herzindagi
hacks for loose top

लूज टॉप में स्टाइलिश दिखने के लिए ये फैशन हैक्स आएंगे आपके काम

लूज टॉप को फेंकने के बजाय आप कुछ आसान हैक्स की मदद से इसे स्टाइल कर सकती हैं। फैशन से जुड़े हैक्स जानने के लिए यह आर्टिकल पढ़ें। 
Editorial
Updated:- 2022-12-22, 14:31 IST

क्या आपके वॉर्डरोब में भी एक ऐसा सेक्शन है जिसमें केवल लूज कपड़े रखे हुए हैं? शायद आपने वेट लूज किया है या फिर टॉप काफी पुराना हो गया है? ऐसे में आप जब भी अलमारी खोलती हैं तो सबसे पहले यही कपड़े गिर जाते हैं? जिन्हें देख आपको बेहद बुरा लगता है और मम्मी से ताने भी सुनने को मिलते हैं। अब आप इन टॉप को बेकार समझकर फेंकने की सोच रही हैं तो जरा रूकिए। आप ऐसा न करें क्योंकि बाद में आपको पछतावा हो सकता है।

फैशन हमेशा बदलता रहता है और रीपीट होता है। आजकल ओवरसाइज्ड टॉप और पैंट ट्रेंड का हिस्सा है। अगर आप अपने ढीले टॉप को दोबारा से पहनने की सोच रही हैं तो आपको कुछ फैशन हैक्स पता होने चाहिए। आज हम आपको कुछ तरीके बताएंगे जिन्हें फॉलो कर आप लूज टॉप में भी डीवा दिख सकती हैं। क्या आप जानना चाहती हैं ढीले कपड़ों को पहनने का तरीका? तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें।

बेल्ट लगाएं

how to use belt on loose topक्या आपका टॉप लूज हो गया है? अब आप इसे अपने वॉर्डरोब के किसी एक कोने में रखने की सोच रही हैं? नहीं आपको ऐसा नहीं करना है। ढीले टॉप को भी आप बेहद क्लासिक तरीके से पहन सकती हैं। आपके वॉर्डरोब में बेल्ट तो जरूर होगी? बेल्ट की एक ऐसी चीज है जो केवल लूज पैंट के लिए नहीं बल्कि कई कामों में भी इस्तेमाल की जा सकती है। कुछ हो न हो बेल्ट में ब्लैक और ब्राउन कलर आसानी से मिल जाता है।

आजकल बेल्ट के भी नए-नए डिजाइन और कलर मिलने लगे हैं। बस टॉप पर बेल्ट लगा लें। इसके बाद देखें आपका लुक कितना अच्छा लगता है। इस बात का ध्यान रखें कि अगर आपका टॉप बिल्कुल सिंपल है तो आपको चौड़े पट्टी वाली बेल्ट चाहिए होगी।

बैंगल और रबर का करें इस्तेमाल

लूज टॉप को स्टाइलिश लुक देने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए आपको केवल बैंगल और रबर चाहिए होगा। अब आप सोच रही होंगी भला इससे टॉप स्टाइलिश कैसे दिखेगा?

यह विडियो भी देखें

ढीले टॉप को डिजाइनर लुक देने के लिए आपको टॉप के अंदर की तरफ बैंगल रखना है और इसे रबर से बांध लें। आप अपने टॉप के लेंथ के हिसाब से जितने मर्जी चाहें बैंगल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके अलावा अपनी पसंद का पैर्टन बना सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:जींस हो गई है लूज तो ये हैक्स आएंगे आपके काम


टक करें

how to tuck loose topकिसी भी ढीले कपड़े को पहनने का सबसे सही तरीका है टक करना, लेकिन टक करना इतना आसान नहीं होता है। अगर आप चाहती हैं कि टॉप का लुक खराब न हो और यह लूज भी न दिखे तो मिलिट्री टक आजमाएं।

इसके लिए आपको टॉप के साइड सीम को फोर फिंग और थंब के बीच रखना होगा। अब फ्रंट सीम को पीछे की तरफ मोड़ लें और प्लीट्स बनाएं। अब इसे पैंट के अंदर टक कर लें। लीजिए हो गई आपकी मिलट्री टकिंग। (लूज आउटफिट्स के लिए टिप्स)

इसे भी पढ़ें:Fashion Hacks: बिना टेलर के अपनी टाइट ड्रेस को ऐसे करें ढीला

नॉट लगाएं

hacks for loose outfitsओवरसाइज्ड आउटफिट्स पर नॉट लगाने का फैशन एकदम लेटेस्ट है। कूल लुक के लिए आप अपनी ढीली टॉप पर नॉट लगा सकती हैं। इसके लिए आपको टॉप के निचले हिस्से को घुमाकर गांठ बांधनी है। क्रॉप टॉप में नॉट सबसे ज्यादा अच्छी लगती है।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।