर बेजान स्किन तक, त्वचा की समस्या को दूर करने में मदद कर सकते हैं ये रागी स्क्रब

अगर आप ठंड में रूखी या बेजान स्किन की समस्या का सामना कर रहे हैं तो ऐसे में आपको रागी को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करना चाहिए। आप इसकी मदद से स्क्रब बनाकर इस्तेमाल कर सकती हैं।
Winter skin care with ragi

ठंड का मौसम स्किन के लिए काफी परेशानीभरा हो सकता है। इस मौसम में ठंडी और रूखी हवाएं आपकी स्किन को फ्लेकी बना सकती हैं और आपको स्किन में जलन की शिकायत हो सकती है। ऐसे में आपकी स्किन को अतिरिक्त पैम्पर करने की जरूरत होती है। यूं तो मार्केट में आपको कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स बेहद आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप नेचुरल तरीके से अपनी स्किन का ख्याल रखना चाहती हैं तो रागी के आटे से स्क्रब बनाकर तैयार करें।

दरअसल, रागी में आवश्यक अमीनो एसिड, आयरन और कैल्शियम भरपूर मात्रा में होता है, जो आपकी स्किन को पोषित करने के साथ-साथ इसे रिजुविनेट करने में भी मदद करता है। इतना ही नहीं, इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट भी होते हैं जो विंटर में डैमेज्ड स्किन को रिपेयर करने और उसे समय से पहले बूढ़ा होने से रोकने में मदद करते हैं। चाहे आप रूखेपन, डलनेस या स्किन सेंसेटिविटी से जूझ रहे हों, विंटर की हर स्किन समस्या को दूर करने के लिए रागी स्क्रब मौजूद है। इन स्क्रब का इस्तेमाल करके आप सर्दियों में सॉफ्ट, स्मूथ और ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको विंटर में स्किन केयर के लिए रागी स्क्रब के बारे में बता रही हैं।

रागी और नारियल तेल स्क्रब

Expert-Riya-Vashist for ragi face scrub

ठंड के मौसम में फ्लेकी स्किन की समस्या बेहद आम है। ऐसे में आप रागी और नारियल तेल स्क्रब बनाएं। एक बेहतरीन मॉइश्चराइजर होने की वजह से नारियल तेल सर्दियों के दौरान रूखी और फ्लेकी स्किन को ठीक करने में
मदद करता है।

आवश्यक सामग्री-

एक चम्मच रागी आटा
एक चम्मच नारियल तेल

इस्तेमाल का तरीका-

रागी के आटे को नारियल तेल और आवश्यकतानुसार पानी के साथ मिलाकर पेस्ट बनाएं। अब इससे अपनी स्किन पर मसाज करें। आप फ्लेकी स्किन एरिया पर अधिक फोकस करें। अंत में, चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें और फिर उसे मॉइश्चराइज करें।

इसे भी पढे़ं: सर्दियों में धूप में बैठने की वजह से चेहरे पर हो गई है टैनिंग? इस आर्युवेदिक फेस मास्क से चमक सकती है स्किन

रागी और एलोवेरा स्क्रब

Ragi and Aloe vera face scrub

अगर आप क्लॉग पोर्स की वजह से विंटर में ब्रेकआउट्स की समस्या का सामना कर रहे हैं तो ऐसे में आप रागी और एलोवेरा की मदद से स्क्रब बना सकती हैं। जहां, एलोवेरा तेल उत्पादन को बैलेंस करने में मदद करता है। वहीं, रागी स्किन की गंदगी को हटाने के साथ-साथ उसे एक्सफोलिएट भी करती है।

आवश्यक सामग्री-

1 बड़ा चम्मच रागी का आटा
1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल
एक चौथाई छोटा चम्मच टमाटर का रस

स्क्रब बनाने का तरीका-

रागी के आटे को एलोवेरा जेल और टमाटर के रस के साथ मिक्स करें। अब इसे स्किन पर धीरे से स्क्रब करें और कुछ मिनट बाद धो लें। आखिरी में अपनी स्किन को मॉइश्चराइज करना ना भूलें।

रागी और चंदन पाउडर स्क्रब

Ragi and Chandan face scrub

चंदन पाउडर आपकी स्किन को ठंडक पहुंचाने के साथ-साथ स्किन इरिटेशन को भी शांत करने में मददगार है। अगर आपको सर्दियों में रेडनेस या सेंसेटिविटी का सामना करना पड़ता है तो आप रागी और चंदन पाउडर से स्क्रब बनाकर इस्तेमाल करें।

इसे भी पढे़ं: गन्‍ने, अंगूर और संतरे से घर पर बनाए पील ऑफ मास्‍क और पाएं गजब का फेशियल ग्‍लो

आवश्यक सामग्री-

एक चम्मच रागी का आटा
एक चम्मच चंदन पाउडर

इस्तेमाल का तरीका-

रागी के आटे में चंदन पाउडर और आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इसे स्किन पर लगाकर हल्के हाथों से स्क्रब करें। अंत में, इसे गुनगुने पानी से धो लें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP