लूज शर्ट को इन तरीकों से करेंगी कैरी तो दिखेंगी स्टाइलिश

लूज आउटफिट पहनने का फैशन ट्रेंड में है। इसलिए अगर आपके कपड़े ढीले हो जाएं तो आप आसानी से इन्हें कैरी कर सकती हैं। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2023-04-18, 15:57 IST
easy hacks for loose shirt in hindi

एक समय था जब ढीले कपड़े पहनने पर मजाक बनाया जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। ओवरसाइज या लूज आउटफिट कैरी करना, फैशन ट्रेंड का हिस्सा है। इसलिए आजकल महिलाएं अपने भाई की शर्ट-टी शर्ट आसानी से पहन लेती हैं।

फॉर्मल लुक हो या कैजुअल शर्ट पहनना एक अच्छा ऑप्शन है। इसलिए वॉर्डरोब में शर्ट के कुछ डिजाइंस और कलर जरूर होते हैं। क्या आपके साथ भी ऐसा होता है कि आपको जो शर्ट पसंद आती है, वह लूज होती है? इस वजह से आप शर्ट नहीं खरीदती हैं। अगली बार ऐसा न सोचें और बेझिझक ढीली शर्ट खरीद लें। आप लूज शर्ट को बेहद स्टाइलिश तरीके से कैरी कर सकती हैं। आज हम आपके लिए फैशन से जुड़े ऐसे हैक्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप अपने एकदम डीवा लगेंगी।

बेल्ट आएगी काम

use belt

बेल्ट का इस्तेमाल केवल ढीली जींस को टाइट करने के लिए नहीं किया जाता है। आप बेल्ट के इस्तेमाल से अपने पूरे लुक को बदल सकती हैं। आजकल मार्केट में सुंदर-सुंदर डिजाइन की बेल्ट मिलती हैं। आप अपनी पसंद अनुसार कोई भी बेल्ट खरीद सकती हैं, लेकिन बेल्ट की चौड़ाई पर भी ध्यान दें। इसके कारण आपका लुक प्रभावित हो सकता है।

अगर आप गलती से लूज शर्ट खरीदकर ले आई हैं तो निराश न हो। आप इसे स्टाइलिश तरीके से वियर कर सकती हैं। शर्ट के बीच में बेल्ट लगाएं। ज्यादातर कपड़ों के साथ ब्लैक बेल्ट अच्छी लगती है। आप चाहें तो कोई अन्य कलर भी ट्राई कर सकती हैं। शूज या हील्स पहनें। छोटे इयररिंग्स और बन बनाएं और फिर देखें आप कितनी सुंदर नजर आएंगी।

इस तरह पहनें

loose shirt hacksलूज शर्ट को टाइट करने के लिए आप बटन के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। बटन वाली साइड को बैकसाइड पर पहनें। फिर आगे की तरफ एक तरफ से शर्ट को मोड़ लें। अब पीछे की तरफ बटन लगा लें और शर्ट को पैंट में टक कर लें। इस तरह से लगेगा कि आपने कोई टॉप पहना है। यह लूज शर्ट को पहनने का बेहद ही यूनिक और स्टाइलिश तरीका है।

शर्ट को इस तरीके से स्टाइल करने के बाद आपको गले में कुछ न पहनें। अगर आप इसे फॉर्मल मीटिंग के लिए वियर कर रही हैं तोराइमस्टोन इयररिंग्स पहनें। यह इयररिंग आपके लुक में इलिगेंट टच एड करेगा। हैंड बैग और हील्स कैरी करें। यकीन मानिए इस लुक में देख लोग आपकी जरूर तारीफ करेंगे। (लूज जींस के लिए हैक्स)

इसे भी पढ़ें:लूज टॉप में स्टाइलिश दिखने के लिए ये फैशन हैक्स आएंगे आपके काम

शर्ट बांधें

knot the shirtलूज शर्ट को स्टाइलिश तरीके से पहनने का यह सबसे आसान तरीका है। शर्ट पर एक गांठ बाधें। बस हो गया आपका लुक पूरा। इस बात का ध्यान रखें कि अगर एक गांठ खुल जाती है तो कम से कम दो नॉट बांधें। आप फ्रेंड के साथ डे आउट के दौरान इस तरह से शर्ट वियर कर सकती हैं। शर्ट के साथ जींस के अलावा स्कर्ट भी अच्छी लगती है। फुटवियर में बूट्स पहनें। वन साइड बैग और इयररिंग्स से अपने लुक को कंप्लीट करें। (ओवरसाइज्ड टी शर्ट के लिए हैक्स)

इसे भी पढ़ें:लूज कपड़ो को दें इन टिप्स से नया लुक

इन बातों का रखें ध्यान

  • शर्ट के साथ सही जींस या पैंट चुनना जरूरी है। आपको पता होना चाहिए कि किस तरह की जींस के साथ कैसी शर्ट अच्छी लगेगी।
  • अपने वॉर्डरोब में व्हाइट कलर की एक शर्ट जरूर रखें।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP